-->

Apr 12, 2019

Indian Army Technical Graduate Course (TGC) 2019 | TGC Online Form | Notification

Indian Army Technical Graduate Course (TGC) Online Form

भारतीय सेना ने (टीईएस -42) और (टीजीसी -130) जनवरी 2019 के लिए आधिकारिक सूचना जारी की है | भारतीय सेना में ऑफिसर कैडर में जाने के इच्छुक सभी अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट यानी http://joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड के द्वारा आवेदन कर सकते हैं | टीजीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल से 9 मई 2019 है इस अवधि में आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |




महत्वपूर्ण तिथियाँ और सूचना
संस्था नाम
भारतीय सेना
पद का नाम
(टीईएस -42) और (टीजीसी -130)
पदों की संख्या
40
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन माध्यम
अंतिम तिथि
09 मई 2019


योग्यता (Qualification)
  • टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC- 130) – अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी अनिवार्य है |
  • तकनीकी प्रवेश योजना पाठ्यक्रम (टीईएस -42) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड  से 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण |


आयु सीमा (Age Limit)
  • टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC- 130) - 20 से 27 वर्ष तक
  • टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स (TES-42) - 16 साल 6 महीने से 19 साल 6 महीने तक

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
अभ्यर्थी का चयन साइकोलॉजिस्ट, ग्रुप टेस्टिंग, साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा |

आवेदन शुल्क (Application Fee)
सभी उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 0 (शून्य) रुपये है |


आवेदन प्रक्रिया  (Application Process)
  • आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट "www.joinindianarmy.nic.in" पर जाना होगा | यहाँ पर आपको Click ऑफिसर एंट्री अप्लाई / लॉगइन ’पर क्लिक करना है |
  • अब आपको यहाँ पर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करना है | यहाँ पर आपको दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए |
  • अब आपको ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म को भरना है | यहाँ पर आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना है |
  • पंजीकृत होने के बाद आपको 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करना है | यहाँ पर आपको आवेदन में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना है और आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने फॉर्म को एक बार पुनः चेक करना चाहिए इसके बाद आपको फाइनल सबमिट पर क्लिक करना है |
  • आप इस प्रकार से इसके लिए आवेदन कर सकते है |


महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन शुरू होने की तिथि
10 अप्रैल 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि
09 मई  2019
अधिकारिक नोटिफिकेशन
ऑनलाइन आवेदन
अधिकारिक वेबसाइट





Advertisement