-->

Nov 6, 2017

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे - पढ़े 100% सफलता के लिए




बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे - पढ़े 100% सफलता के लिए
प्रत्येक बच्चे के परीक्षा के अंक उसके द्वारा की गयी मेहनत के बारे में बताते है ,कि कितनी मेहनत की गयी है | जैसे- जैसे हमारी परीक्षाओं का समय नजदीक आ जाता है वैसे ही हमारे मस्तिष्क में अनेक प्रकार के प्रश्न उठने लगते है और आगे के बारे में सोचने लगते है कि यह विषय तो बहुत ही कमजोर है क्या होगा |परीक्षा से पहले की गयी तैयारी ही अहम् होती है | यदि आप पढ़ने में विशेष रूचि लेते है और पढाई को बोझ नहीं समझते है तो अपने समय को बर्बाद ना करते हुए मेरी बतायी गयी बातो पर विशेष ध्यान दे ,जिससे कम समय में अधिक से अधिक तैयारी की जा सके |




सबसे पहले आप को जो विषय कठिन लगता है उसे रखे और जो सरल या आपको जल्दी तैयार हो जाता है उसे serials में नीचे रखे | इस प्रकार आप प्रत्येक subject को hard to easy के अनुसार सीरियल से रख ले | कठिन विषय को पहले इसलिए रखा क्योंकि कठिन विषय को तैयार करने में अधिक समय की आवश्यकता पड़ेगी | कठिन विषय को याद करने के साथ समझने का प्रयास अधिक करें |



परीक्षा का समय नजदीक हो तो subject के अनुसार notes बना ले और समय –समय पर revision करते रहे | इससे आपका समय बचेगा | ध्यान रखे कि revision के दौरान कोई विषय छूट ना जाये | यदि आप प्रत्येक विषय का प्रतिदिन revision करेंगे तो निश्चित ही  कम समय और कम दिनों में अधिक से अधिक विषय तैयार हो जायेंगे | Notes में किसी भी लम्बे topic को छोड़े नही|

प्रायः पढाई करते समय हमारा मन इधर-उधर की बातो में चला जाता है या किसी की कोई बात याद आ जाती है जिसके कारण हमारी तैयारी अच्छी नहीं होती | पढाई के समय अपने आप को serious रखे ,मन को एकाग्र करने की कोशिश करें यदि फिर भी आपका मन भटक जाता है तो इन बातो पर ध्यान दे
Read: What are Career Opportunities after 12th

Ø एकांत में बैठकर कुछ समय ध्यान करे |
Ø पढ़ने की स्पीड को तेज रखे और बार –बार revision करें |
Ø किसी भी विषय को लगातार अधिक समय तक ना पढ़े कुछ समय (1से 2 घंटे )के मध्य कुछ समय के लिए रुके |
Ø अधिक भोजन करके ना पढ़े क्योंकि अधिक खाने के बाद नींद आने लगती है |
Ø प्रत्येक subject को डेली पढ़े ध्यान रखे कि कोई भी subject छूट न जाये |
Ø प्रत्येक विषय को समय सारिणी के अनुसार ही पढ़े ,अपने टाइम टेबल को डेली बदले नहीं |


पढ़ने के लिए हमेशा अच्छी बुक्स ही पढ़े क्योंकि परीक्षा के समीप आते ही मार्केट में अनेक प्रकार की books आ जाती है  जिनको पढ़ने से भ्रमित हो सकते है इसलिए शिक्षको द्वारा बतायी गयी पुस्तको पर ही ध्यान दे ,अन्य पुस्तको में उलझने की कोशिश ना करें | answers को short करने की कोशिश न करें ,ध्यान रखे की question में क्या पूछा गया है, उत्तर लिखते समय इधर उधर की बातो को लिखने  से बचे |



परीक्षा पास करना या अच्छे अंक प्राप्त करने का कोई shortcut नहीं होता इसके लिए आपको मेहनत ही करनी होगी जिस तरह की मेहनत होगी उसी प्रकार के मार्क्स होंगे, परीक्षा में पास होना और परीक्षा में अच्छे अंक लाना दोनों ही अलग प्रकार की बातें है | यदि आप अच्छे अंको से पास होना चाहते है तो मेहनत पर ही भरोसा करे | अपने आप को संतुलित रखे ,शांत रहे ,जरुरत के अनुसार ही बात करें, इससे आपका दिमाग शांत रहेगा जो भी आप पढ़ेगे शीघ्र याद हो जायेगा | किसी के द्वारा बताएं गये shortcut पर बिलकुल भी ध्यान ना दे |


दोस्तों, उपरोक्त दी गई जानकारी के माध्यम से अब आपको बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे, ये जानकारी प्राप्त करने में अवश्य मदद मिलेगी | यदि अभी भी आपके मन में बोर्ड परीक्षा से संबंधित कोई विचार या प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्नों तथा विचारों को जरूर व्यक्त करें | आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया की हमें प्रतीक्षा है |

यदि आप इस तरह की और भी ढेरों जानकरियाँ प्राप्त करना चाहते है तो हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके प्राप्त करें | जहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर से संबंधित अन्य जानकारियाँ भी उपलब्ध है | यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box