-->

Feb 8, 2018

Daily Current Affairs - 8 February 2018 (Hindi)


8 February Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.वैज्ञानिकों ने पाया है, कि एक जीवाणु (बैक्टीरिया) "क्यूप्रिएविदस मैटालीडुरेंस" विषाक्त धातु के यौगिकों को निगलकर/ खाकर साइड इफेक्ट के रूप में सोने के छोटे अंशों का निर्माण करता है ।

2.भारत प्रत्येक चार वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर बाघों की गणना करता है और पिछली गणना वर्ष 2014 में पूरी हुई थी जिसमें देश में बाघों की संख्या 2,226 थीं ।

3.वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने प्रवासी भारतीय केंद्र, दिल्ली में राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र पर रैंकिंग देने की प्रणाली या टूल पेश किया है। स्टार्टअप उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्यों द्वारा किए गए उपायों के आधार पर उन्हें रैंकिंग दी जाएगी ।

4.बहुभाषी पद्यावली अमरावती पोयटिक प्रिज्म को कोलकाता बुक मेले में लॉन्च किया गया है। यह 948 कविताओं का 85 भाषओं में अनुवाद सहित एक अनूठा बहुभाषी संकलन (पद्यावली) है जिसको हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता बुक मेले (आईकेबीएफ) में पहली बार लॉन्च किया गया है । 

5.प्रसिद्ध कथकली कलाकार और पद्मभूषण प्राप्तकर्ता, मादावूर वासुदेवन नायर का मंच पर प्रदर्शन के दौरान निधन हो गया ।

6.रेल मंत्रालय और आयुष मंत्रालय ने बी.आर. सिंह अस्पताल, पूर्वी रेलवे, पेरंबूर रेलवे अस्पताल, दक्षिण रेलवे, उत्तर रेलवे के केंद्रीय अस्पताल, पश्चिम रेलवे के जे. आर. अस्पताल एवं उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में आयुष सुविधाओं को बढ़ावा देने का निर्णय किया है ।

7.भारत ने ओडिशा अपतटीय क्षेत्र से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित अग्नि -1 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया ।

8.स्टॉर्ट-अप की रैंकिंग करने लिये केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने 6 फरवरी 2018 को नयी दिल्ली में राज्यों एवं संघीय क्षेत्रों के लिये तीन मानक जारी किये ।

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज

i).वैज्ञानिकों ने जहरीली धातु को किस धातु में बदलने वाले एक बैक्टीरिया की खोज की ?
उत्तर- सोना |

ii).भारत में कितने वर्षों के अंतर पर राष्ट्रीय स्तर पर बाघों की गणना की जाती है?
उत्तर- चार वर्षो में |

iii). सुरेश प्रभु ने किस शहर में राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र पर रैंकिंग देने की प्रणाली या टूल पेश किया ?
उत्तर- दिल्ली |

iv). बहुभाषी पद्यावली अमरावती पोयटिक प्रिज्म 2017 को किस शहर के बुक मेले में लॉन्च किया गया ?
त्तर- कोलकाता |

v).हाल ही में किस नृत्य में विशेषज्ञ मादावूर वासुदेवन नायर का निधन हो गया ?
त्तर- वासुदेवन नायर |

vi).किस मंत्रालय ने आयुष सेवाओं को बढ़ावा देने के लिये आयुष मंत्रालय के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये ?
उत्तर- रेल मंत्रालय |

vii).भारत ने किस राज्य के अपतटीय क्षेत्र से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित अग्नि -1 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया ?
उत्तर- ओडिशा |

viii).स्टॉर्ट-अप की रैंकिंग करने लिये केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने 6 फरवरी 2018 को किस शहर में राज्यों एवं संघीय क्षेत्रों के लिये तीन मानक जारी किये ?
उत्तर- दिल्ली |


Read: IAS Preparation Tips For Beginners

अन्तराष्ट्रीय
1.नेपाल के आखिरी सम्राट ज्ञानेंद्र शाह ओडिशा के अंतर्राष्ट्रीय गौ संवर्धन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आए।

2.अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स ने मंगल ग्रह की ओर दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च किया है। फॉल्कन हेवी नामक इस रॉकेट ने फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर स्थित नासा के लॉचिंग पैड से उड़ान भरी।

3.चीन ने मालदीव में राजनीतिक संकट के बीच 'सुरक्षा खतरे' का हवाला देते हुए अपने नागरिकों को मालदीव यात्रा टालने की सलाह दी है.

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज

i).किस देश के सम्राट ज्ञानेंद्र शाह ओडिशा के अंतर्राष्ट्रीय गौ संवर्धन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे ?
उत्तर- नेपाल |

ii).हाल ही में किस देश की स्पेसएक्स कंपनी ने विश्व का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च किया ?
उत्तर- अमेरिका |

iii).किस देश ने मालदीव में राजनीतिक संकट के बीच 'सुरक्षा खतरे' का हवाला देते हुए अपने नागरिकों को मालदीव यात्रा टालने की सलाह दी है?
उत्तर- चीन |

Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी

नियुक्ति

1.मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार उार प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एंबेसडर होंगे।

2.कैनेडा के ओंटेरियो प्रांत के कैबिनेट मंत्री के रूप में हरिंदर कौर को नियुक्त किया गया है| हरिंदर कौर ओंटेरियो में कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त होने वाली पहली सिख महिला है | इन्हें महिलाओं के अधिकारों से जुड़ा मंत्रालय दिया गया है| हरिंदर 2014 में ओंटेरियो की लेजिस्लेटिव असेंबली के लिए बर्मटन से चुनी गई थीं।

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज

i). हाल ही में किस मशहूर फिल्म अभिनेता को प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एंबेसडर नियुक्त किया गया ?
उत्तर- अक्षय कुमार |

ii). हाल ही में कैनेडा के ओंटेरियो प्रांत के कैबिनेट मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- हरिंदर कौर |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box