-->

Jan 20, 2016

Counselling के लिए जरुरी Documents - जानिये


Counselling के लिए जरुरी Documents - जानिये

दोस्तों , किसी भी भर्ती हेतु हमारे सामने counselling की समस्या सामने आ जाती है इस समस्या का समाधान करने के लिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से काउंसलिंग की प्रक्रिया बताएंगे जिसके द्वारा आपको काउन्सलिंग करने में सहायता प्राप्त होगी | जिसके द्वारा आप आसानी से काउन्सलिंग करा पाएंगे |


Read Also: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे - जानिये Tips & Triks

Read Also: Current Affairs 2016 - Read in Hindi Download (करंट अफेयर्स)




काउन्सलिंग है क्या-
यह एक प्रकार की डाक्यूमेंट्स verification की प्रक्रिया है इस प्रक्रिया के द्वारा संस्था आवश्यक डाक्यूमेंट्स  मांगता है जो इस प्रक्रिया के माध्यम से उनकी सत्यता के बारें में पता चलता है | यह प्रक्रिया काफी बड़ी और महत्वपूर्ण होती है | इस प्रक्रिया में मेरिट लिस्ट या और भी काफी चीजे सम्मिलित होती है | काउंसलिंग प्रक्रिया में मुख्य रूप से मेरिट और डाक्यूमेंट्स के verification हेतु यह प्रक्रिया रखी जाती है |

काउन्सलिंग के प्रकार-

काउन्सलिंग मुख्यतः दो प्रकार के होते है -

ऑनलाइन काउन्सलिंग -
इसके अंतर्गत ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा verification किये जाते इसमें सभी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन ही स्कैन के द्वारा होते है इसके लिए कुछ नियम होते है जिसके अंतर्गत यह प्रक्रिया होती है | इसमें मेरिट के आधार पर काउन्सलिंग  होती है | इस प्रक्रिया में जिस नौकरी हेतु verification करना होता है , उसके द्वारा दिए गए पोर्टल के माध्यम से होता है | पोर्टल के लिए हमे एक user आई. डी मिलती है जिसे पोर्टल में लोगिन करके आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगाकर काउंसलिंग की प्रक्रिया की जाती है |

ऑनलाइन प्रक्रिया हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स-

Scan Registration form

Scan High School mark-sheet and certificate

Scan Inter mark-sheet and certificate

Scan Graduation mark-sheet and certificate or provisional certificate

Scan Id proof

Scan Caste certificate

scan Domicile certificate

scan photo of you

scan signature

ये सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन के माध्यम से लगाये जाते है |


ऑनलाइन करने के नियम-

REGISTRATION 

DOCUMENT VERIFICATION

LOGIN FOR CHOICE FILLING       

LOGIN FOR RE CHOICE FILLING 

COMMON MERIT LIST

PRINT ALLOTMENT LETTER      
    
REPORTING AT INSTITUTION

साधारण काउंसलिंग-

कुछ सरकारी संस्थाएं साधारण काउंसलिंग करवाती है | इसमें सभी प्रक्रियाएं संस्था में  या फिर मुख्य बोर्ड में  आयोजित की जाती है | इसके लिए नियम कुछ इस प्रकार से है -

Registration form

Challan form

Submission form and Correction form (If required)

High School mark-sheet and certificate

Inter mark-sheet and certificate

Graduation mark-sheet and certificate or provisional certificate 

Id proof आवेदन के  समय जो लगाया गया हो |

Caste certificate

Domicile certificate

6 photos of you

2 set photocopies of all documents

Affidavit form .

साधारण काउंसलिंग कराते समय उपरोक्त दिए हुए डाक्यूमेंट्स  की आवश्यकता होती है |


दोस्तों इस अब हमें विश्वाश है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अवश्य ही सहायता प्राप्त होगी | इस जाकारी के माध्यम से आप आसानी से काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है | 

यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्न को पूछ सकते हैं, आपके सवालों, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा | यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूले |



Advertisement


3 comments:

  1. Counselling me bad kya krna hoga sir saf saf bataiye na sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. you will get receipt from counselling centre printed college code and choice lock, submit it to college to get the admission.

      Delete
    2. Sir kya college se dusre college me transfer ho sakta hai

      Delete

If you have any query, Write in Comment Box