-->

Dec 7, 2018

UP 19000 Home Guard Recruitment 2019 Notification, Online Form, Exam Date

UP 19000 Home Guard Recruitment 

दोस्तों, यदि आप होम गार्ड विभाग में नौकरी प्राप्त करने हेतु परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो आपके लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि होमगार्ड विभाग में शीघ्र ही 19000 पदों के लिए भर्तियां की जाएँगी | यह जानकारी डीजी होमगार्ड जी एल मीणा ने होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड मुख्यालय में दी है | इससे सम्बंधित अधिक जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से दे रहे है |


Read: क्या आप पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं

महत्वपूर्ण जानकारी
विभाग का नाम  उत्तर प्रदेश होम रक्षा विभाग उत्तर प्रदेश होम गार्ड विभाग
रिक्तियों की कुल संख्या 19 हजार पद
पोस्ट का नाम  होम गार्ड
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ देखे

Read: UP Police Constable Negative Marking Scheme

होमगार्ड पदों पर नियुक्तियां
होमगार्ड विभाग में शीघ्र ही बड़ी संख्या अर्थात 19000 पदों के लिए नियुक्तियां की जाएँगी | डीजी होमगार्ड जी एल मीणा के अनुसार, होमगार्ड के लगभग 19000 पद रिक्त हैं, आने वाले लोकसभा चुनावों व अन्य संस्थानों में होमगार्डों की मांग को देखते हुए रिक्त 19000 पद शीघ्र भरे जाएंगे । इसके लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा । पहली बार कुंभ में 10000 होमगार्ड को सुरक्षा व ट्रैफिक ड्यूटी के लिए तैनात किया जाएगा । ट्रैफिक व सुरक्षा के अतिरिक्त चुनाव ड्यूटी में होमगार्डों की मांग काफी बढ़ी है ।

Read: UP Police Recruitment - 49568 Male/Female


Read: UP Police Fireman 2065 Bharti Form Online

Read: UP Police Jail Warder Recruitment Apply 3740 post

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
होम गार्ड अथवा गृह रक्षक के लिए अभ्यर्थी को 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है

आयु सीमा (Age)
पुरुष अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
होम गार्ड भर्ती चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थी को लिखित और शारीरिक परीक्षण उत्तीर्ण करना होता है, जो राज्य पुलिस के द्वारा आयोजित किया जाता है, दोनों चरणों में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तत्पश्चात चयनित अभ्यर्थी को ट्रेंनिंग के लिए भेजा जाता है ।

Read: Current Affairs की तैयारी कैसे करे !

वेतन (Salary)
इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों  को वेतनमान 5200 रुपये  से 20200 रुपये तक प्राप्त होगा ।

ऑनलाइन आवेदन
  • आवेदन करनें के लिए सबसे पहले विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये
  • उचित तब पर क्लिक करे
  • आवेदन फार्म में सभी विवरण अंकित करे
  • भविष्य में उपयोग हेतु फार्म का एक प्रिंट सुरक्षित रख ले

Read: सरकारी नौकरी हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे   

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्स, आर्टिकल, प्रतियोगिता दर्पण मैगजीन, सामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |


Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

Read: Samanya Gyan Darpan 2018 - Month Wise (मासिक पत्रिका)

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box