-->

Mar 28, 2018

Daily Current Affairs - 28 March 2018 (Hindi)


28 March Hindi Current Affairs 2018


राष्ट्रीय
1.दिल्ली समेत देश के 13 महानगरों में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए उच्चतम न्यायालय ने 26 मार्च 2018 को इन शहरों में 1 अप्रैल 2019 से बीएस-VI मानक की गाड़ियां चलाने का प्रस्ताव दिया है।

2.सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय न्यास ने नयी दिल्ली में 'डाउन सिंड्रोम पर राष्ट्रीय सम्मेलन' आयोजित किया। राष्ट्रीय न्यास के अध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार पांडे ने इसका उद्घाटन किया।

3.भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को गुजरात में 75 मेगावाट का सौर फोटोवोल्टेक ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का ठेका मिला है। यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना होगी। इस संयंत्र को चरंका में गुजरात सोलर पार्क में स्थापित किया जाना है।

4.मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने 27 मार्च 2018 को घोषणा की कि कर्नाटक विधानसभा के चुनाव 12 मई को कराए जाएंगे और वोटों की गिनती 15 मई को होगी।


5.हरियाणा सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और फसल की विविधता को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2030 तक बागवानी फसलों का उत्पादन तीन गुना करने के उद्देश्य से गांवों को ‘बागवानी गांव’ के रुप में विकसित करने की एक नई योजना शुरू की है |

6.सुप्रीम कोर्ट के अनुसार आईपीसी की धारा-302 में दोषी ठहराया जाता है उसके बाद या तो फांसी की सजा हो सकती है या फिर उम्रकैद की. इससे कम सजा देना अवैध है|

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).उच्चतम न्यायालय ने अगले वर्ष से 13 महानगरों में बीएस-VI मानक की गाड़ियां चलाने का प्रस्ताव दिया है, परन्तु  खतरनाक प्रदूषण स्तर के कारण किस शहर में इसे वर्ष 2018 में ही लागू करनें का आदेश दिया गया ?
उत्तर- नई दिल्ली |

ii). केंद्र सरकार ने किस आनुवंशिक विकार के लिए नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया ?
उत्तर- डाउन सिंड्रोम |

iii).गुजरात में 75 मेगावाट का सौर फोटोवोल्टेइक संयंत्र लगाने का अनुबंध हाल ही में किस संगठन को प्राप्त हुआ ?
उत्तर- भेल |

iv).हाल ही में किस राज्य के विधानसभा के चुनाव 12 मई को कराए जाने की घोषणा हुई ?
उत्तर- कर्नाटक |

v). हाल ही में किस राज्य ने हर जिले में बागवानी उत्कृष्टता केन्द्र आरंभ किये जाने की घोषणा की ?
उत्तर- हरियाणा |

vi).सुप्रीम कोर्ट ने आईपीसी की किस धारा में दोषी पाए गये व्यक्तियों को उम्रकैद से कम सजा देना गैरकानूनी घोषित कर दिया ?
उत्तर- धारा-302 |


Read: Top 10 Highest Paying Jobs


अन्तराष्ट्रीय
1.मलेशिया में फेक न्यूज छापने पर 10 साल की जेल की सजा हो सकती है और भारी जुर्माना लग सकता है। मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक की सरकार ने फेक न्यूज को गैरकानूनी बनाने के लिए 26 मार्च 2018 को संसद में विधेयक पेश किया।

2.अमेरिका, यूरोपीय देश, कनाडा और यूक्रेन ने 100 से अधिक रूसी राजनयिकों को अपने-अपने देशों से बाहर करने का फैसला किया है |

3.जेएसडब्लू स्टील यूएसए ने कहा कि वह टेक्सस के बेटाउन वाली लॉस मेकिंग स्टील प्लेट एंड पाइप मिल्स में 50 करोड़ डॉलर इनवेस्ट करेगी |

4.सऊदी अरब ने यमन के हाउती विद्रोहियों की ओर से दागी गईं सात मिसाइलें आसमान में ही नष्ट कर दीं |

5.चीन की वायु सेना ने विवादित दक्षिण चीन सागर और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में सैन्य अभ्यास कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया |

6.विश्व के सबसे बड़े क्रूज़-लाइनर, सिम्फनी ऑफ़ द सीज, भूमध्य सागर में अपनी पहली यात्रा शुरू करने के लिए फ्रांस में सेंट-नजैरे के शिपयार्ड को छोड़ दिया है |

7.भारत और चीन के बीच 26 मार्च 2018 को संयुक्त आर्थिक समूह की बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न हुई |

Read:  कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में किस देश नें  फेक न्यूज छापने पर 10 साल की जेल का प्रस्ताव पारित किया ?
उत्तर- मलेशिया |

ii).किस देश के 100 राजनयिकों को अमेरिका सहित यूरोप के कई देशों नें निष्कासित करने का निर्णय लिया ?
उत्तर- रूस |

iii).हाल ही में किस कम्पनी ने टेक्सस के बेटाउन वाली लॉस मेकिंग स्टील प्लेट एंड पाइप मिल्स में 50 करोड़ डॉलर इनवेस्ट करनें की घोषणा की ?
उत्तर- जेएसडब्लू स्टील |

iv).किस देश ने यमन के हाउती विद्रोहियों की ओर से दागी गईं सात मिसाइलों को आसमान में नष्ट कर दिया ?
उत्तर- सऊदी अरब |

v).किस विवादित सागर में चीन की वायुसेना के युद्धाभ्यास के बाद हाल ही में विवाद उत्पन्न हो गया ?
उत्तर- दक्षिण चीन सागर |

vi).किस देश से विश्व के सबसे बड़े क्रूज लाइनर, सिम्फनी ऑफ़ सीज ने अपनी जलयात्रा प्रारंभ की ?
उत्तर- फ्रांस |

vii). 26 मार्च 2018 को भारत और किस देश के मध्य संयुक्त आर्थिक समूह की बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न हुई ?
उत्तर- चीन |

Read: Job Interview में सफलता प्राप्त करने के तरीके

बैंकिंग एवं वित्त
1.एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक (एक्जिम बैंक) ने 26 मार्च 2018 को कहा है कि वह पश्चिम-दक्षिण अफ्रीका में विभिन्न विकास परियोजनाओं को निधि देने के लिए इकोवास बैंक फॉर इन्वेस्टमेंट एंड डेवलपमेंट (ईबीआईडी) को 500 मिलियन डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान करेगा।

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस बैंक ने 15 अफ्रीकी देशों के लिए 500 मिलियन डॉलर की लोन सुविधा बढ़ा दी ?
उत्तर- एक्जिम बैंक |

खेल
1.भारत की उदीयमान निशानेबाज मनु भाकर ने अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए सिडनी में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि गौरव राणा ने रजत पदक हासिल किया है |
खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).मनु भाकर ने महिला वर्ग में 10 मीटर रेंज की एयर पिस्टल स्पर्धा में जूनियर आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में किस पदक जीत प्राप्त की ?
उत्तर- स्वर्ण पदक |

Read: Current Affairs की तैयारी कैसे करे !

Read: RRB ALP Recruitment 2018 - 26502 Bharti

Read: RRB TC 60000 Bharti

Advertisement