-->

Feb 16, 2018

Daily Current Affairs - 16 February 2018 (Hindi)

16  February Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय

1.सरकार ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए मादक पदार्थ विरोधी योजना "असिस्टेंस टू स्टेट्स एंड यूटीज फॉर नारकोटिक्स कंट्रोल " तीन वर्ष के लिए और बढ़ा दी ।

2.देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी की अनुषंगी इकाई एनवीवीएन (एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम) ने बांग्लादेश को 15 वर्ष तक 300 मेगावाट विद्युत आपूर्ति का ठेका हासिल किया है । कंपनी यह बिजली 3.42 रुपये प्रति यूनिट के अनुमानित शुल्क पर देगी ।

3.केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने घोषणा की कि इस बार के आम बजट में पूरे देश में 25 सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाने का प्रावधान किया गया है, जिसमें से पांच बिहार में खोले जाएंगे ।

4.मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली बेहतर करने और नए कानून बनाने को लेकर राजस्व आयोग का गठन किया है। सेवानिवृत्त जस्टिस एसएस सारों को आयोग का चेयरमैन बनाया गया है ।

5.पश्चिम बंगाल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना (एनएचपीएस) "मॉडिकेयर" से बाहर निकलने का पहला भारतीय राज्य बन गया है, जिसे केंद्रीय बजट 2018 में शुरू किया गया था ।

6.भारी बिजली उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को एनटीपीसी से उत्तर प्रदेश के दादरी में उत्सर्जन नियंत्रण उपकरण के लिए 560 करोड़ रुपए का अनुबंध प्राप्त हुआ है |

7.संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि 100 आदर्श स्मारकों में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं |

8.मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने हाल ही में ‘दलित’ शब्द के प्रयोग पर रोक लगाई है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने ‘दलित’ शब्द की जगह आधिकारिक व्यवहार में अनूसूचित जाती या अनूसूचित जनजाति का प्रयोग करने का आदेश दिया है |


राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज

i). सरकार ने मादक पदार्थ विरोधी योजना को कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया ?
उत्तर- तीन वर्ष |

ii).एनटीपीसी बंगला देश को बिजली की आपूर्ति कितने रुपये प्रति यूनिट के अनुमानित शुल्क पर देगी?
उत्तर- 3.42 रुपये |

iii). केंद्र सरकार ने पूरे देश में कितने मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान की?
उत्तर- 25 |

iv).हाल ही में किस राज्य की सरकार ने राजस्व आयोग का गठन किया ?
उत्तर- पंजाब |

v). राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना "मोदी केयर" से बाहर जाने के लिए कौन से राज्य भारत का पहला राज्य बन गया ?
उत्तर- पश्चिम बंगाल |

vi).हाल ही में भेल को किस कम्पनी से दादरी में उत्सर्जन नियंत्रण उपकरण के लिए 560 करोड़ रुपए का अनुबंध प्राप्त हुआ ?
उत्तर- एनटीपीसी |

vii).हाल ही में संस्कृति मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार कितने आदर्श स्मारकों में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं?
उत्तर- 100 |

viii).मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने हाल ही में किस शब्द के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगा दिया?
उत्तर- दलित |


अन्तराष्ट्रीय

1.ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी तीन दिवसीय भारत दौरे पर होंगे. इस दौरान ईरानी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय मामलो पर बातचीत होगी |

2.साउथ फ्लोरिडा के एक हाईस्कूल में एक स्टूडेंट ने फायरिंग कर दी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई. इनमें कई स्टूडेंट्स भी शामिल हैं |

3.दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा ने इस्तीफे की घोषणा की. जैकब ने देश के नाम टेलिविजन पर प्रसारित संबोधन में इस्तीफ़े की घोषणा की |


अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज

i). हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति हसन रूहानी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आये हैं ?
उत्तर- ईरान |

ii). हाल ही में अमेरिका में किस स्थान पर एक हाईस्कूल में हुई फायरिंग में 17 लोगों की मौत हो गई ?
उत्तर- साउथ फ्लोरिडा |

iii). हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के किस राष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया ?
उत्तर- जैकब ज़ुमा |

बैंकिंग एवं वित्त

1.मीडिया में प्रकाशित जानकारी के अनुसार यह घोटाला लगभग 11500 करोड़ रुपये का है जिसमें हीरा व्यापारी नीरव गुप्ता ने हज़ारों करोड़ रुपये की राशि हासिल की |

2.भारत ने 13 फरवरी, 2018 को नई दिल्ली में राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्गठन परियोजना के लिए नई विकास बैंक (एनडीबी) के साथ $ 100 मिलियन का दूसरा ऋण समझौता हुआ ।

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज

i).हाल ही में चर्चा में आये पंजाब नेशनल बैंक के 11500 करोड़ रुपये के घोटाले में किस हीरा व्यापारी का नाम बतौर आरोपी लिया जा रहा है ?
उत्तर-  नीरव गुप्ता |

ii). राजस्थान जल परियोजना के लिए नई विकास बैंक के साथ दो ऋण समझौते की राशि कितनी है ?
उत्तर- 100 मिलियन डालर |

खेल

1.तमिलनाडु ने 14 फरवरी को कटक में बारबाटी स्टेडियम में फाइनल में मणिपुर को 2-1 से हराकर वरिष्ठ महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2018 के 23 वें संस्करण में अपना पहला खिताब खड़ा किया है।

2.भारत ने 13 फरवरी 2018 को पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका से पांचवां एकदिवसीय मैच जीतने के साथ ही आईसीसी की नवीनतम वनडे रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया |

खेल करंट अफेयर्स क्विज

i).किस राज्य ने सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप 2018 में जीत हासिल की ?
उत्तर- तमिलनाडु |

ii).आईसीसी की नवीनतम वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम किस स्थान पर पहुंची ?
उत्तर- पहले |


नियुक्ति

1.नेपाल के कम्युनिस्ट पार्टी (यूनिफाइड मार्क्सवादी-लेनिनिस्ट) की अध्यक्ष खडग प्रसाद शर्मा ओली को वाम गठबंधन ने देश के ऐतिहासिक संसदीय और स्थानीय चुनावों में सत्ताधारी नेपाली कांग्रेस को हराकर उसके बाद नेपाल के 41 वें प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली।

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज

i).हाल ही में नेपाल के नए प्रधान मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- केपी शर्मा ओली  |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box