-->

Mar 17, 2018

Daily Current Affairs - 17 March 2018 (Hindi)


17 March Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.विश्व बैंक द्वारा इंडिया डेवलपमेंट अपडेट छमाही रिपोर्ट में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती बताया है |

2.हरियाणा विधानसभा ने 15 मार्च 2018 को सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया जिसके तहत 12 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के अभियुक्तों को मृत्युदंड का प्रावधान है |

3.16 मार्च 2018 को मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के बांदाभन में नाडी महोत्सव का 5 वां संस्करण शुरू हुआ। इसका उद्घाटन नितिन गडकरी ने किया, जो केंद्रीय जल संसाधन मंत्री, नदी विकास और गंगा कायाकल्प है।

4.पटियाला (पंजाब) की एक अदालत ने 2003 में गैर-कानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजने के मामले में गायक दलेर मेहंदी को दो साल की सज़ा सुनाई |

5.रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.3% और 2019-20 के लिए वृद्धि दर 7.5% रहने का अनुमान लगाया |

6.नई दिल्ली में 21 वीं से 23 मार्च 2018 तक पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क 2018 (आईसीएन2018) के 17 वें वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी करेगा। आईसीएन दुनिया भर में प्रतिस्पर्धा प्रवर्तन में बेहतर मानकों और प्रक्रियाओं को गोद लेने की वकालत करता है |

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत में लगाई गई जीएसटी व्यवस्था को किस संस्था ने विश्व की सबसे जटिल टैक्स व्यवस्थाओं में से एक बताया ?
उत्तर- विश्व बैंक |

ii). 15 मार्च 2018 को किस विधानसभा ने सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया, जिसके अंतर्गत 12 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म के अभियुक्तों को मृत्युदंड का प्रावधान बनाया ?
उत्तर- हरियाणा विधानसभा |

iii).हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में नाडी महोत्सव का उदघाटन किया ?
उत्तर- नितिन गडकरी |

iv). पटियाला की एक अदालत ने हाल ही में वर्ष 2003 में गैर-कानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजने के मामले में किस गायक को दो वर्ष  की सज़ा सुनाई ?
उत्तर- दलेर मेहंदी |

v). वर्ष 2018-19 के लिए रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.3% और 2019-20 के लिए कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया ?
उत्तर-7.5 प्रतिशत |

vi). इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन नेटवर्क 2018 के 17 वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किस देश में किये जाने की घोषणा हुई ?
उत्तर- भारत |

Read: IAS Preparation Tips For Beginners

अन्तराष्ट्रीय
1.अमेरिका ने रूस के 19 व्यक्तियों और पांच समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंधित समूहों में रूस का खुफिया संगठन एफएसबी और जीआरयू भी शामिल है |

2.भारत को विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स) की 114 देशों की सूची में 78 वां स्थान मिला |

3.फीफा द्वारा 15 मार्च 2018 को जारी विश्व रैंकिंग में भारत को 99वां स्थान प्राप्त हुआ है. पिछले एक साल में दूसरा मौका है, जब भारत टॉप 100 में जगह बनाने में सफल रहा |

4.कतर ने रोम, इटली में असाधारण मंत्री बैठक के दौरान फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और वर्क्स एजेंसी  को 50 मिलियन अमरीकी डालर दान की घोषणा की है।

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस देश ने 19 रुसी व्यक्तियों तथा पांच रूसी संगठनों पर रोक लगाई ?
उत्तर- अमेरिका |

ii).भारत को विश्व आर्थिक मंच के ऊर्जा संक्रमण सूचकांक की 114 देशों की सूची में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर- 78 वां |

iii).15 मार्च 2018 को फीफा द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर- 99वां |

iv).हाल ही में क़तर नें फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और वर्क्स एजेंसी  को कितनी राशि दान की घोषणा की ?
उत्तर- 50 मिलियन अमरीकी डालर |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

बैंकिंग एवं वित्त
1.भारतीय रेलवे की भारतीय परिचालन क्षमता में सुधार के लिए भारत सरकार (भारत सरकार) और एशियन डेवलपमेंट बैंक ने उच्च घनत्व वाले गलियारों पर रेलवे पटरियों के डबल-ट्रैकिंग और विद्युतीकरण के लिए काम करने के लिए 120 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). भारत ने रेल बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ कितने ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर-120 मिलियन डॉलर |

खेल
1.भारतीय क्रिकेट टीम के ट्वेंटी-20 फॉर्मेट के खिलाड़ी के. एल. राहुल को विजडन इंडिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में चयनित किया |

2.भारत के भास्करन भास्करन अधिबन ने 33 वें रिक्जेविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2018 में खिताब जीता है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन के साथ 9 से पांच गेम जीत लिए । प्रतिष्ठित रेकजाविक ओपन जीतने के लिए वह अभिजीत गुप्ता (2016 में) के बाद केवल दूसरा भारतीय बन गये ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में विजडन द्वारा  किस खिलाडी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया ?
उत्तर-के. एल. राहुल |

ii).किस भारतीय शतरंज मास्टर ने 33 रेगीविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता ?
उत्तर-भास्करन अधिबन |

Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी



Advertisement