-->

Feb 9, 2018

Daily Current Affairs - 9 February 2018 (Hindi)

9 February Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय

1.राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 7 फरवरी 2018 को गोमातेश्वर भगवान श्री बाहुबली स्वामी के महामस्तक अभिषेक महोत्सव 2018 का श्रवणबेलागोला में उदघाटन  किया।

2.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने युवा मामलों में सहयोग के लिए भारत और ट्यूनिशिया के बीच हुए समझौता-ज्ञापन का संज्ञान लिया। समझौता-ज्ञापन पर नई दिल्ली में 30-10-2017 को हस्ताक्षर किए गये थे। समझौता-ज्ञापन का उद्देश्य भारतीय युवाओं में अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य की रचना करना है,

3.अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. हालांकि अनुवाद का काम पूरा नहीं होने की वजह से सुनवाई टल गई |

4.जंक फ़ूड के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा लिए गये एक अहम फैसले में कहा गया है कि कार्टून चैनलों पर अब यह विज्ञापन नहीं दिखाए जायेंगे |

5.केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस की समस्या दूर करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंसों को आधार नंबर से जोड़ने की प्रक्रिया पर काम हो रहा है |

6.गूगल इंडिया ने 06 एनसीईआरटी के साथ भागीदारी में स्कूलों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम में 'डिजिटल सिटीज़नशिप और सुरक्षा' पर एक पाठ्यक्रम को एकीकृत करने की घोषणा की है |

7.केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री तथा कनार्टक सरकार के खाद्य व आपूति मंत्री के बीच हुई बैठक में जो प्रतिबद्धता जाहिर की गई थी, राज्य सरकार उससे भी पीछे हट गई है. अत: यह स्पष्ट किया जाता है कि एमएमएबीवाई का वर्तमान स्वररूप तय मानकों के अनुरूप नहीं है |


राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज

i).भगवान श्री बाहुबली स्वामी के महामस्तक अभिषेक महोत्सव 2018 का श्रवणबेलागोला में उदघाटन किसने किया ?
उत्तर- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद |

ii).मंत्रिमंडल ने युवा मामलों में सहयोग के लिए भारत और किस देश के मध्य  हुए समझौता-ज्ञापन का संज्ञान लिया ?
उत्तर- ट्यूनिशिया |

iii).अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई किस तिथि में कानर की घोषणा की ?
उत्तर- 14 मार्च |

iv).हाल ही में सरकार द्वारा कार्टून चैनलों पर किस प्रकार के विज्ञापन दिखाने पर प्रतिबंध लगाने को मंजूरी प्रदान की गई?
उत्तर- जंक फ़ूड |

v).हाल ही में किस सरकारी दस्तावेज को आधार से जोड़े जाने की घोषणा की गई?
उत्तर- ड्राइविंग लाइसेंस |

vi).स्कूली छात्रों को साइबर क्राइम से दूर रखने के लिए एनसीईआरटी और गूगल ने हाल ही में कौन सा कार्यक्रम आरंभ किया ?
उत्तर- डिजिटल सिटीज़नशिप और सुरक्षा |

vii).किस मंत्रालय ने मुख्यरमंत्री अनिला भाग्यव योजना को स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय |


अन्तराष्ट्रीय
1.बरमूडा के गवर्नर जॉन रैंकिन ने समलैंगिक विवाह के अधिकार के पीछे एक विधेयक को मंजूरी दी, वहीं पिछले साल सर्वोच्च न्यायालय ने समलैंगिक विवाह के लिए अधिकृत किया था।मई 2017 में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद बरमूडा में करीब आधा दर्जन समलैंगिक विवाह हुआ था ।

2.व्यवसाय पत्रिका फोर्ब्स ने अपनी पहली क्रिप्टो अमीरों की सूची जारी की, जिसमें क्रिप्टोकरेंसी स्थान में 20 धनी व्यक्ति शामिल हैं।रैप्पल के सह-संस्थापक क्रिस लार्सन सूची में शीर्ष स्थान पर हैं, अनुमान है कि उनके क्रिप्टो का मूल्य लगभग 7.5-8 बिलियन डॉलर है ।

3.भारतीय राजकुमारी “सोफिया एलेक्जेंड्रा दुलीप सिंह” को ब्रिटेन ने आन्दॉलनकर्त्री आंदोलन की शताब्दी को चिह्नित करते हुए रॉयल डाक टिकट से सम्मानित किया| महाराजा दुलीप के पुत्री, सोफिया एकमात्र महिला हैं जिनके नाम पर आठ डाक टिकट हैं |


अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस देश ने समलैंगिक विवाह को वैध बनाने और उसे रद्द करने का निर्णय लिया ?
उत्तर- बरमूडा |

ii).किस व्यवसायिक पत्रिका ने अपनी पहली क्रिप्टो अमीरों की सूची जारी की, जिसमें क्रिप्टोकरेंसी स्थान में 20 धनी व्यक्तियों को सम्मिलित किया गया ?
उत्तर- फोर्ब्स |

iii).किस भारतीय राजकुमारी को ब्रिटेन ने आन्दॉलनकर्त्री आंदोलन की शताब्दी को चिह्नित करते हुए रॉयल डाक टिकट से सम्मानित किया गया ?
उत्तर- सोफिया एलेक्जेंड्रा दुलीप सिंह |

बैंकिंग एवं वित्त

1.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2018-19 से 7 वर्ष की अविध के लिए 1650 करोड़ रूपये की कुल लागत की प्रधानमंत्री अनुसंधान अध्येता (पीएमआरएफ)योजना को स्वीकृति प्रदान की ।

2.आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने अनुचित क्षेत्रों में 24 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी।यह स्नातक और अधिस्नातक के अंतर्गत 18,058 मेडिकल सीटें बढ़ायेगा और 248 नर्सिंग और मिडवाइफ़री स्कूलों को जोड़ेगा। यह 2019-20 तक की कुल अनुमानित लागत 14,930.9 2 करोड़ रूपए पर किया जाना है ।


बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज

i).केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2018-19 से कितने वर्ष की अविध के लिए 1650 करोड़ रूपये की कुल लागत की प्रधानमंत्री अनुसंधान अध्येता योजना को स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- 7 वर्ष |

ii).आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने अनुचित क्षेत्रों में 24 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए कितनी राशि देने की घोषणा की ?
उत्तर- 14,930.9 2 करोड़ |

खेल
1.भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज झुलन गोस्वामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले विश्व की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं। उसने इस श्रृंखला को तब हासिल किया जब उसने दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट को किमबर्ली में डायमंड ओवल में 3 मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मैच में विकेट मिला ।

2.जॉन महोने  , मंच, फिल्म और टेलीविजन का एक अंग्रेजी-अमेरिकी अभिनेता, 4 फरवरी, 2018 को संयुक्त राज्य अमेरिका में शिकागो, में निधन हो गया। वह अमेरिकी सिटॉम फ्राँसिएर में नीली कॉलर कुलपति मार्टिन क्रेन खेलने के लिए सबसे प्रसिद्ध थे |

खेल करंट अफेयर्स क्विज

i).एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) में 200 विकेट लेने वाले विश्व की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी कौन बन गया ?
उत्तर- झुलन गोस्वामी |

ii).हाल ही में किस देश के विख्यात अभिनेता जॉन महोनी का निधन हो गया ?
उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box