-->

Mar 13, 2018

Daily Current Affairs -13 March 2018 (Hindi)

13 March Hindi Current Affairs

राष्ट्रीय

1.इंटरनेशनल सोलर एलायंस  की स्थापना सम्मेलन, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में हरियाणा के गुरुग्राम में है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर समझौते के संस्थापक सम्मेलन के अवसर पर विभिन्न राज्यों के साथ द्विपक्षीय स्तर की बातचीत की।

2.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उत्तर प्रदेश के दादर कला गांव में बने 75 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया |

3.आर्थिक अपराध करके विदेश भाग जाने की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने अब सरकारी बैंकों से 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन मांगनेवालों के लिए पासपोर्ट डीटेल देना अनिवार्य कर दिया है |

4.कर्नाटक विकास ग्रामिण बैंक (केवीजीबी) ने नए उद्यम शुरू करने या मौजूदा उद्यमों को विस्तार / संशोधित करने के लिए महिलाओं के लिए 'विकास शी प्लस' लॉन्च किया है। यह योजना 60 महीनों की पुनर्भुगतान अवधि के साथ अधिकतम 2 लाख तक ऋण प्रदान करता है।

5.शीतल राणे विश्व की पहली महिला बन गयी हैं जिन्होंने महाराष्ट्र की विशेष नऊवारी साड़ी पहन कर स्काईडाइविंग जैसे एडवेंचर को पूरा किया |

6.भारतीय सेना की सातवीं गढ़वाल राइफल्स इन्फैंट्री बटालियन के दल को संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों में मदद के लिए दक्षिणी सूडान भेजा जा रहा है |


राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज

i). हाल ही में इंटरनेशनल सोलर एलायंस  का संस्थापक सम्मेलन का आयोजन किस शहर में हुआ ?
उत्तर- दिल्ली |

ii).12 मार्च 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने  किस राज्य  में 75 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश |

iii). केंद्र सरकार ने 50 करोड़ रुपए या इससे ऊपर के बैंक ऋण प्राप्त करनें के  लिए किस सरकारी दस्तावेज को अनिवार्यकर दिया ?
उत्तर- पासपोर्ट डीटेल |

iv). हाल ही में कर्नाटक विकास ग्रामीन बैंक ने महिला उद्यमियों के लिए विकास शी प्लस ऋण योजना के अंतर्गत कितनी ऋण राशि प्राप्त की जा सकती है ?
उत्तर- 2 लाख |

v). हाल ही में किस भारतीय महिला नें साड़ी पहनकर स्काइडाइविंग करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया ?
उत्तर- शीतल राणे |

vi). हाल ही में किस भारतीय सैन्य टुकड़ी की सातवीं इन्फेंट्री बटालियन को दक्षिणी सूडान में शांति मिशन में भेजा गया?
उत्तर- गढ़वाल राइफल्स |



अन्तराष्ट्रीय

1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दौरे के दौरान भारतीय कंसोर्टियम को पहली बार तेल संसाधन में वाणिज्यिक हिस्सेदारी हासिल हुई है |

2.फिक्की एवं ई-वाई द्वारा जारी इस सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 तक केवल डिजिटल प्लेटफार्म पर निर्भर रहने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 4 मिलियन से अधिक होगी |

3.स्पाइसजेट ने फ्रांस के सफ्रान ग्रुप के साथ करीब ₹81,000 करोड़ का करार किया है जो विमानन क्षेत्र के सबसे बड़े सौदों में से एक है. करार के तहत स्पाइसजेट कुल 155 बोइंग '737 मैक्स' विमानों के लिए एलईएपी-1बी इंजन खरीदेगी |


अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज

i). यूएई में भारत के साथ हुए समझौतों में पहली बार भारतीय तेल कम्पनियों को कितने प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त हुई?
उत्तर- दस प्रतिशत |

ii). फिक्की एवं ईवाई द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार  वर्ष 2020 तक भारत में डिजिटल प्लेटफार्म पर निर्भर रहने वाले लोगों की संख्या कितनी हो जाने का अनुमान जताया गया है?
उत्तर- 4 मिलियन |

iii). स्पाइसजेट ने किस देश के सफ्रान ग्रुप के साथ लगबग 81,000 करोड़ का समझौता किया ?
उत्तर- फ्रास |

iv). चीनी ई-कॉमर्स के विशालकाय अलीबाबा के किस मैसेजिंग ऐप के इंग्लिश संस्करण को भारत में लॉन्च किया गया ?
उत्तर-डिंगटाक


बैंकिंग एवं वित्त

1.हरियाणा सरकार ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी हरियाणा स्टेट फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड बनाने का निर्णय लिया | एनबीएफसी राज्य सरकार की संस्थाओं में त्वरित और परेशानी मुक्त ऋण देने और वित्तीय अनुशासन पैदा करने में सक्षम होगा |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज

i).हाल ही में किस राज्य सरकार नें गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का शुभारम्भ करने की घोषणा की ?
उत्तर-हरियाणा |


खेल

1.भारतीय शूटर शहझर रिज़वी ने 3 मार्च को मैक्सिको में ग्वाडलाजारा में 2018 आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष फाइनल में 242.3 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।

2.भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने मेक्सिको के गुआदालाजारा में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया |

खेल करंट अफेयर्स क्विज

मेक्सिको में आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष समारोह में किस राज्य के शहज़र रिजवी ने स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश |

ii).सोलह वर्षीय किस शूटिंग खिलाड़ी नें आईएसएसएफ में स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर- मनु भाकर |





Advertisement