-->

Jan 30, 2016

कैसे चेक करे ऑनलाइन रिजल्ट - Step By Step


कैसे चेक करे ऑनलाइन रिजल्ट - Step By Step
मित्रों, जब तक हमारे एग्जाम नहीं होते है तब तक हमें उसकी डेट शीट का इंतजार रहता है | फिर उसके बाद हमें रिजल्ट आने का इंतजार रहता है कि कितनी जल्दी रिजल्ट आ जाये और हम रिजल्ट देख सकें | 
जैसे-जैसे रिजल्ट का दिन पास आता जाता है हमारी धड़कने तेज़ होती जाती है और हम सोचते है कि कैसे जल्द से जल्द रिजल्ट देख सकें 
रिजल्ट देखने के लिए हम इंटरनेट का प्रयोग करते है | परन्तु रिजल्ट देखने में बहुत सी समस्याएं हमारे सामने आती है | 

Read Also: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे - जानिये Tips & Tricks

Read Also: Current Affairs 2016 - Read in Hindi Download (करंट अफेयर्स)


जिसको इंटरनेट का विशेष ज्ञान नहीं होता है उसे रिजल्ट देखने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है | कुछ इंटरनेट यूजर गूगल पर सर्च करके रिजल्ट दिखाने वाली वेबसाइट खोज लेते है , परन्तु कुछ तो ऐसे होते है जो इंटरनेट कि दुनियां में अभी नए होते है | उन्हें ज्यादा ज्ञान नहीं होता है , तो इस तरह की समस्याओं को देखते हुए आपको रिजल्ट देखने हेतु कुछ बातें बताई जा रही जिनके माध्यम से आपको रिजल्ट देखने में सहायता प्राप्त होगी और आप आसानी से रिजल्ट देख सकेंगे |

ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए महत्वपूर्ण बातें-

पोर्टल का ज्ञान-
रिजल्ट चेक करने के लिए हमें उसके अर्थात उसकी वेबसाइट का ज्ञान होना होना आवश्यक होता है बिना वेबसाइट के माध्यम से चेक करने में समर्थ नहीं हो सकते है | इसलिए संस्था द्वारा दिए गए पोर्टल का ज्ञान होना आवश्यक होता है |

महत्वपूर्ण जानकारी होना-
रिजल्ट चेक करते समय रिजल्ट देखने हेतु कुछ आवश्यक जानकारी भी भरनी होती है | जिनकों भरकर ही हम रिजल्ट प्राप्त कर सकते है | जैसे-

Your Name:

Registration No.:

Roll No.

Password:

Date of Birth:

PIN no.:

Email:


आदि इस तरह की जानकारी भरने का ऑप्शन आता है जिनकों भरकर रिजल्ट प्राप्त होता है | यदि जानकारी सही या फिर पूर्ण नहीं होती है तो रिजल्ट देखने में समस्या आती है |

ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया-

सर्वप्रथम इंटरनेट के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए दी गई वेबसाइट पर जाएँ |

उसके बाद रिजल्ट के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें |

कॉलम में महत्वपूर्ण जानकारी(  नाम, रजिस्ट्रेशन नं., रोल नं., पासवर्ड , जन्म तिथि , पिन नं., ई-मेल आदि ) भरें |

सबमिट ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें |

प्रिंट निकालें |

मित्रों, उपरोक्त दी गई जानकारी के माध्यम से आपको रिजल्ट देखने में जरूर सहायता प्राप्त होगी | यदि अभी भी आपको रिजल्ट देखने में कोई परेशानी आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपनी रिजल्ट देखने सम्बन्धी परेशानी साझा कर सकते है | 


आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का हमें इन्तजार रहेगा |

यदि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रिजल्ट देखने में सुविधा प्राप्त हुई , और आपको यह आर्टिकल पसन्द आया तो हमारें फेसबुक पेज को जरूर LIKE करें |

How To Get Subsidy Online Get Details





Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box