-->

Dec 28, 2017

अब आधार कार्ड के बिना शायद न खोल पाए आप अपना फेसबुक अकाउंट-जाने पूरी जानकारी

अब आधार कार्ड के बिना शायद न खोल पाए आप अपना फेसबुक अकाउंट-जाने पूरी जानकारी
वर्तमान समय में सरकार आधार कार्ड को लेकर काफी सक्रिय है । आधार को विभिन्न सरकारी योजनाओं में अनिवार्य कर दिया है । यहां तक बैंक अकाउंट से लेकर मोबाइल नंबर को आधार से लिंक किया जा रहा है । ऐसे में यह खबर है कि, अब फेसबुक में  नया अकाउंट खोलने से पहले यूजर को आधार की आवश्यकता होगी |

चौंक गए न दोस्तों ! हम भी आपकी तरह ऐसे ही चौके थे जब ये बात हमारे सामने आई थी जी हाँ, अब फेसबुक पर अपना एकाउन्ट बनाने के लिए आधार की आश्यकता पड़ेगी, पर क्या ये सच है या बस केवल अफवाह इसके लिए आइये जानते हैं क्या है ये पूरी  खबर, इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |




फेसबुक पर आधार की आवश्यकता
वर्तमान समय में भारत में लगभग 24 करोड़ लोग फेसबुक का प्रयोग कर रहे हैं, भारत यूज़र्स की संख्या में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है । हाल ही में कंपनी ने नये अकाउंट खोलने वाले यूजर के लिए आधार कार्ड वाले नाम का प्रयोग करना होगा | कम्पनी द्वारा ऐसा इसलिए किया जा रहा है ,ताकि यूजलेस प्रोफाइल पर रोक लगायी जा सके । फ़िलहाल इसके लिए अभी टेस्टिंग चल रही है । फेसबुक के अनुसार नया अकाउंट खोलने वाले सभी लोगों को ऐसा नोटिफिकेशन नहीं दिखेगा, सिर्फ कुछ यूजर्स को दिखेगा | यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से वैकल्पिक है |


फेसबुक के उपयोग में इन बातों का रखे ध्यान     
सोशल नेटवर्किंग साइटों पर विशेष रूप से फेसबुक का उपयोग करते समय सुरक्षित रहने के लिए कुछ सुझावों को ध्यान में रखना आवश्यक है |
1.आपकी प्रोफाइल कौन –कौन देख सकता है, इसको नियंत्रित नियंत्रण करें । प्राइवेसी सेटिंग में जाकर 'केवल दोस्तों' के विकल्प का उपयोग करके स्वयं को सुरक्षित रखें।
2.सोशल मीडिया पर आप किस वक्त कहाँ हैं, चेक इन या अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा न करें ।
3.किसी भी परिस्थिति में अपने किसी भी मित्र के साथ अपना पासवर्ड नही देंना चाहिए , क्योंकि वह  इसका दुरुपयोग कर सकते हैं ।
4.ऑनलाइन व्यक्ति के साथ चैट करते समय सावधान रहें । व्यक्ति के चैटिंग पैटर्न को समझने की कोशिश करें ,क्योंकि  बहुत से लोग नकली प्रोफाइल बनाकर लोगों को परेशान करते हैं ।


मित्रो ,हमनें आपको यहाँ फेसबुक में आधार के प्रयोग के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रह है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कार सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |





Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box