-->

Mar 21, 2018

Daily Current Affairs - 21 March 2018 (Hindi)


21 March Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय

1.भारतीय रेल ने म्यांमार रेलवे को 18 एसी-डीसी 1350, एचपी डीजल इलेक्ट्रिक इंजन सौंप दिया है। म्यांमार रेलवे के लिए डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी ने 1350 अश्वशक्ति को एसी/डीसी मेनलाइन डीजल इंजन बनाया गया है ।

2.50 देशों के प्रतिनिधि 19-20 मार्च, 2018 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली अनौपचारिक विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) मंत्रीस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए एकत्रित हुए थे। पाकिस्तान इस बैठक में शामिल नहीं हुआ ।

3.केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह और डोनर मंत्रालय, एनईसी एवं विभिन्न अन्य संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) के तत्वावधान में 19 मार्च 2018 को चार सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए ।

4.कैपिटलाइन के आंकड़ों और सालाना रिपोर्टों के विश्लेषण में बताया गया है कि भारत में स्टाफ की तुलना में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की सैलरी 243 गुना अधिक है |

5.बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को ओडिशा के गवर्नर के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जब डॉ एस.सी. जमीर ने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था। राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मलिक उड़ीसा का प्रभारी रहेंगे |

6.महिला विज्ञान कांग्रेस (डब्ल्यूएससी-2018) के 7 वें संस्करण का उदघाटन पश्चिम बंगाल के गवर्नर केशरी नाथ त्रिपाठी ने 18 मार्च, 2018 को मणिपुर विश्वविद्यालय, इम्फाल में किया |

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).भारतीय रेल ने किस देश की रेलवे को 18 माइक्रोप्रोसेसर नियंत्रित भारतीय रेल इंजन सौंपा ?
उत्तर- म्यांमार |

ii).भारत के किस शहर में विश्व व्यापार संगठन की अनौपचारिक मंत्रिस्तरीय बैठक की शुरुआत हुई ?
उत्तर- नई दिल्ली |

iii).उस ऑनलाइन मार्केटप्लेस आतिथ्य सेवा प्रदाता का नाम बताएं, जिसने पूर्वोत्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डोनर मंत्रालय के तत्वावधान में चार एमओयू पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- एयरबीएनबी |

iv).कैपिटलाइन के आंकड़ों और वार्षिक आकड़ो के विश्लेषण से भारत में सीईओ और कर्मचारियों के वेतन में कितना अंतर बताया गया ?
उत्तर- 243 गुना |

v).बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को किस राज्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया ?
उत्तर- ओडिशा |

vi).18 मार्च, 2018 को मणिपुर में महिला विज्ञान कांग्रेस के 7 वें संस्करण का उदघाटन किसने किया ?
उत्तर- केशरी नाथ त्रिपाठी |

Read: IAS Preparation Tips For Beginners

अन्तराष्ट्रीय
1.भारत और फ्रांस के बीच पहला संयुक्त नौसेनिक युद्धाभ्यास वरुण 2018, 19 मार्च 2018 को गोवा के वास्को डी गामा स्थित मार्मागोवा पोर्ट ट्रस्ट पर आयोजित किया गया |

2.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ईराक में आईएस आतंकियों द्वारा 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि कर दी |

3.ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन (ईयू) एक समझौते पर सहमत हो गए. यह समझौता करीब 21 महीने प्रभावी रहेगा |

4.भारत जल संसाधन अनुसंधान और 'निर्मित पर्यावरण में ऊर्जा की कमी की कमी' पर संयुक्त शोध परियोजनाएं नई दिल्ली में 20 फरवरी, 2018 को शुरू हुईं। जल गुणवत्ता अनुसंधान कार्यक्रम में 8 परियोजनाएं हैं |

5.अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2018 को दुनिया भर में 21 फरवरी, 2018 को भाषाई और सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जायेगा |

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत और फ्रांस के मध्य गोवा में आयोजित नौसेनिक युद्धाभ्यास का क्या नाम है ?
उत्तर- वरुण 2018 |

ii).विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किस देश में आईएस आतंकियों द्वारा 39 भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की ?
उत्तर- ईराक |

iii).ब्रेक्सिट के बाद ट्रांजिशन पीरियड के लिए यूरोपियन युनिओं तथा ब्रिटेन में कितने माह के लिए समझौता किया गया ?
उत्तर- 21 महीने |

iv). हाल ही में भारत और किस देश के साथ साझेदारी में स्वच्छ जल और ऊर्जा पर संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- यूनाइटेड किंगडम |

v).अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- 21 फरवरी |

खेल
1.युजवेंद्र चहल हाल में निदहास ट्रॉफी टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बूते आईसीसी रैंकिंग में जबर्दस्त छलांग लगाई है और दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं |

2.स्विस पेशेवर टेनिस खिलाड़ी  रोजर फेडरर ने नीदरलैंड के रॉटरडैम में 6-2, 6-2 से फाइनल में ग्रिगर डिमिट्रोव को हराकर 2018 रॉटरडैम ओपन पुरुष एकल टेनिस टूर्नामेंट जीता ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).निदहास ट्रॉफी टी-20 सीरीज में प्रदर्शन के बाद कौन से गेंदबाज़ को आईसीसी रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर- युजवेंद्र चहल |

ii).वर्ष 2018 का रॉटरडैम ओपन पुरुष एकल टेनिस टूर्नामेंट किसने जीता ?
उत्तर- रोजर फेडरर |

Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी

नियुक्ति
1.रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव जीता है, जिसमें 74 प्रतिशत वोट मिले थे, एक सरकारी निकास सर्वेक्षण के मुताबिक राष्ट्रपति के रूप में पुतिन का चौथा कार्यकाल 2024 तक विस्तारित होगा |

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में रूस के राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- व्लादिमीर पुतिन |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

Advertisement