-->

Dec 29, 2015

विदेश में पढ़ने के लिए जानिये कैसे ले Bank से Education लोन

विदेश में पढ़ने के लिए जानिये कैसे ले Bank से Education लोन

विदेश में पढ़ाई करने का सपना लगभग सभी student का होता है | जो सपना रूपये कि कमी के कारण student का यह सपना अधूरा रह जाता है | सपना को पूरा करने के लिए बैंक एजुकेशन लोन का भी ऑप्शन देते हैं | 


एजुकेशन लोन लेने के लिए लोन से जुड़ी जानकारी-



बैंक में लोन लेने हेतु महत्व पूर्ण बातें -

डाक्यूमेंट्स
पहचान पत्र, एडमिशन लेटर, फीस की रसीद, फोटो और एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स
टैक्स में छूट
धारा 80 ई  के तहत
 ब्याज दर-
11.75 और 14.75 फीसदी ब्याज दरें

महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स-

पहचान पत्र, एडमिशन लेटर, फीस की रसीद, फोटो और एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स की जरूरत लेन-देन के पूर्व स्टूडेंट द्वारा जमा करने होंगे |

टैक्स में छूट-

अगर आप एजुकेशन लोन लेते है, तो आपको इनकम टैक्स की धारा 80 ई के तहत छूट दी जाएगी |

आवेदन कैसे करे-

बैंक में एजुकेशन लोने हेतु apply करते समय फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स बैंक में जमा करने होंगे |

क्या-क्या खर्चे होते हैं कवर-

बैंक के द्वारा इस लोन में ट्यूशन, एग्जाम फीस, लैब फीस, यूनिफॉर्म, लाइब्रेरी और हॉस्टल फीस, आने जाने के खर्च, किताब और अन्य जरूरी उपकरणों खरीदने का खर्च भी कवर होता है, छात्र को  अलग से इसके लिए खर्च करने की आवश्यकता नही पड़ती |

कब मिलता है लोन-

बैंक द्वारा जाँच की जाती है कि जिस  यूनिवर्सिटी में छात्र एडमिशन लेने जा रहा है वह यूनिवर्सिटी मान्यता प्राप्त है या नही | बैंक कोर्स के बारे में भी पता करती है कि कोर्स के बाद छात्र को अच्छी जॉब मिलेगी या नही |

क्या होती है ब्याज दर-

11.75 और 14.75 फीसदी ब्याज दरें एजुकेशन लोन के लिए है |


इस प्रक्रिया के द्वारा विदेश जाने हेतु एजुकेशन लोन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है |

आपके मन में भी है कोई सवाल या जानना चाहते है करियर से रिलेटेड कोई जानकारी तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर पूछिये, आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें इंतज़ार रहेगा  | अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूले |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box