-->

Nov 30, 2017

UIDAI ने दी सिम सत्यापन के लिए नई तकनिकी को मंजूरी



UIDAI ने दी सिम सत्यापन के लिए नई तकनिकी को मंजूरी
21वीं शताब्दी के इस दौर में हम दिनों-दिन आधुनिक होते जा रहे है , पर इसके साथ-साथ तकनीक की इस दुनिया में तकनीकी क्राइमों की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं। सोशल मीडिया, इंटरनेट, मोबाइल, सिम कार्ड  आदि का कुछ लोग गलत इस्तेमाल करने लगे है। इसी को ध्यान  रखते हुए सरकार ने एक अहम फैसला सुनाया | केंद्र सरकार ने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक कराने की अंतिम तिथि निर्धारित किया है, और सभी मोबाइल उपभक्ताओं के नंबर फरवरी 2018 तक आधार से लिंक कराने का निर्देश जारी किया हैं | यदि निर्धारित तिथि तक मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं कराया ,तो तत्काल प्रभाव से नंबर को बंद कर दिया जाएगा । सरकार ने आधार के माध्यम से मोबाइल फोन ग्राहकों के पुन: सत्यापन की प्रक्रिया को अधिक सुगम और सुविधाजनक किया है।


सिम के पुनः सत्यापन हेतु
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण  ने आधार आधारित सिम के सत्यापन हेतु ओटीपी जैसे नए तरीकों को परिचालन में लाने की रूपरेखा को मंजूरी प्रदान किया है | उपभोक्ताओं के सिम पुनः सत्यापन को लागू करने की अंतिम तारीख 1 दिसंबर 2017 घोषित की गयी है | यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडे के अनुसार दूरसंचार कंपनियों को योजना से सम्बंधित जानकारी दी गई है | केंद्र सरकार ने ऑपरेटरों से अपनी रूपरेखा के साथ यूआईडीएआई से संपर्क करने को कहा, जिससे वह अनुमति की नई प्रक्रियाओं को परिचालन में ला सकें और नई प्रणाली को सुचारू रूप से शुरू कर सके |


ग्राहकों को लाभ
केंद्र सरकार ने हाल ही में ग्राहकों के मोबाइल नंबरों को आधार से जोड़ने के तीन तरीकों की घोषणा की थी.इससे ग्राहकों को अपने घर से सिम के पुन: सत्यापन की सुविधा मिलेगी| इन नए तरीकों के माध्यम से मोबाइल नंबर को आधार से ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड), ऐप और आईवीआरएस के जरिये जोड़ा जा सकता है| तथा शारीरिक रूप से अक्षम, बीमार लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को यह सुविधा उनके घर पर उपलब्ध कराने का निर्देश जारी  किया है | इसके अलावा आपरेटरों से वेबसाइट और अन्य माध्यमों से आनलाइन व्यवस्था भी स्थापित करने को कहा गया है, जिससे लोग इस तरह की सेवा के लिए आग्रह भेज सकें।

नयी टेक्निक का उददेश्य
इस नयी टेक्निक के प्रयोग का उददेश्य सम्पूर्ण प्रक्रिया को सार्वजनिक लोगों के लिए सरल बनाना है | सभी उपभोक्ता अपने मोबाइल नम्बर को आधार के साथ लिंक कराने के लिए सम्बंधित दूरसंचार कम्पनी के स्टोर पर संपर्क कर सकते है | मोबाइल कंपनियों नें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को आश्वासन दिया है, कि वे इस महीने के अंत तक ओटीपी आधारित सत्यापन सुविधा की शुरूआत करेंगे |


दोस्तों ,इस जानकारी के माध्यम से हमने आपको अपने सिम को आधार से लिंक कराने के सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई है ,जो आपके आगे आने वाले समय में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी | यदि आपके मन में इस जानकारी से सम्बन्धित सवाल या विचार आ रहा है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त करें | आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का हमें इंतजार है |

यदि आप इस तरह की और भी अनेको जानकरियाँ पाना चाहते है तो हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन  करें | जहाँ पर आपको प्रतिदिन करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर के बारे में जानकारियाँ मिलेंगी | यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box