-->

Jan 15, 2019

Amazon India Recruitment 2019 भारत में 1300 पदों चल रही है भर्ती प्रक्रिया

Amazon India Recruitment 

भारत में ई-कॉमर्स के क्षेत्र में ऐमजॉन कंपनी शीर्ष पर है, ऑनलाइन शॉपिंग के लिए यह कम्पनी एक बहुत ही बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करती है, इसकी सहायता से आप घर बैठे ही अपनी पसंद की वस्तुओं का क्रय कर सकते है, इसके व्यवसाय में बढ़ोत्तरी के कारण इस कंपनी को नए इम्प्लॉयी की आवश्यकता है, जो व्यवसाय को आगे बढ़ा सके | ऐमजॉन ने सम्पूर्ण विश्व में रिक्त पदों हेतु आवेदन मांगे है, भारत में रिक्त पदों की संख्या सबसे अधिक है और सरकार के नियमानुसार इन पदों पर भारतीय व्यक्ति को ही रोजगार प्रदान करने का प्रावधान है, अतः आप इसके लिए आवेदन कर सकते है, इस पेज पर ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन इंडिया रिक्रूटमेंट 2019 के बारे में बताया जा रहा है |




ऐमजॉन में कितनी वैकेंसी है ?
भारत में ऐमजॉन ने 1300 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है, यह संख्या अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक है, चीन में 467 ,जापान में 381 ,ऑस्ट्रेलिया में 250, सिंगापुर में 174  वैकेंसी है, भारत में रिक्त पदों पर भर्ती बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में होगी | इसके पूर्व वर्ष 2018 के अंत ऐमजॉन ने लगभग 60,000 लोगों को जॉब प्रदान किया था |


देश वैकेंसी
भारत 1300
चीन 467
जापान 381
ऑस्ट्रेलिया 250
सिंगापुर 174 
न्यूजीलैंड 13
साऊथ कोरिया 70
हांगकांग 10

Read: कैसे करे उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज़ - जानिये

ऐमजॉन के अन्य क्षेत्र
ऐमजॉन ने भारत में ई-कॉमर्स क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त की है, अब वह अन्य क्षेत्रों में अपना व्यापार करने की योजना बना रही है वह पेमेंट्स, कॉन्टेंट (प्राइम विडियो), वॉइस असिस्टेंट (अलेक्सा), फूड रिटेल और कस्टमर सपोर्ट के क्षेत्र में अपना व्यापार बढ़ाना चाहती है |



ऐमजॉन के लिए भारत एक प्रतिभा का देश
ऐमजॉन की एक महिला प्रवक्ता ने बताया की ऐमजॉन भारत को एक प्रतिभा का देश मानता है, उन्होंने कहा की भारत की ऐमजॉन टीम ने बिजनेस की जटिल चुनौती पर कार्य करती है, वह इन सभी चुनौती के हल निकालती है, जिससे ऐमजॉन को भारत के अतिरिक्त अन्य देशों में भी लाभ प्राप्त होता है | ऐमजॉन लगातार अपनी ग्रोथ के साथ हम विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण प्रतिभाओं की तलाश में रहते हैं, इन सभी प्रतिभाओं का प्रयोग हम सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट, प्रॉडक्ट ऐंड मार्केटिंग, मशीन लर्निंग, क्वॉलिटी अश्योरेंस, वेब डिवेलपमेंट, प्रॉडक्ट मैनेजमेंट, सप्लाई चेन, कॉन्टेंट डिवेलपमेंट, ऑपरेशंस, स्टूडियो और फोटोग्राफी एवं भारत के कंज्यूमर बिजनेस के क्षेत्र में करते है | ऐमजॉन प्रवक्ता ने बताया की हमने बीते कई दशकों में भारत में हजारों स्किल और सेमी स्किल वाली जॉब के अवसर उपलब्ध कराये है |


Important Links
ऐमजॉन जॉब्स इन बंगलुरु
Find jobs
Find jobs by job category
Official Website
ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: Fresherslive 2019 Newest Government & Private Jobs

Read: Private Jobs in India 2019

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box