-->

Dec 29, 2017

ये है बिटकॉइन ट्रेडिंग का पहला ऐप प्लूटो एक्सचेंज - पढ़े पूरी जानकारी

ये है बिटकॉइन ट्रेडिंग का पहला ऐप प्लूटो एक्सचेंज - पढ़े पूरी जानकारी
बिटकॉइन ट्रेडिंग का पहला ऐप प्लूटो एक्सचेंज हाल ही में लांच किया गया । इस एप के माध्यम से बिटकॉइन जैसी वर्चुअल करेंसी का लेन-देन आसानी से किया जा सकता है । यह सभी लेन-देन मोबाइल नंबर के द्वारा किये जा सकते है । इस एप के माध्यम से यूज़र्स  बिटकॉइन को  खरीद ,बिक्री और खर्च कर सकते है | प्लूटो एक्सचेंज की स्थापना भरत वर्मा द्वारा 2017 में की गई । प्लूटो एक्सचेंज एक सक्षम क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट प्रदाता कंपनी है , जिसका मुख्यालय दुबई में तथा भारत में आईटी विभाग दिल्ली में है । इस एप के बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |



वर्चुअल करेंसी का पहला एप - प्लूटो एक्सचेंज
दुबई के प्लूटो एक्सचेंज ने बिटकॉइन आभासी करेंसी में कारोबार के इच्छुक भारतीय कारोबारियों हेतु मोबाइल एप लांच किया है | सूत्रों के अनुसार यह एप पूरी तरह से सुरक्षित है ,क्योंकि यह एप पिन द्वारा संरक्षित होगा । इसे बिना पिन कोड के नहीं खोला जा सकता | प्लूटो एक्सचेंज के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी भरत वर्मा ने कहा, 'यह एप इस तरह के अन्य प्लेटफार्म से अलग है ,क्योंकि  इसमें लेनदेन मोबाइल नंबर से मोबाइल नंबर के मध्य होगा ,बिटकॉइन से बिटकॉइन पते के मध्य नहीं ।

प्लूटो एक्सचेंज के द्वारा भुगतान की प्रक्रिया के साथ-साथ इससे जुड़े  पेमेंट प्रोसेस, वित्तीय रास्तों और वित्तीय संस्थानों के मध्य समन्वय की समस्याओं  का समाधान करने में सक्षम है ,और  यह भुगतानों, प्रेषित राशि यानी रेमिटेंस, पेरॉल डिपोजिट, बीबी कॉमर्स, सप्लाई-चेन फाइनैंस, लॉयल्टी प्रोग्राम्स, असेट मैनेजमेंट और कारोबार समेत अन्य मांग में रहने वाली सेवाओं सहित वित्तीय कारोबारों में सहायता प्रदान करेगा |


एप के बारे में क्या कहती है - कंपनी
कंपनी का दावा है कि यह पहला ऐप आधारित वॉलेट है , जिसमें मोबाइल नंबरों के आधार पर वर्चुअल करेंसी का लेन-देन आसानी से किया जा सकता है | हाल ही में बिटकॉइन नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है ,जिसके कारण यह निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बन गया ।मार्केट में जो एप उपलब्ध है ,उनमें लेनदेन बिटकॉइन से बिटकॉइन पते के मध्य होता है । एक्सचेंज ने कहा कि वह इस परिदृश्य को बदलकर सभी लेनदेन में  मोबाइल नंबर प्रयोग किए जाएंगे । यूज़र्स  सिर्फ चार अंको के पिन का प्रयोग कर ,मोबाइल नंबरों के माध्यम से बिटकॉइन खरीद, बेच, या खर्च कर सकते है ।


मित्रों,यहाँ हमनें आपको प्लूटो एक्सचेंज एप के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box