-->

Feb 24, 2018

Daily Current Affairs - 24 February 2018 (Hindi)


24 February Hindi Current Affairs

राष्ट्रीय

1.इजराइल के सहयोग से पूर्वोत्तर में पहले क्षेत्रीय कृषि केन्द्र का उद्घाटन मिजोरम में 7 मार्च को किया जाएगा |
2.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में 20 उत्कृष्ट संस्थानों के चयन के लिए एक अधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समिति (ईईसी) के गठन की घोषणा की है. पूर्व चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी चार सदस्यीय इस समिति की अध्यक्षता करेंगे |

3.ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के मुताबिक, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया का पासपोर्ट विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है |

4.हिमाचल प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘शक्ति’ मोबाइल एप सेवा शुरू की गई है |

5.केरल के कोच्चि में मुख्यालय वाला निजी क्षेत्र का फेडरल बैंक  मुम्बई में स्थित निवेश बैंक एक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड  में 26% हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है। यह जानकारी 22 फरवरी 2018 को फेडरल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को प्रदान की ।

6.वर्ष 2017 के वार्षिक भ्रष्टाचार सूचकांक  में भारत  को 180 देशों में 81वाँ स्थान दिया गया है। यह सूचकांक दुनिया भर में भ्रष्टाचार पर निगरानी रखने वाली बर्लिन स्थित गैर-सरकारी संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल  ने 22 फरवरी 2018 को जारी की ।

7.गार्टनर द्वारा 22 फरवरी 2018 को जारी वैश्विक स्मार्टफोन बिक्री रिपोर्ट के अनुसार दिसम्बर 2017 में समाप्त हुई तिमाही में दुनिया भर में 40.8 करोड़ स्मार्टफोनों की बिक्री हुई। यह आंकड़ा वर्ष 2016 की इसी तिमाही के मुकाबले 5.6% कम है जब कुल 43.2 करोड़ स्मार्टफोन दुनिया भर में बेचे गए थे ।

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज


i). इजराइल के सहयोग से किस राज्य में पूर्वोत्तर के पहले क्षेत्रीय कृषि केन्द्र का उदघाटन  किया जाएगा?
उत्तर- मिजोरम |

ii). केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में उत्कृष्ट संस्थानों के चयन हेतु निम्न में से किनकी अध्यक्षता में एक अधिकार प्राप्त विशेषज्ञ समिति के गठन की घोषणा की ?
उत्तर- एन गोपालस्वामी |

iii).ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के अनुसार, सिंगापुर और किस देश का पासपोर्ट विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है?
उत्तर- दक्षिण कोरिया |

iv). हाल ही में किस राज्य में महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘शक्ति’ मोबाइल एप सेवा का शुभारम्भ हुआ ?
उत्तर- हिमाचल प्रदेश |

v). 22 फरवरी 2018 को जारी जानकारी के अनुसार निजी क्षेत्र का कौन सा बैंकिंग उपक्रम मुम्बई में स्थित निवेश बैंक एक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड में 26% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की ?
उत्तर- फेडरल बैंक |

vi). ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल  द्वारा 22 फरवरी 2018 को जारी वार्षिक भ्रष्टाचार सूचकांक  में भारत को किस स्थान पर रखा गया ?
उत्तर- 180 देशों में 81वाँ |

vii). वैश्विक रिसर्च फर्म गार्टनर द्वारा 22 फरवरी 2018 को जारी रिपोर्ट में वर्ष 2017 में वैश्विक स्मार्टफोन बिक्री से सम्बन्धित किस  महत्वपूर्ण तथ्य को पेश किया ?
उत्तर- स्मार्टफोन की बिक्री में वर्ष 2004 के बाद पहली बार कमी दर्ज की गई |


Read: IAS Preparation Tips For Beginners

अन्तराष्ट्रीय

1.11 मार्च 2018 भारत को पहले अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रॉन और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस पहले अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे ।

2.भारतीय और इंडोनेशियाई सेनाओं ने 19 फरवरी 2018 को पश्चिमी जावा प्रांत में वार्षिक सैन्य अभ्यास के छठे संस्करण की शुरुआत की। भारतीय और इंडोनेशियाई सेना के विशेष बलों के बीच दो सप्ताह तक चलने वाले 'गरुड़ शक्ति' सैन्य अभ्यास का उद्घाटन समारोह बांडुंग में हुआ।

3.शोधकर्ताओं ने कहा है कि कैंसर का एक सटीक उपचार (प्रिसीजन कैंसर थेरेपी) जो उस दुर्लभ आनुवंशिक उत्परिवर्तनों (म्यूटेशंस) को लक्षित करता है जोकि संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 5,000 लोगों में शरीर में ट्यूमर के स्थान पर मौजूद हैं, ने तीन-चौथाई रोगियों की चिकित्सा करने में मदद की है ।

4.तेलंगाना सरकार ने 21 फरवरी को हैदराबाद में सूचना प्रौद्योगिकी (डब्ल्यूसीआईटी) 2018 में वर्ल्ड कॉंग्रेस ऑन उभरती प्रौद्योगिकियों और उनके कार्यान्वयन में सीखने और ज्ञान को साझा करने के लिए ताइवान के शहर ताओयुआन के साथ एक प्रौद्योगिकी साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ।

5.अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपनी सेवाओं और ऐप के लिए 15 भारतीय भाषाओं में ईमेल एड्रेस को सपोर्ट करना शुरू करेगी |

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज


i).विश्व का पहला अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जाएगा?
उत्तर- भारत |

ii).हाल ही में शुरू हुए भारत-इंडोनेशिया सैन्य अभ्यास को क्या नाम दिया गया ?
उत्तर- गरुड़ शक्ति |

iii).किस देश के अध्ययन में यह पाया गया,  कि प्रिसीजन कैंसर थेरेपी तीन चौथाई रोगियों पर कार्य करती है ?
उत्तर- युनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिक |

iv).तेलंगाना सरकार ने वर्ल्ड टेक्नोलॉजी ऑन वर्ल्ड टेक्नोलॉजी (डब्ल्यूसीआईटी) 2018 में किस देश के साथ एक प्रौद्योगिकी भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- ताइवान |

v).अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपनी सेवाओं और ऐप के लिए कितने भारतीय भाषाओं में ईमेल एड्रेस को सपोर्ट करना शुरू करेगी ?
उत्तर- 15 |


बैंकिंग एवं वित्त

1.राष्ट्रीय गंगा सफाई मिशन की कार्यकारी समिति की नौवीं बैठक में करीब 4,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी |

2.रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद ने 20 फरवरी 2018 को अपनी बैठक में 1850 करोड़ से ज़्यादा के रक्षा सौदों को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज


i).राष्ट्रीय गंगा सफाई मिशन की कार्यकारी समिति की नौवीं बैठक में करीब कितने करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई ?
उत्तर- 4,000 करोड़ |

2).रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद ने 20 फरवरी 2018 को कितने करोड़ से ज़्यादा के रक्षा सौदों को अपनी मंजूरी प्रदान किया ?
उत्तर- 1850 करोड़ |

खेल

1.नॉर्वे की क्रॉस-कंट्री स्कीअर मैरिट बोयरगेन 21 फरवरी 2018 को कांस्य पदक अपने नाम करने के साथ ही शीतकालीन ओलम्पिक में सबसे ज्यादा पदक जितने वाली खिलाड़ी बन गई |

खेल करंट अफेयर्स क्विज


i).हाल ही में किस खिलाडी को शीतकालीन ओलम्पिक में सबसे अधिक पदक जीतने का श्रेय प्राप्त हुआ ?
उत्तर- मैरिट बोयरगेन |


Readकैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये


Advertisement