-->

Mar 16, 2018

Daily Current Affairs - 16 March 2018 (Hindi)

16 March Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.एयर इंडिया का ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद अकाउंट से तुर्की भाषा में आतंक समर्थित ट्वीट किए गए थे |

2.विश्व भर में 15 मार्च 2018 को अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया,इस अवसर पर उपभोक्ताओं के मूलभूत अधिकारों की रक्षा करने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये |

3.भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने 12 मार्च, 2018 से कर्नाटक में स्थित 800 मेगावाट के कुडगी सुपर थर्मल पावर स्टेशन की तीसरी इकाई (यूनिट) चालू कर दी है |

4.स्वास्थ्य संबंधी बेहतर परिणाम प्राप्त करने हेतु भारत एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच सहयोगात्मक कार्य को और ज्यादा मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्या्ण मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए |

5.इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (आईएसीपी) के एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 मार्च, 2018 को नई दिल्ली में किया।

6.लंदन के बाद दिल्ली स्थित मैडम तुसाद म्यूज़ियम में भी अभिनेता शाहरुख खान का मोम का पुतला लगाया जाएगा और उनके सिग्नेचर पोज़ वाले इस पुतले का अनावरण  होगा |

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस विमान कम्पनी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया ?
उत्तर- एयर इंडिया |

ii).हाल ही में विश्व में अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 15 मार्च |

iii).एनटीपीसी ने 800 मेगावाट के कुडगी सुपर थर्मल पावर प्लांट की तीसरी इकाई को किस राज्य में शुरू किया गया ?
उत्तर- कर्नाटक |

iv). स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु स्वास्थ्य  मंत्रालय ने किस संगठन के साथ एक समझौते पर हस्ता‍क्षर किए ?
उत्तर- विश्व स्वास्थ्य संगठन |

v).इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस के एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन का उदघाटन किसनें किया ?
उत्तर- गृह मंत्री राजनाथ सिंह |

vi). 23 मार्च 2018  को लंदन के बाद किस राज्य में स्थित मैडम तुसाद म्यूज़ियम में अभिनेता शाहरुख खान का मोम का पुतला लगाया जाएगा ?
उत्तर- दिल्ली |

Read: IAS Preparation Tips For Beginners

अन्तराष्ट्रीय
1.जर्मनी की संसद में बुधवार को एंजेला मर्केल को चौथी बार देश की चांसलर चुन लिया गया। उनके फिर से चांसलर बनने से यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले इस देश में पिछले छह माह से जारी सियासी अनिश्चितता का दौर समाप्त हो गया।

2.ब्रिटेन ने अपने एजेंट को जहर देकर मारने की घटना के चलते 23 रूसी राजनयिक को निष्कासित करने का फ़ैसला किया है |

3.ओकलाहोमा के अधिकारियों ने घोषणा किया है कि मौत की सजा देने के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेममाल किया जाएगा |

4.ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स 2018 में भारत को 133वां स्थान दिया गया है जबकि इस सूची में कुल 156 देशों को शामिल किया गया है |

5.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 13 मार्च 2018 को मॉरिशस में अपने दौरे के तीसरे दिन पोर्ट लुई में विश्व हिंदी सचिवालय इमारत का उदघाटन किया।

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).जर्मनी के किस नेता को लगातार चौथी बार चांसलर बनने का अवसर प्राप्त हुआ ?
उत्तर- एंजेला मर्केल |

ii).हाल ही में किस देश ने रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित करने का निर्णय लिया ?
उत्तर- ब्रिटेन |

iii).अमेरिका के किस राज्य में मृत्युदंड के लिए नाइट्रोजन गैस का प्रयोग किये जाने की घोषणा की ?
उत्तर- ओकलाहोमा |

iv). वर्ष 2018 में ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स द्वारा भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर- 133वां |

v).किस देश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विश्व हिंदी सचिवालय का उद्घाटन किया ?
उत्तर- मॉरिशस |

Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी

बैंकिंग एवं वित्त
1.विश्व बैंक ने आज अगले वित्तीय वर्ष के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.3% अनुमानित की है और 2019 -20 में आगे बढ़कर 7.5% हो जाएगी ।

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए विश्व बैंक द्वारा अनुमानित अनुमानित जीडीपी वृद्धि क्या है?
उत्तर- 7.5 प्रतिशत |

खेल
1.पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का हाई परफॉर्मेस कोच नियुक्त किया गया है, रोजर्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 25 टेस्ट मैच खेलते हुए 2015 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक शामिल हैं |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).ऑस्ट्रेलिया के नए हाई परफॉरमेंस कोच के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है?
उत्तर- क्रिस रोजर्स |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

Advertisement