-->

Mar 14, 2018

Daily Current Affairs - 14 March 2018 (Hindi)

14 March Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय

1.भारत की पहली राष्ट्रीय तटीय पुलिस अकादमी की स्थापना गुजरात के देवभूमि दुक्रका जिले में हुई है, जो भारतीय तट रेखा की सुरक्षा के लिए प्रभावी ढंग से पुलिस बल को प्रशिक्षित करने के लिए स्थापित की गई है।

2.राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने 11 मार्च, 2018 को 33 वें स्थापना दिवस मनाया, नई दिल्ली में महिपालपुर में अपने नए निर्मित परिसर में और "नागरिक सेवा" मोबाइल एप को जारी किया।

3.केंद्रीय कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा ने 8 मार्च को मेट्रो भवन में "इंडियन मेट्रो: सहयोग के लिए उत्कृष्टता" पर सम्मेलन में "सभी भारतीय मेट्रो रेल कंपनियों" के एक सम्मेलन में "आई-मेट्रॉज़" की शुरुआत की है।

4.देश में  से संबंधित विकास संबंधी संवादों पर चर्चा के लिए 17 मार्च, 2018 को जयपुर, राजस्थान में लोकतंत्र का महोत्सव मनाया जाएगा ।

5.महाराष्ट्र सरकार से लिखित आश्वासन मिलने के बाद नासिक से पैदल चलकर मुंबई पहुंचे करीब 35,000 प्रदर्शनकारी किसानों ने आंदोलन वापस लेने की घोषणा की  |

6.विमानन नियामक डीजीसीए ने इंजनों में गड़बड़ी पाए जाने के कारण इंडिगो और गो एयर को 11 ए 320 नियो विमानों की उड़ानों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया |


राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज

i). भारत के पहले राष्ट्रीय तटीय पुलिस अकादमी की स्थापना किस राज्य में हुई ?
उत्तर- गुजरात |

ii). राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो  ने अपने 33 वां स्थापना दिवस को कब मनाया ?
उत्तर-11 मार्च, 2018 |

iii). भारत सरकार  ने अखिल भारतीय मेट्रो रेल कंपनियों के संघ के रूप में किस मंच की शुरुआत की ?
उत्तर-आई मेट्रॉज़ |

iv).हाल ही में 17 मार्च को लोकतंत्र महोत्सव किस शहर में मनाये जाने की घोषणा हुई ?
उत्तर-जयपुर |

v).किस राज्य सरकार से लिखित आश्वासन मिलने के बाद नासिक से पैदल चलकर मुंबई पहुंचे करीब 35,000 प्रदर्शनकारी किसानों ने आंदोलन वापस लेने की घोषणा की ?
उत्तर-महाराष्ट्र |

vi).हाल ही में किस विमान कंपनी के इंजनों में गड़बड़ी पाए जाने के कारण इसके विमानों की उड़ान पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया ?
उत्तर-इंडिगो |



अन्तराष्ट्रीय
1.रूस ने सटीक निशाना साधने वाली किन्ज़ाल हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है जिसकी स्पीड ध्वनि की गति से 10 गुना अधिक है |

2.स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट  की रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व का सबसे बड़ा हथियार और रक्षा उपकरण आयात करने वाला देश है |

3.पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी को ज़हर देने के मामले में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने सांसदों से कहा है कि जिस प्रकार का नर्व एजेंट हमले में इस्तेमाल किया गया था वो सैन्य-ग्रेड का और रूस द्वारा निर्मित था |

4.भारत ने आईटीबी-बर्लिन में इसके अंतिम दिन ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शक पुरस्कार’ जीता है |

5.मॉरीशस के राष्ट्रपति अमीनहां ग़रब-फकीम, दुबई में खरीदारी पर एक दान से पैसा खर्च किए आरोपों के बीच कदम होंगे।


अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज

i).हाल ही में किस देश ने सटीक निशाना साधने वाली किन्ज़ाल हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया ?
उत्तर-रूस |

ii).स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट  द्वारा जारी रिपोर्ट में किस देश को विश्व का सबसे बड़ा हथियार आयातक बताया गया ?
उत्तर-भारत |

iii).हाल ही में किस देश के जासूस की नर्व एजेंट से हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया ?
उत्तर-ब्रिटेन |

iv). हाल ही में किस देश ने आईटीबी - बर्लिन में ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शक पुरस्कार’ जीता ?
उत्तर-भारत |

v). मॉरीशस की किस पहली महिला राष्ट्रपति नें निजी खरीदारी के लिए दान धन का प्रयोग करने के आरोपों के बीच पद से इस्तीफा दे दिया ?
उत्तर-अमीनाह गुरीब- फकीम |


बैंकिंग एवं वित्त
1.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की यात्रा के दौरान, भारत ने अपनी सुरक्षा क्षमता में मदद करने के लिए रक्षा खरीद के लिए मॉरीशस को 100 मिलियन डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) की पेशकश की है।

2.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, SBI ने अपने बचत खातों में औसत न्यूनतम शेष राशि ना बनाए रखने पर लगाए जाने वाले शुल्क में 75 प्रतिशत तक कटौती की है |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज

i).भारत ने रक्षा खरीद के लिए मॉरीशस को कितना मात्रा में ऋण की पेशकश की ?
उत्तर-100 मिलियन डॉलर |

ii).भारतीय स्टेट बैंक ने अपने बचत खातों में औसत न्यूनतम शेष राशि ना बनाए रखने पर लगाए जाने वाले शुल्क में कितने प्रतिशत तक कटौती की घोषण की ?
उत्तर-75 प्रतिशत |


खेल
1.आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल को 2 मैचों के लिए बैन कर दिया है |

2.एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता नवजोत कौर कुश्ती की ताजा विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि भारत के 5 पहलवान अपने-अपने भार वर्गों में शीर्ष 5 में शामिल हैं |

खेल करंट अफेयर्स क्विज

i).आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल को कितने मैचों के लिए बैन कर दिया ?
उत्तर-2 मैचों |

ii).हाल ही में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग रैंकिंग में दूसरा स्थान पाने वाली एशियन चैंपियन कौन हैं ?
उत्तर-नवजोत कौर |



नियुक्ति

1.ऑल इंडिया रेडियो की न्यूज सर्विसेज डिवीजन के डायरेक्टर जनरल सितांशु कार प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के अगले प्रमुख होंगे।

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज

i).ऑल इंडिया रेडियो की न्यूज सर्विसेज डिवीजन के डायरेक्टर जनरल के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर-सितांशु कार |




Advertisement