-->

Mar 24, 2018

Daily Current Affairs - 24 March 2018 (Hindi)


24 March Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मणिपुर विश्वविद्यालय, इंफाल में 16 से 20 मार्च 2018 तक 105 वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस के हिस्से के रूप में आयोजित भारत एक्सपोज़ के गर्व में 'सर्वाधिक जानकारीपूर्ण मंडप' पुरस्कार प्राप्त किया है ।

2.भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 22 मार्च, 2018 को पंजाब के हलवारा में भारतीय वायु सेना के 51 स्क्वाड्रन को स्टैंडर्ड और 230 सिग्नल यूनिट को कलर्स प्रदान किए ।

3.भारत सरकार ने 08 फरवरी, 2018 से आंध्र प्रदेश में कृष्णापट्टनम बंदरगाह को अधिकृत आव्रजन चेक पोस्ट के रूप में अधिसूचित कर दिया है।

4.इजराइल के लिए एयर इंडिया की पहली सीधी उड़ान (उड़ान संख्या एआई 139) 22 मार्च 2018 को तेलअवीव के बैन गुरियन हवाई अड्डे पर उतरी। इजराइल के परिवहन मंत्री येस्राइल काट्ज ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया।

5.आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्राबाबू नायडू ने 22 मार्च, 2018 को एक बहु-उपयोगिता वाहन नैपुण्य रथम (वर्ल्ड ऑन व्हील्स) का शुभारंभ किया। राज्य के 'स्मार्ट ग्राम स्मार्ट वार्ड प्रोग्राम' के तहत, नैपुण्य रथम डिजिटल साक्षरता और डिजिटल कौशल को सुगम बनाने की सुविधा देंगे।

6.भारत ने पहली बार इंडिजेनस सीकर के साथ सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया। यह टेस्ट राजस्थान के पोखरण में किया गया।

7.केरल सरकार ने कटहल को बुधवार को अपना आधिकारिक फल घोषित कर दिया। कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार ने राज्य विधानसभा में इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की |

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). 105 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में किस पवेलियन को सबसे अधिक ज्ञानवर्धक बताया गया ?
उत्तर- डीआरडीओ पवेलियन |

ii).राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 22 मार्च, 2018 को किस राज्य में भारतीय वायु सेना के 51 स्क्वाड्रन को स्टैंडर्ड और 230 सिग्नल यूनिट को कलर्स प्रदान किए ?
उत्तर- पंजाब |

iii).भारत सरकार नें किस बंदरगाह को एक अधिकृत आव्रजन चेक पोस्ट के रूप में अधिसूचित किया गया है?
उत्तर- कृष्णापत्तनम पोर्ट |

iv).एयर इंडिया की पहली सीधी उड़ान इजराइल के किस हवाई अड्डे पर उतरी है ?
उत्तर- बैन गुरियन हवाई अड्डा |

v).किस राज्य सरकार ने हाल ही में नैपुण्य रथम अर्थात वर्ल्ड ऑन व्हील्स को लॉन्च किया ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश |

vi).भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किस राज्य में किया ?
उत्तर- राजस्थान के पोखरण में |

vii).हाल ही में किस राज्य सरकार ने कटहल को अपना आधिकारिक फल घोषित किया ?
उत्तर- केरल |

Read: IAS Preparation Tips For Beginners

अन्तराष्ट्रीय
1.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से करीब $60 अरब तक के आयात पर शुल्क लगाने के प्रस्ताव वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर दिए. अमेरिका ने यह कदम 'बौद्धिक संपदा की चोरी' पर नियंत्रण के लिए उठाया है |

2.मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने देश में लगा आपातकाल 45 दिनों बाद खत्म कर दिया |

3.वर्ल्ड ट्रैवल ऐंड टूरिज़्म काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अभी दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी पर्यटन अर्थव्यवस्था है और 2028 तक यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी पर्यटन अर्थव्यवस्था बन सकती है |

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).किस देश के राष्ट्रपति ने चीन से लगभग 60 अरब डालर तक के आयात पर शुल्क लगाने के प्रस्ताव वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- अमेरिका |

ii).किस देश के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने देश में लगा आपातकाल 45 दिनों बाद समाप्त कर दिया ?
उत्तर- मालदीव |

iii). वर्ल्ड ट्रैवल ऐंड टूरिज़्म काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, भारत किस वर्ष विश्व की तीसरी सबसे बड़ी पर्यटन अर्थव्यवस्था बन सकता है ?
उत्तर- 2028 तक |

बैंकिंग एवं वित्त
1.दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 2018-19 वित्त वर्ष के लिए 53,000 करोड़ रुपये का पहला 'ग्रीन बजट' पेश किया. बजट में राजधानी में प्रदूषण घटाने के लिए 1000 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाने समेत 26 योजनाओं की घोषणा की गई है |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 2018-19 वित्त वर्ष के लिए कितने करोड़ रुपये का पहला 'ग्रीन बजट' पेश किया ?
उत्तर- 53,000 करोड़ |

खेल
1.ऑस्ट्रेलिया में जारी जूनियर शूटिंग विश्व कप में भारतीय निशानेबाज़ एलेवेनिल वैलारीवन ने 1 दिन में 2 स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं, एलेवेनिल वैलारीवन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता |

2.बीसीसीआई ने 22 मार्च 2018 को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के बाद क्लीन चिट देते हुए उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड बी (3 करोड़ रुपए) ऑफर किया |

3.2018 में आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी -20 का आयोजन 9 नवंबर से 24 नवंबर, 2018 तक वेस्टइंडीज करेगा। प्रारंभिक दौर मैचों में गियाना नेशनल स्टेडियम और सेंट लूसिया में डेरेन सैमी स्टेडियम में होगा |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).ऑस्ट्रेलिया में जारी जूनियर शूटिंग विश्व कप में भारतीय निशानेबाज़ एलेवेनिल वैलारीवन ने 1 दिन में कितने स्वर्ण पदक जीते ?
उत्तर- दो |

ii). 22 मार्च 2018 को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के किस तेज गेंदबाज को मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के बाद क्लीन चिट देते हुए उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड बी (3 करोड़ रुपए) ऑफर किया ?
उत्तर- मोहम्मद शमी |

iii).2018 में आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी -20 का आयोजन किस देश में किया जायेगा ?
उत्तर- वेस्टइंडीज |

Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी

नियुक्ति
1.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद पर जॉन आर. बोल्टन को नियुक्त करने की घोषणा की है जो 9 अप्रैल से पद संभालेंगे |

2.अशोक लवासा ने 23 जनवरी, 2018 को भारत के चुनाव आयुक्त (ईसी) के रूप में प्रभार ग्रहण किया। 21 जनवरी 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पद पर उन्हें नियुक्त किया गया था।

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद पर किसे नियुक्त करने की घोषणा की ?
उत्तर- जॉन आर. बोल्टन |

ii).हाल ही में भारत के चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- अशोक लवासा |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

Advertisement