-->

Jan 19, 2016

बैंक से कैसे Education लोन - जानिये ये बाते



बैंक से कैसे Education लोन - जानिये ये बाते
आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए हमको काफी पैसे व्यय करने पड़ते है, इस खर्च को सभी अभिभावक पूर्ण करनें में समर्थ नहीं होते है, इसलिए सरकार बैंकों के माध्यम से छात्रों को एजुकेशन लोन उपलब्ध करवाती है, जिससे उनकी आगे की शिक्षा पूरी हो सके, यदि आप भी धन की कमी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे है, तो एजुकेशन लोन का लाभ प्राप्त कर सकते है, इस पेज पर एजुकेशन लोन प्राप्त करने के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है |


क्या है एजुकेशन लोन
सरकार द्वारा छात्रों को बैंक के माध्यम से उनकी शिक्षा के लिए जो धन राशि ऋण रूप में प्रदान की जाती है, उसे एजुकेशन लोन अर्थात शिक्षा ऋण कहा जाता है, यह सीमित अवधि के लिए प्रदान किया जाता है |

एजुकेशन लोन प्राप्त करने की योग्यता
भारत या विदेश में पोस्ट ग्रेजुएशन या फिर कोई प्रोफेशनल कोर्स करने के लिए एजुकेशन लोन प्रदान किया जाता है | एजुकेशन लोन के लिए आपके पास कॉलेज या इंस्टिट्यूट के द्वारा प्रदान किया गया एडमिशन लेटर होना अनिवार्य है, इसके साथ ही, आपके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड इत्यादि होना अनिवार्य है, तभी आप एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

जरूरी डाक्यूमेंट्स
1.एज प्रूफ |

2.पासपोर्ट साइज फोटो |

3.मार्कशीट |

4.बैंक पासबुक |

5.ID प्रूफ |

6.एड्रेस प्रूफ |

7.कोर्स डिटेल्स |

8.अभिभावक और विद्यार्थी का पैन कार्ड और आधार कार्ड |

9.अभिभावक की इनकम का प्रूफ |


प्रक्रिया
1. एडमिशन लेटर लेकर बैंक के पास जाना |

2.बैंक से एजुकेशन लोन का आवेदन पत्र प्राप्त करना |

3.बैंक के सभी शर्तों और निर्देशों को भली-भांति समझना |

4.बैंक द्वारा निर्धारित किये गए ब्याज के बारे में पुनः जानकारी बैंक अधिकारी से प्राप्त करना |

5.एजुकेशन लोन लेने हेतु निर्धारित किये गए सभी डॉक्यूमेंट को सबमिट करना |

6.बैंक आपके सभी डॉक्यूमेंट की जाँच करेगी और स्कूल के खाते में आपकी फीस को जमा कर देगी |

महत्वपूर्ण जानकारी
एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए आपको जिस कॉलेज या इंस्टिट्यूट में प्रवेश प्राप्त करना चाहते है, वहां से एडमिशन लेटर की एक प्रति लेकर बैंक में जाना होगा,  बैंक द्वारा उस पत्र को वेरिफाई किया जायेगा, उसके पश्चात आपको एक एजुकेशन लोन का फॉर्म प्रदान करेगा, उस फॉर्म में सभी प्रकार की टर्म कंडीशन दी हुई रहती है, जिसको भली-भांति आपको पढ़ना चाहिए, यदि कुछ आपके समझ में न आये तो आप बैंक अधिकारी की सहायता प्राप्त कर सकते है, यदि उसके द्वारा उत्तर से आप संतुष्ट नहीं है, तो आप शाखा प्रबंधक से मिल सकते है, और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है |

बैंक सदैव आपको लोन की पूरी धनराशि आवंटित नहीं करती है, छात्र को 20 प्रतिशत धनराशि अपने पास से सम्मिलित करनी होती है |
छात्र को कोर्स करने की अवधि में लोन नहीं चुकाना होता है, कोर्स समाप्त होने के बाद बैंक आपको नौकरी प्राप्त करने के लिए 6 से 12 महीने का समय प्रदान करता है, यदि इस अवधि में आपके द्वारा लोन नहीं चुकाया गया तो, आपको निर्धारित किश्त के रूप में धनराशि बैंक में जमा करना होगा |


ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बातें
बैंक से ऋण प्राप्त करनें से पूर्व ध्यान देनें वाली महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार है-

ब्याज का प्रतिशत
एजुकेशन लोन लेने से पूर्व आप उस पर लगने वाले ब्याज की जानकारी सही से प्राप्त कर ले, क्योंकि कभी-कभी कुछ नियम या शर्तें बहुत छोटे फॉन्ट में लिखी हुई होती है, जिसकी जानकारी हमें बाद में होती है, इसलिए सभी नियम और शर्तों की जानकारी होनी आवश्यक है |

धन वापस करने की अवधि
धन को वापस करने की अवधि क्या होगी, इसकी जानकारी सही से होनी आवश्यक है, जिससे बाद में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े |

प्रोसिसिंग फीस की जानकारी
लोन लेते समय बैंक प्रोसिसिंग फीस के रूप में बैंक आपसे कुछ राशि को प्राप्त करती है, जिसकी जानकारी आप पहले ही कर ले, यदि आप उससे सहमत हो तभी आप आगे की प्रक्रिया में भाग ले अन्यथा न ले |

गारंटर की आवश्यकता
सामन्यतः एजुकेशन लोन में 4 लाख की धन राशि के लिए किसी भी प्रकार के गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है, इससे अधिक की राशि प्राप्त करने के लिए गारंटर की आवश्यकता होती है |

यहाँ पर हमनें एजुकेशन के लिए लोन के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते हैहम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल sarkarinaukricareer.in के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |






Advertisement


5 comments:

  1. Hi,
    Mai pahle saal 1.5 lakh
    2nd year 1.5
    3rd year 1.5
    4th year 1.5 lakh loan lene par hame kitna kaise simple interest and total kitna jama karna hoga please help me

    ReplyDelete
    Replies
    1. iske liye aaapko bank main baat karni hogi..kyuki har bank ka intrest rate alag alag hota hai..

      Delete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. Mera beta ko Hotel Managment Chandigarh University se karna hai Addmision letter fee structure hai OBC condidate with 57.6% Intermediate sare dacuments hai ITR 3yrs Form's 16 sab hai per bank kahta hai ghar mortgage karna padega loan 4 lac hi chahiye pl.batayen mai kya karu.

    ReplyDelete

If you have any query, Write in Comment Box