-->

Feb 2, 2018

Daily Current Affairs - 2 February 2018 (Hindi)


2 February Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.'करंज' एक स्वदेशी पनडुब्बी है, जो 'मेक इन इंडिया' के तहत तैयार की गई है। कंरज पनडुब्बी 67.5 मीटर लंबी, 12.3 मीटर ऊंची, 1565 टन वजनी है। 'करंज' टॉरपीडो और एंटी शिप मिसाइलों से हमले भी कर सकती है। इसे फ्रांस की तकनीक पर तैयार किया गया है। फ्रांस की डीसीएनएस में इसे बनाने में सहयोग दिया ।

2.भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) और रीवा अल्ट्रा मैगा सोलर लिमिटेड (आरयूएमएसएल) ने मध्य प्रदेश में दो बड़े सौर पार्कों के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए ।

3.केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित लातूर में रेल कोच फैक्ट्री लगाने का फैसला किया है। मराठवाड़ा, जिस क्षेत्र में लातूर स्थित है, महाराष्ट्र के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में से एक है ।

4.एक राज्य से दूसरे राज्य में दस किलोमीटर से ज्यादा दूरी और 50 हजार रुपये से ज्यादा मूल्य के माल की ढुलाई पर 01 फरवरी 2018 से नेशनल ई-वे बिल का अनुपालन प्रभावी हुआ ।

5.राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने 31 जनवरी 2018 को पंजाब सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को मालवा क्षेत्र में कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग के कारण उत्पन्न हो रही गंभीर बीमारियों की खबरों का संज्ञान न लेने के कारण नोटिस जारी किया ।

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).स्कॉर्पीन क्लास पनडुब्बी 'करंज' का निर्माण करने में किस देश ने सहयोग प्रदान किया ?
उत्तर- फ़्रांस |

ii).आईआरईडीए और रीवा अल्ट्रा मैगा सोलर लिमिटेड ने किस राज्य में दो बड़े सौर पार्कों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु  एक समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- मध्य प्रदेश |

iii).केंद्र सरकार ने किस राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित लातूर में रेल कोच फैक्ट्री लगाने का निर्णय लिया ?
उत्तर- महाराष्ट्र |

iv).एक राज्य से दूसरे राज्य में दस किलोमीटर से ज्यादा दूरी और कितने हजार रुपये से ज्यादा मूल्य के माल की ढुलाई पर 01 फरवरी 2018 से नेशनल ई-वे बिल का अनुपालन प्रभावी हो गया है?
उत्तर- 50 हजार रुपये |

v).एनएचआरसी ने कीटनाशकों से होने वाले स्वास्थ्य खतरों के मुद्दे पर केंद्र एवं किस राज्य की सरकार को नोटिस जारी हुआ ?
उत्तर- पंजाब |
 Read: IAS Preparation Tips For Beginners
 Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

बैंकिंग एवं वित्त

1.सरकार ने किसी भी इकाई द्वारा 2.5 लाख रुपये से अधिक का लेनदेन करने पर स्थायी खाता संख्या का उल्लेख अनिवार्य बनाया |

2.वित्त वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के लिए 5750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया |

3.वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में सभी 11,000 ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए 3,000 करोड़ रुपये खर्चे का अनुमान है|

4.यात्रियों की सुरक्षा के लिए अगले 5 साल में 1 लाख करोड़ रुपये की राशि के लिए एक राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष बनाया जाएगा |

5.प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के तहत तीन साल में आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी और आईआईआईटी के कुल 3000 छात्रों को फेलोशिप दी जाएगी |

6.मछली पालन और पशुपालन व्यवसाय में 10000 करोड़ रुपये देकर ग्रामीण क्षेत्रो में जनता की आय बढ़ाने की कोशिश की जाएगी |

7.वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना आरंभ की जाएगी |

8.केन्द्रीय वित्त मंत्री ने घोषणा की कि टीबी निवारण लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए जायेंगे |

9.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2018-19 के भाषण में देश में कहा कि देश में 24 मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे. इससे प्रत्येक राज्य में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज हो जायेगा |

10.बजट की घोषणाओं के अनुसार खेती से जुड़ी कम्पनियों को ग्रीन्स मिशन के तहत 100% टैक्स से छूट दी गयी |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).केंद्र सरकार ने किसी भी इकाई द्वारा कितने लाख रुपये से अधिक का लेनदेन करने पर स्थायी खाता संख्या का उल्लेख करना अनिवार्य बनाया?
उत्तर- 2.5 लाख |

ii). वित्त वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के लिए कितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया ?
उत्तर- 5750 करोड़ |

iii).वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में सभी 11,000 ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कितने करोड़ रुपये खर्चे का अनुमान है ?
उत्तर- 3,000 करोड़ |

iv). वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में यात्रियों की सुरक्षा के लिए अगले 5 साल में कितने लाख करोड़ रुपये की राशि के लिए एक राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष बनाया जाएगा ?
उत्तर- 1 लाख करोड़  |

v). प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के तहत कितने साल में आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी और आईआईआईटी के कुल 3000 छात्रों को फेलोशिप प्रदान करनें की घोषणा की ?
उत्तर- तीन वर्षो में |

vi).वित्त वर्ष 2018-19 के बजट के अनुसार मछली पालन और पशुपालन व्यवसाय में कितनी राशी प्रदान करके ग्रामीण क्षेत्रो में जनता की आय बढ़ाने का प्रयत्न किया जायेगा ?
उत्तर- 10000 करोड़ |

vii).वित्त मंत्री द्वारा 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए किस राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना की घोषणा की गई ?
उत्तर- राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना |

viii).बजट 2018 के अनुसार देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए कितनी धनराशि का आवंटन किया जायेगा ?
उत्तर- 600 करोड़ |

ix).वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2018-19 के भाषण में देश में कितने मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की ?
उत्तर- 24 |

x). बजट की घोषणाओं के अनुसार किस प्रकार की कम्पनियों को ग्रीन्स मिशन के तहत 100% टैक्स से छूट दी गयी ?
उत्तर- खेती से जुड़ी |

खेल
1.खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के एथलेटिक कार्यक्रम के पहले दिन उत्तराखंड के अनु कुमार ने पहला स्वर्ण पदक जीत लिया, जबकि 6 स्वर्ण पदकों में से 2 तमिलनाडु ने जीते। जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित दौड़ में तमिलनाडु के एथलीटों ने 2 स्वर्ण पदक जीते, शेष उत्तराखंड, केरल, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की झोली में गए।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के एथलेटिक कार्यक्रम में किन्होंने पहला स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर- अनु कुमार |
 Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी

नियुक्ति
1.भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के 1 9 82 बैच अधिकारी नीलम कपूर को भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया , वर्तमान में वह क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के महानिदेशक हैं ।

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i). भारतीय खेल प्राधिकरण के नये महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- नीलम कपूर |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box