-->

May 29, 2018

Daily Current Affairs - 29 May 2018 (Hindi)


29 May Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.तेलंगाना सरकार नें राज्य स्वास्थ्य विभाग में अध्यापन कार्य में लगे हुए प्रोफेसरों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 58 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है ।

2.इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस अंतरराष्ट्रीय संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने वाली दुनिया की 5 सबसे सस्ती एयरलाइंस में सम्मिलित हैं ।

3.गृह मंत्रालय नें महिला सुरक्षा के मुद्दे पर व्यापकता से निपटने के लिए नया प्रभाग बनाया है ।

4.विश्व बैंक द्वारा समर्थित स्वच्छ भारत विज्ञापन अभियान को फि‍ल्म  अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा 27 मई 2018 को नई दिल्ली में लॉन्च किया गया |

5.केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्लीर में पहली बार स्कूकल पूर्व से उच्चद माध्यधमिक स्तर पर राज्यों  को समर्थन देते हुए स्कूली शिक्षा के लिए एक समेकित योजना ‘समग्र शिक्षा’ योजना लांच की |

Read: कोर्स और कॉलेज का चयन कैसे करें

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).किस राज्य सरकार नें राज्य स्वास्थ्य विभाग में अध्यापन कार्य में लगे हुए प्रोफेसरों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 58 वर्ष से बढ़ाकर 65  वर्ष कर दी ?
उत्तर- तेलंगाना सरकार |

ii).ग्लोबल फ्लाइट प्राइसिंग रिपोर्ट के अनुसार, किस भारतीय एयरलाइंस को विश्व की दूसरी सबसे सस्ती एयरलाइन बताया ?
उत्तर- एयर इंडिया एक्सप्रेस |

iii).नव निर्मित महिला सुरक्षा प्रभाग किस मंत्रालय के नियंत्रण में रखा गया ?
उत्तर- गृह मंत्रालय |

iv). हाल ही में विश्व बैंक द्वारा समर्थित स्वच्छ भारत विज्ञापन अभियान को किस फि‍ल्म अभिनेता द्वारा लॉन्च किया गया ?
उत्तर- अक्षय कुमार |

v).केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री नें स्कूली शिक्षा के समग्र विकास हेतु किस योजना का शुभारंभ किया ?
उत्तर- ‘समग्र शिक्षा’ |

Read: सफलता के लिए ज़रूरी है - Focus

अन्तराष्ट्रीय
1.पाकिस्तान के सिंध प्रांत की असेंबली नें हिंदू विधवा महिलाओं को पुनर्विवाह करने का हक दिया है, हिंदू महिलाएं पति की मृत्यु के 6 महीने बाद दूसरी शादी कर सकती हैं ।

2.ग्लोबल विंड समिट का पहला संस्करण जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में 25-28 सितंबर, 2018 तक आयोजित किया जाएगा ।

3.भारत नें देश की बढ़ती सॉफ्टवेयर मार्केट का लाभ लेने हेतु चीन में दूसरा आईटी कॉरिडोर आरंभ किया |

4.भारत नें वायु सेना की आवश्यकताओं के लिए रूस से एस-400 ट्रंफ हवाई रक्षा प्रणाली की खरीद के लिए कीमत संबंधी बातचीत पूरी कर ली है |

5.आयरलैंड में जनमत संग्रह से गर्भपात पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर दिया गया है, यह जनमत संग्रह गर्भपात पर लगे प्रतिबंध को हटाने को लेकर किया गया था |

Read: 10 आदतें जो बदल सकती है आपकी ज़िन्दगी

 अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में पाकिस्तान के किस प्रांत नें हिंदू विधवाओं को पुनर्विवाह की अनुमति देनें संबंधी बिल पारित किया ?
उत्तर- सिंध |

ii).ग्लोबल विंड समिट का पहला संस्करण किस देश में आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर- हैम्बर्ग (जर्मनी) |

iii).भारत नें हाल ही में किस देश में अपना दूसरा आईटी कॉरिडोर बनाया ?
उत्तर- चीन |

iv).भारत नें अपनी सैन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु रूस से किस मिसाइल रोधी प्रणाली की खरीद पर बातचीत प्रक्रिया पूरी की ?
उत्तर- एस-400 |

v). किस देश में जनमत संग्रह से ‘गर्भपात’ पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर दिया गया ?
उत्तर- आयरलैंड |

Read: जानिये PM मोदी द्वारा सरकारी योजनाएं !

 बैंकिंग एवं वित्त
1.तेलंगाना सरकार नें किसानों के लिए एक अद्वितीय जीवन बीमा योजना की घोषणा की है, इस योजना के तहत, बीमाकृत किसान की मृत्यु के बाद सरकार नामांकित व्यक्ति को पांच लाख रुपये की जीवन बीमा सुविधा प्रदान करेगी।

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). तेलंगाना सरकार नें  किसानों के लिए एक नई जीवन बीमा योजना के अंतर्गत किसानों की मृत्यु पर उनके परिवारों को कितनी राशि प्राप्त होगी ?
उत्तर- पांच लाख |

खेल
1. 27 मई 2018 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर आईपीएल क्रिकेट का खिताब तीसरी बार जीत लिया है ।

2. 27 मई 2018 को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन नें जापान को 3-1 से पराजित कर छह साल के अंतराल के बाद पुरुषों की विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता थॉमस कप का खिताब जीत लिया ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). किस टीम नें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11 वां संस्करण जीता ?
उत्तर- चेन्नई सुपर किंग्स |

ii).किस देश नें वर्ष 2018 का थॉमस कप बैडमिंटन खिताब जीता ?
उत्तर- चीन |

Read: मै क्यों असफल हो रहा हूँ

नियुक्ति
1.चुनाव होने तक रिटायर्ड जज नासिर-उल-मुल्क पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री बनें रहेंगे |

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- नासिर-उल-मुल्क |

Read: Study को कैसे बनाये आसान 

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box