-->

Feb 15, 2018

Daily Current Affairs - 15 February 2018 (Hindi)


15  February Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय

1.केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने मोतिहारी में पूर्वी चंपारण जिले के प्रथम डेयरी संयंत्र की आधारशिला रखी। सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है कि वह अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उद्यमियों को बड़ी संख्या में अवसर प्रदान करने लगा है ।

2.17 फरवरी से आठवें थियेटर ओलंपिक की शुरुआत होने जा रही है। भारत में पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है । 17 फरवरी से 8 अप्रैल तक लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले नाटकों के इस महाकुंभ में दुनियाभर के 30 देश भाग ले रहे हैं ।

3.केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घोषणा की कि सरकार देश के सभी ब्लॉक में कॉमन सर्विस सेण्टर (सीएससी) ई-शासन सेवाओं के जरिए सैनेटरी पैड बनाने की इकाइयों की स्थापना करेगी ।

4.कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर -2018) पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का 12 वां संस्करण 9 फरवरी, 2018 को बेंगलुरु में आयोजित किया गया। 2018 का विषय "जिम्मेदार सीएसआर: एक नया एजेंडा परे शासन" था ।

5.संचालन और रखरखाव "भारतीय पावर स्टेशन 2018" पर 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उदघाटन  नई दिल्ली में ऊर्जा और नई और नवीकरणीय ऊर्जा के लिए केन्द्रीय मंत्री (आरसी सिंह) ने 13 फरवरी को किया ।

6.रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने सात लाख हमलावर राइफल्स और 5,700 स्नाइपर राइफल्स खरीदने के लिए 16,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी |


राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज

i). केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने किस स्थान पर पूर्वी चंपारण जिले के प्रथम डेयरी संयंत्र की आधारशिला रखी ?
उत्तर- मोतिहारी |

ii).हाल ही में आठवें ग्लोबल थियेटर ओलंपिक का आयोजन किस देश में किये जाने की घोषणा हुई ?
उत्तर- भारत |

iii). किस केंद्रीय मंत्री ने देश के सभी ब्लॉक में कॉमन सर्विस सेण्टर ई-शासन सेवाओं के जरिए सैनेटरी पैड बनाने की इकाइयों को स्थापित करने की घोषणा की ?
उत्तर- रविशंकर प्रसाद |

iv).भारतीय राज्य ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पर 12 वीं अंतर्राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस राज्य में किया था ?
उत्तर- कर्णाटक |

v). किस केंद्रीय मंत्री ने "इंडियन पावर स्टेशन 2018" के संचालन और रखरखाव पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उदघाटन किया ?
उत्तर- आर के सिंह |

vi).हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री की अगुवाई में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने सात लाख हमलावर राइफल्स और 5,700 स्नाइपर राइफल्स खरीदने की स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- निर्मला सीतारमण |


अन्तराष्ट्रीय

1.वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट (विश्व सरकार शिखर सम्मेलन) का 6वां संस्करण 11-13 फरवरी 2018 तक संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में मदिनत जुमिराह में आयोजित किया गया था।

2.दक्षिण अफ्रीका ने दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों के जिनमें केपटाउन शहर भी शामिल है, सूखे की चपेट में आने के बाद इसे एक राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है।

3.राज्य द्वारा संचालित NTPC लिमिटेड बिजली की कमी से जूझ रहे बांग्लादेश को 300 मेगावाट (MW) की आपूर्ति करेगा|

4.एक समझौते के अनुसार भारत अब ओमान के दुकम पोर्ट का इस्तेमाल अपनी सैन्य गतिविधियों एवं लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए कर सकेगा

5.अमेरिका ने पाकिस्तान को ग्लोंबल टेररिस्ट फाइनेसिंग वॉच लिस्ट में डालने से जुड़ा एक बिल पेश किया |


अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज

i).हाल ही में  6वीं वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट का आयोजन किस में हुआ ?
उत्तर- दुबई |

ii).किस देश ने हाल ही में सूखे को 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित किया ?
उत्तर- दक्षिण अफ्रीका |

iii).हाल ही में एनटीपीसी लिमिटेड ने किस देश को 300 मेगावाट की आपूर्ति करने की घोषणा की ?
उत्तर- बांग्लादेश |

iv).भारत को ओमान के किस पोर्ट पर सैन्य पहुंच कायम करने के लिए ओमान से स्वीकृति प्राप्त हुई ?
उत्तर- दुकम |

v).किस देश ने पाकिस्तान को आतंकियों का समर्थन करने वाला देश घोषित करने संबंधी एक बिल पेश किया ?
उत्तर- अमेरिका |

बैंकिंग एवं वित्त

1.सिटीबैंक इंडिया ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरैंसीस की खरीद या व्यापार के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

2.रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद ने 15,935 करोड़ के रक्षा सौदों को अपनी मंजूरी प्रदान की है |


बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज

i). हाल ही में किस बैंक ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से  क्रिप्टोकरैंसीस की खरीद या व्यापार के लिए प्रतिबंधित कर दिया ?
उत्तर- सिटीबैंक इंडिया |

ii).केंद्र सरकार ने सेना के लिए हथियारों की खरीद हेतु कितनी राशि की योजना को मंजूरी प्रदान की?
उत्तर- 15,935 करोड़ |

खेल

1.भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम ने एशियाई खेलों की 5x5 बास्केटबॉल टेस्ट स्पर्धा में रजत पदक जीता है। इस्तोरा सनयान हॉल, गेलोरा बंग कर्णो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस मैच में भारतीय टीम को मेजबान इंडोनेशिया ने 68-78 से पराजित किया। 

2.भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी ज़मीन पर इतिहास रचते हुए पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज पर कब्ज़ा किया है |

खेल करंट अफेयर्स क्विज

i).एशियाई खेलों के बास्केटबॉल टेस्ट टूर्नामेंट में भारत ने कौन सा पदक जीता ?
उत्तर- रजत पदक |

ii).भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में किस देश में पहली बार एकदिवसीय श्रृंखला जीती ?
उत्तर- दक्षिण अफ्रीका |


नियुक्ति
1.भारतीय विदेश सेवा (IFS) 1987 बैच के अधिकारी, अशोक दास को ब्राजील में भारत का नया राजदूत घोषित किया गया है|

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज

i).ब्राजील में भारतीय राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- अशोक दास |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box