-->

Dec 26, 2018

ऐसे करे SSC CGL परीक्षा के लिए तैयारी

SSC CGL परीक्षा के लिए तैयारी

यदि आप सरकारी सेवा में जाने के इच्छुक है, तो एसएससी के माध्यम से जा सकते है, एसएससी दो स्तर पर परीक्षा का आयोजन करती है, प्रथम इंटरमीडियट स्तर पर और द्वितीय स्नातक स्तर पर, जो परीक्षा स्नातक स्तर पर आयोजित की जाती है, उसे सीजीएल (CGL) के नाम से जाना जाता है, स्नातक स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा का स्तर इंटरमीडियट लेवल पर आयोजित होने वाली परीक्षा से उच्च रहता है | SSC CGL परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत आप एक अधिकारी के रूप में चयनित किये जायेंगे | अगर आप इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है, तो इस पेज पर SSC CGL परीक्षा की तैयारी के विषय में विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है |

Read: रीजनिंग के सवाल जल्दी कैसे हल करे



क्या है SSC CGL परीक्षा ?
कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों /विभागों /संस्थाओं में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर नियुक्ति के सयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) का आयोजन कराती है | इस परीक्षा के माध्यम से आप ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर चयनित हो सकते है |


परीक्षा पैटर्न
यह परीक्षा तीन चरणों में संपन्न की जाती है |
  • टियर 1 (प्रारंभिक परीक्षा) (Pre Exam)
  • टियर 2 (मुख्य परीक्षा) (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

Read: SSC CHSL 2019 Notification DEO LDC Online Registration Announced

SSC CGL का पाठ्यक्रम (Syllabus)
विषय पाठ्यक्रम
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड संख्या प्रणाली,एलसीएम और एचसीएफ,प्रतिशत,साझेदारी,लाभ हानि,साधारण ब्याज,चक्रवृद्धि ब्याज,अनुपात और अनुपात,पाइप और सिस्टर्न,गति, समय और काम,समय और काम,औसत,नाव और स्ट्रीम,मिश्रण और आरोप,उम्र की समस्या,कोण,त्रिकोणमिति,ज्यामिति,क्षेत्रमिति,ऊँचाई और दूरी,बहुभुज,बीजगणित,आंकड़ा निर्वचन,बार आरेख और पाई चार्ट
अंग्रेजी खाली जगह भरें, एक शब्द प्रतिस्थापन, गलती, पहचानना, मुहावरे और वाक्यांश, कथन, पैरा जंबल्स,वर्तनी त्रुटियां,विलोम/पर्यायवाची, क्लोज टेस्ट
रीजनिंग पेपर कटिंग और फोल्डिंग ,एंबेडेड आंकड़े ,गिनती के आंकड़े ,पैटर्न पूर्णता ,चित्रा गठन और विश्लेषण ,शृंखला ,घन और पासा ,पानी की छवि ,दर्पण छवि ,गुम नंबर ,मैट्रिक्स ,तार्किक वेन आरेख ,दूरी दिशा परीक्षण ,वर्णमाला परीक्षण ,समानता ,अंकगणित तर्क ,खून का रिश्ता ,वर्गीकरण ,डिकोडिंग कोडिंग
जनरल अवेयरनेस विज्ञान प्रौद्योगिकी ,भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान ,जीवविज्ञान ,अंतरिक्ष ,कंप्यूटर ,जीके (सामान्य ज्ञान) ,कला और संस्कृति ,पुस्तक और लेखक ,खेल ,कई तरह का ,महत्वपूर्ण तिथियाँ ,सम्मान और पुरस्कार ,इतिहास (भारत और विश्व) ,भारतीय राजव्यवस्था और संविधान ,भूगोल (भौतिक, भारत, विश्व) ,अर्थव्यवस्था और वित्त ,करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)



टियर 1 परीक्षा पैटर्न  
विषय प्रश्न समय
सामान्य बुद्धि और तर्क 25 60 मिनट
(सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित VH और उम्मीदवारों के लिए : 80 मिनट)
सामान्य जागरूकता 25
मात्रात्मक रूझान 25
अंग्रेजी भाषा 25
संपूर्ण 100


टियर 2 परीक्षा पैटर्न 
विषय प्रश्न अंक समय
पेपर I - मात्रात्मक योग्यता
(सभी पोस्ट के लिए)
100 200 2 घंटे (सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित VH और उम्मीदवारों के लिए  2 घंटे 40 मिनट)
पेपर II - अंग्रेजी भाषा
(सभी पोस्ट के लिए)
200 200 2 घंटे (सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित VH और उम्मीदवारों के लिए  2 घंटे 40 मिनट)
पेपर III - सांख्यिकी
(सांख्यिकीय अन्वेषक Gr-II और कंपाइलर POSTS के लिए केवल)
100 200 2 घंटे (सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित VH और उम्मीदवारों के लिए  2 घंटे 40 मिनट)
पेपर IV - सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र)
(असिस्ट ऑडिट ऑफिसर राजपत्रित
समूह के लिए "बी" केवल पोस्ट)
100 200 2 घंटे (सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित VH और उम्मीदवारों के लिए  2 घंटे 40 मिनट)

Read: IAS Success Stories in Hindi, कैसे बन सकते है आप भी IAS

टियर 3 परीक्षा पैटर्न 
विषय अंक समय
अंग्रेजी / हिंदी में वर्णनात्मक पेपर
(निबंध, प्रेसीस, पत्र, आवेदन आदि का लेखन)
100 60 मिनट
(
सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित VH और उम्मीदवारों के लिए : 80 मिनट)

टियर 4 परीक्षा पैटर्न 

SSC टियर IV समय अवधि पाठ्यक्रम
कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा
( केवल सीएसएस और विदेश मंत्रालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद के लिए )
45 मिनटों वर्ड / एक्सेल / Po


SSC CGL परीक्षा के लिए तैयारी
  • यदि आप SSC CGL परीक्षा को उत्तीर्ण करना चाहते है, तो आप परीक्षा के प्रत्येक सेक्शन के लिए समय निर्धारित कर ले | आपकी सहायता के लिए यहाँ पर अनुमानित समय के विषय में बताया जा रहा है, जैसे जनरल नॉलेज के सेक्शन को हल करने के लिए 15 मिनट, अंग्रेजी के सेक्शन के लिए 20 मिनट, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए 8-20 मिनट और रिजनिंग को हल करने के लिए 35 मिनट का समय लेना पर्याप्त होगा |
  • सबसे पहले आपको उस सेक्शन को हल करना चाहिए जो आपके लिए सबसे मजबूत विषय हो | प्रश्नों का उत्तर देते समय आपको तुक्के का प्रयोग बिलकुल नहीं करना चाहिए अन्यथा माइनस मार्किंग के कारण आपके सही प्रश्नों के अंकों से कटौती की जाएगी |
  • आप जितना अधिक से अधिक प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट, ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से अभ्यास करेंगे आपमें आत्मविश्वास बढ़ता जायेगा |
  • गणित के प्रश्नों को हल करने में टिक्र्स, शॉर्ट कट, मैमोरी मैथड इत्यादि विधि का प्रयोग करना चाहिए |
  • इस परीक्षा में रेसियों, आयत, औसत, प्रोफिट-लॉस, एलजेबरा और टिग्नोमेंट्री से सम्बंधित सवालों को पूछा जाता है, इसलिए आपको इसके बेसिक बिलकुल क्लियर होने चाहिए, तभी आप सवालों को तेजी के साथ हल कर सकते है |
  • इस परीक्षा में पूछे जाने वाले टॉपिक्स को आपको नोट्स के रूप में बनाने चाहिए जिससे आप पूरे सिलेबस को एक नजर में रिवाइज कर सकते हैं, इससे आपके समय की अधिक बचत होती है |



ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |





Advertisement


17 comments:

  1. Me bhadir viklang Hun me SSC KY kar Sakti Hun mere education bA hai

    ReplyDelete
  2. Sir kya ssc cgl ke jariye ips, Income tex officer & cbi ban sakte hai?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir aap group b & group c ke liye hi apply kar sakte hai..............

      Ex. Income Tex officer only

      Delete
  3. Sir mene B. Com kiya hai main kr sakta hu tyari kab se start karu or kese karu?

    ReplyDelete
  4. Sir aapp kabhi bhi preparation start kar sakte hai..............
    Kisi bhi near institute se SSC ki preparation kar sakte hai

    ReplyDelete
  5. Ssc ki taiyari kaise karu bataiye sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. aap sabse pahle basic ncert ki books study kare 6th to 10th , then current affairs ke liye hamare current faairs wale page se daily currents affairs dekhe yaha par CURRENT AFFAIRS 2017 usko note kare..es trah aap suruwaat kare..

      Delete
  6. ssc cgl ki taiyari ke liye kis tarah ka mahaul ho kis tarah ke log hone chahiye, kis tarah ka group study karna chahiye.etc plz tell us.

    ReplyDelete
    Replies
    1. aap apne group main wahi logo ko samilkare jo dedicated ho exam preparation ke liye..

      Delete
  7. sir mera b.SC. me 46% h kya m cgl ki taiyari kr skta hu

    ReplyDelete
  8. Sie English ki tyari kaise kare

    ReplyDelete
    Replies
    1. iske bare main hum aapke liye ek complete article lekar jald aayenge.

      Delete

If you have any query, Write in Comment Box