-->

Jul 18, 2017

Current Affairs 18th July 2017 - Read in Hindi PDF Download (करंट अफेयर्स)




Current Affairs 18th July 2017 - Read in Hindi PDF Download (करंट अफेयर्स)

1.काठमांडू में मॉडल संयुक्त राष्ट्रीय क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यूथ थिंकर्स सोसाइटी के साथ साझेदारी में किसके  द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है ?
उत्तर -  अमेरिकी दूतावास द्वारा |

2.हाल ही में किस संस्था ने चैंबर से अलग होने का निर्णय लिया ?
उत्तर -  यूएसआईबीसी ने |

3.देश में पहला तीव्र गति ट्रेन प्रशिक्षण केंद्र कहाँ पर बनने जा रहा है ?
उत्तर -  गांधीनगर में |

4.डीआईपीपी देश का पहला टीआईएससी किस प्रदेश में स्थापित करेगा ?
उत्तर -  पंजाब में |

5.कोच्चि से 500 किलोमीटर की त्रिज्या में होने वाली चक्रवात की भविष्यवाणी की सटीकता में वृद्धि करने में सक्षम, स्वदेशी डॉपलर मौसम रडार का उद्घाटन, पश्चिम कोची में पल्लुरुथी में किसके द्वारा किया गया ?
उत्तर -  केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन द्वारा |

6.देश की किस बैंक ने अपने छोटे-छोटे लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए आईएमपीएस (तत्काल भुगतान सेवा) के जरिए 1,000 रुपये तक के फंड ट्रांसफर के लिए शुल्क हटा दिया है ?
उत्तर -  बैंक एसबीआई ने |


7.किस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को भारतीय इनडोर क्रिकेट टीम के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया गया ?
उत्तर -  संदीप पाटिल को |

8.भारतीय ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (आईबीएफ) के निदेशक मंडल ने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस विक्रमजीत सेन को किस संस्था ने नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया ?
उत्तर -  ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट शिकायत परिषद् (बीसीसीसी) ने |

9.विजया बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ किशोर सांसी को स्कोच कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया है?
उत्तर -  ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर’ |

10.चीन के सबसे प्रमुख राजनीतिक कैदी एवं नोबेल शांति पुरस्कार विजेता किस व्यक्ति का गुरुवार को निधन हो गया ?
उत्तर -  लियू झियाओबो का |

11.किसने गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की दिवंगत पत्नी सुवरा मुखर्जी पर आधारित एक किताब ‘प्रेजीडेन्ट्स लेडी’ का विमोचन किया, और राष्ट्रपति को पहली प्रति प्रस्तुत की ?
उत्तर -  उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने |

12.महत्वाकांक्षी सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने के लिए देशों के प्रदर्शन का आकलन करने वाले एक वैश्विक सूचकांक में भारत 157 देशों में किस स्थान पर है ?
उत्तर -  116वें |


13.हाल ही में किसने सौर ऊर्जा से संचालित डिब्बों वाली और बैटरी बैंक की अनूठी सुविधा से युक्त पहली 1600 एचपी डीईएमयू ट्रेन राष्ट्र को समर्पित की ?
उत्तर -  रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने |

14.केन्‍द्र ने राज्‍य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) के केन्‍द्रीय हिस्‍से के रूप में किस प्रदेश सरकार को सहायता अनुदान की अग्रिम दो किस्‍तें जारी की हैं ?
उत्तर -  अरूणाचल प्रदेश सरकार को |

15.किस शहर की पुलिस को ‘सुपर कॉप बेल्ट’ से सुसज्जित किया जाएगा ?
उत्तर -  दिल्ली पुलिस को |

16.सामाजिक बहिष्कार के खिलाफ कानून बनाने वाला कौन-सा राज्य पहला राज्य बना ?
उत्तर -  महाराष्ट्र |

17.देश के 49 हवाई अड्डों में रायपुर के किस हवाई अड्डे को एक बार फिर से उपभोक्‍ता संतुष्टि में प्रथम स्थान प्राप्‍त हुआ है ?
उत्तर -  स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे को |


18.निजी क्षेत्र के किस बैंक ने अमेरिकी सरकार और वेल्स फारगो से 150 मिलियन डॉलर का धन प्राप्त किया है, जो कि भारत में महिला उद्यमियों और छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों को समर्थन देने के लिए ऋण प्रदान किया जायेगा ?
उत्तर -  यस बैंक ने |

19.भारत और किस देश ने यूरोपीय संघ के भारत में निवेशों के लिए आज एक निवेश सुविधा तंत्र (आईएफएम) की स्‍थापना की घोषणा की ?
उत्तर -  यूरोपीय संघ (ईयू) ने |

20.देश के प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए सरकार की नीतिगत विचार संस्था नीति आयोग ने किसकी स्थापना की है ?
उत्तर -  चार कार्यबलों की |

21.हाल ही में किसने आईआईएम बैंगलोर (आईआईएमबी) को प्रबंधन शिक्षा को विशाल ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसी) के माध्यम से सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए सम्मानित किया है ?
उत्तर -  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने |

22.भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मकेन्जी पार्क फुटबॉल मैदान पर कामदा किंकर मुखर्जी ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट के किस संस्करण का उद्घाटन किया ?
उत्तर -  7 वें संस्करण का |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box