-->

Jan 1, 2018

जॉब इंटरव्यू को करें क्रैक - इन 8 टिप्स की मदद से


जॉब इंटरव्यू को करें क्रैक - इन 8 टिप्स की मदद से
आज के युग में नौकरी की प्राप्ति हेतु लिखित परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार देना आवश्यक होता है | लिखित परीक्षा के माध्यम से आपकी योग्यता के बारे में जानकारी होती है ,जबकि साक्षात्कार मेंआपके  विचारों में स्पष्टता, प्रेजेंटेशन स्किल्स, लिशनिंग एबिलिटी, आपका दृष्टिकोण और बॉडी लैंग्वेज को देखा जाता है  |

आज के समय में किसी कंपनी को केवल अच्छा काम ही नहीं , बल्कि उसे अपने कर्मचारियों से अच्छे प्रोफेशनल व्यवहार की भी अपेक्षा होती है | इसलिए साक्षात्कार को बेहतर बनाए के लिए आपको इस पेज पर कुछ टिप्स बताने जा रहे है ,जिसकी सहायता से आप अपने साक्षात्कार को आसानी से क्रेक कर सकते है |


1.स्वयं पर नियंत्रण
साक्षात्कार में आपके द्वारा की गयी एक छोटी सी गलती ,नौकरी ना मिलने का कारण बन सकती है ,इसलिए हमे प्रत्येक उस छोटी बात पर ध्यान देना होगा ,जो हमें अहम् नहीं लगती | साक्षात्कार में हमेशा समय से पहले पहुचना चाहिए | यदि बैग है ,तो उसे बाएं हाथ में पकड़ना और सेल फोन को साइलेंट मोड पर रखना चाहिए |

2.संस्था या विभाग के बारे में जानकारी
यदि आपको साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है ,तो साक्षात्कार में जाने से पूर्व उस कंपनी के बारे में पूर्ण जानकारी होना आवश्यक होता है ,जैसे-कंपनी में किस वस्तु से सम्बंधित उत्पंदन किया जाता है और मार्केट में कंपनी का क्या स्थान है | कंपनी के बारे में अधिक जानकारी के लिए उनकी वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है |


3.वर्तमान में कार्यरत कंपनी की बुराई ना करें
यह संभव है कि ,पहला सवाल वर्तमान में कार्यरत कंपनी से सम्बंधित हो ,जैसे –आप कंपनी क्यों छोड़ना चाहते हैं । इसके उत्तर में बताएं कि ,नए प्रोजेक्ट के लिए ऐसा कर रहे है , अथवा आप कुछ नया सीखना चाहते हैं , ताकि आपको और अधिक एक्सपोजर मिल सके ,और किसी भी स्थिति में वर्तमान में कार्यरत संस्थान की बुराई ना करें |

4.अपने आप को कंसन्ट्रेट रखे
साक्षात्कार में आपसे अनेक प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है ,प्रश्नों के उत्तर देने में आप टापिक से भटके नहीं ,और प्रश्न के उत्तर को सीमित शब्दों में देने का प्रयास करें | अधिकतर लोग प्रश्न का उत्तर देने में टॉपिक से भटक जाते है | किसिस भी प्रश्न के उत्तर देने में उत्तेजित ना हो |


5.कंपनी के प्रति रूचि दिखाएँ
कंपनी हमेशा एक ऐसे कर्मचारी को पसंद करती है ,जो कम्पनी के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हो ,और यह दिखाने की कोशिश करें कि आप कंपनी के कल्चर में ढलकर करियर को मजबूती प्रदान करना चाहते हैं । केवल सैलरी और जॉब के उद्देश्य से इंटरव्यू में जाना गलत संकेत देता है ।

 6.अवसर मिलने पर सही प्रश्न पूछे
यदि साक्षात्कार के दौरान आपको प्रश्न पूछने का अवसर मिलता है ,तो आप आप कंपनी में आपकी जिम्मेदारियों के बारे में सवाल पूछे, यह पूछे कि कंपनी के आने वाले मेजर प्रोजेक्ट क्या हैं, जिनका आप हिस्सा बन सकते हैं ,ना कि अपनी सैलरी से सम्बंधित |


7.अभिवादन करना ना भूले
साक्षात्कार समाप्ति के दौरान अपनी बात रखने और वहां से निकलने से पहले इंटरव्यू लेने वाले लोगो को धन्यवाद जरूर बोलें । कभी भी एसएमएस के माध्यम से थैंक्स करने की कोशिश न करें ,क्योंकि बहुत से लोग इसे अच्छा नहीं समझते । ईमेल करना एक सही ऑप्शन होता है ,परन्तु इसमें कम से कम शब्दों का प्रयोग करना चाहिए |

8.बैठने की स्थिति का ध्यान रखे
साक्षात्कार कक्ष में सीट कहने पर ही ग्रहण करें  ,और बैठने की स्थिति में सीट पर टिक कर ना बैठे  | सीट पर टिक कर बैठने की स्थिति यह दर्शाती है कि, या तो बोर हो रहे हैं या फिर आप घमंडी स्वभाव के हैं । इसी तरह आगे की ओर झुककर बैठना बताता है कि आप नर्वस हैं । आपको बिल्कुल ही सीधा बैठना चाहिए और अपने जूतों को जमीन पर रखें तथा पैर को क्रॉस न होने दें ।


मित्रों, यहाँ हमनें आपको साक्षात्कार को क्रेक करने का बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है | हम आपके द्वारा की गुई प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box