-->

Jan 30, 2016

लखनऊ में 9000 भर्तियां - सबसे बड़ा रोजगार मेला


लखनऊ में 9000 भर्तियां   - सबसे बड़ा रोजगार मेला
मित्रों , युवाओं के लिए नौकरी प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर है | इस अवसर के द्वारा बहुत से युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी | यह अवसर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रोजगार का बहुत बड़ा मेला लगने जा रहा है जहाँ पर लगभग 9000 युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा |

कुछ निजी कम्पनियों ने सेवा एवं रोजगार विभाग को लगभग 9000 बेरोजगारों को रोजगार दिलाने हेतु प्रस्ताव भेज दिया है | इसके लिए 3 दिन का रोजगार मेला आयोजित कराने हेतु तैयारी की जा रही है | यह मेला अभी तक का देश का सबसे बड़ा रोजगार मेला होगा | इस अवसर को प्राप्त करने के लिए यह अवसर हाथ से निकलने न दें और रोजगार प्राप्ति के इस अवसर को सफल बनाने के प्रयास में लग जाएँ |


मेले में भाग लेनें वाली कंपनियां-
इस रोजगार मेलें में टाटा कन्सल्टेन्सी, ब्रिटिश टेलीकॉम ,यू सर्टिफाई , यूनीकोड, साईनेक्स इंडिया , लावा दिक्सशन , SIS सिक्योरिटी ,जी फोर सिक्योरिटी , परलण एग्रो, मोहन मिकन्स आदि समेत पूरी 12 कंपनियां इस मेला में भाग लेंगी | ये कंपनियां देश की अच्छी कंपनियों में से है | यदि आप भी इन कंपनियों में नौकरी पाना चाहते है तो आप भी इस मेले में भाग अवश्य लें और रोजगार प्राप्त करें |

शैक्षिक योग्यता-
इस मेलें में जाने के लिए सभी प्रकार के डिग्री और डिप्लोमा वाले भाग ले सकते है इस मेले में सभी के लिए नौकरी हेतु पद है | इसके भाग लेने वालों के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार बताई गई है - हाई स्कूल से कम से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक तथा कोई भी डिप्लोमा होल्डर इस मेला प्रतियोगिता में भाग ले सकते है |

इस मेलें में योग्यता के अनुसार बताया जा रहा है की आपकी योग्यतानुसार आपके लिए कितने पद है आपको इसके लिए इस तालिका के माध्यम से मदद प्राप्त होगी |

Read Also: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी

      तालिका कुछ इस प्रकार है –

शैक्षिक योग्यता
पद
हाई स्कूल से कम
205
हाई स्कूल स्तर तक
5756
इण्टर मीडिएट
180
आईटीआई
750
ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट
1155
बीएससी/एमएससी
5
डिप्लोमा धारक
31
बी.फार्मा/एम.फार्मा
9
BBA /MBA
45
BCA /MCA /B TECH  
691


नौकरी हेतु विभाग-

नौकरी हेतु भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार आईटी सेक्टर के लिए 1595 , मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए 1225 ,सर्विस सेक्टर हेतु 5936 एवं मेडिकल के क्षेत्र के लिए 31 नौकरियां इस मेलें में हैं | इसमें 7036 इस प्रकार है जिनमें केवल युवको की ही जरूरत है बल्कि , 1791 ऐसी है जिसमे युवक युवतियां दोनों ही भाग लें सकते है | इन विभिन्न सेक्टरों में आप इस मेलें के माध्यम से आप नौकरी प्राप्त करने में सफल हो सकते है |

दोस्तों , इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना की हम रोजगार के लिए लखनऊ में आयोजित होने वाले इस मेलें के द्वारा रोजगार कैसे प्राप्त कर सकते है ? अब आपको इस आर्टिकल से रोजगार प्राप करने में अवश्य ही मदद मिलेगी |


यदि उपरोक्त दी गई जानकारी के बाद भी आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना प्रश्न पूछ सकते है | आपकी प्रतिक्रिया का सदैव हमें इंतजार रहेगा | यदि आप इस दी हुई जानकारी से संतुष्ट है और आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप हमारें फेसबुक पेज को LIKE करना न भूलें |






Advertisement


1 comment:

  1. Sir .ye nokiya jo aap nikalne wale h ye kb se aa rhi h date or time tu btaiye and or jada jankari k ha se mil paye gi kirpya humara marg darsan kre .mera mob.no h 9479713580

    ReplyDelete

If you have any query, Write in Comment Box