-->

Mar 29, 2018

Daily Current Affairs - 29 March 2018 (Hindi)


29 March Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.विपक्षी दल सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यानी सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं |

2.मणिपाल हेल्थण इंटरप्राइजेस ने 28 मार्च 2018 को  फोर्टि‍स हेल्थयकेयर लि‍मि‍टेड का अधिग्रहण कर लिया |

3.उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध पर लगाम कसने के मकसद से लाए गए यूपीकोका विधेयक (UPCOCA Bill) को पारित कर दिया गया |

4.चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखें लीक होने के मामले में एक जांच समिति गठित की है जो सात दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी |

5.केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन (स्थाई खाता संख्या) को आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है |


6.राष्ट्रपति और भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर रामनाथ कोविन्द ने 27 मार्च 2018 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सशस्त्र बलों के सैन्य कर्मियों को अद्भुत वीरता, साहस और समर्पण दिखाने के लिए 3 कीर्ति चक्र और 17 शौर्य चक्र पुरस्कार प्रदान किए।

7.केरल विधानसभा ने अपने मंत्रियों और विधायकों के वेतन में बढ़ोत्तरी को लेकर एक नया विधेयक पारित किया है। पारित नए विधेयक के अनुसार, मंत्रियों, विधायकों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और चीफ व्हिप की सैलरी और भत्ते को वर्तमान राशि से दोगुना कर दिया गया है |

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).सुप्रीम कोर्ट के किस चीफ जस्टिस के विरुद्ध विपक्षी दल महाभियोग लाना चाहते हैं ?
उत्तर- दीपक मिश्रा |

ii).हाल ही में किस कंपनी नें फोर्टिस हॉस्पिटल्स का अधिग्रहण कर लिया ?
उत्तर- मणिपाल हेल्थण इंटरप्राइजेस |

iii).उत्तर प्रदेश विधानसभा द्वारा हाल ही में आपराधिक रोकथाम हेतु किस विधेयक को पारित किया गया ?
उत्तर- यूपीकोका |

iv).चुनाव आयोग ने किस राज्य के विधानसभा चुनाव की तारीखें लीक होने के संबंध में एक जांच समिति गठित की है, जो सात दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी ?
उत्तर- कर्नाटक |

v). केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा पैन संख्या को आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर कितनी कर दी गई ?
उत्तर- 30 जून |

vi). सशस्त्र बलों के सैन्य कर्मियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए वीरता पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया गया ?
उत्तर- राष्ट्रपति |

vii). किस राज्य की विधानसभा नें विधायकों के वेतन में वृद्धि करने के लिए हाल ही में एक प्रस्ताव पारित किया ?
उत्तर- केरल विधानसभा |

Read: IAS Preparation Tips For Beginners

अन्तराष्ट्रीय
1.चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर उत्तर कोरिया की लेबर पार्टी के अध्यक्ष किम जोंग उन ने चीन की अनौपचारिक यात्रा की |

2.ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति स्कॉट डूलान (28) ने व्हीलचेयर के सहारे एवरेस्ट के आधार शिविर तक पहुंचने में दस दिन का समय लिया |

3.‘कूल ईएमएस सेवा’ जापान और भारत के बीच एकमात्र ऐसी सेवा है जो भारत में ग्राहकों के व्यक्तिगत उपयोग के लिए जापानी खाद्य पदार्थों का आयात करेगी और भारतीय नियमों के तहत इसकी अनुमति दी गई है |

4. आर्थिक संबंधों, व्यापार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर गठित चीन-भारत संयुक्त समूह का 11वां सत्र 26 मार्च, 2018 को आयोजित किया गया।

5. नॉर्वे 62.07 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड गति के साथ शीर्ष पर स्थित है।

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने हाल ही में किस देश के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात की ?
उत्तर- चीन |

ii).किस ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति नें  व्हीलचेयर के सहारे एवरेस्ट के आधार शिविर तक पहुंचने में सफलता प्राप्त  की ?
उत्तर- स्कॉट डूलान |

iii). हाल ही में डाक विभाग नें भारत और किस देश के मध्य ‘कूल ईएमएस’ सेवा का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- जापान |

iv).चीनी वाणिज्य मंत्री की भारत यात्रा में किस मुद्दे का समाधान करने की रूपरेखा तैयार करने पर सहमति जताई ?
उत्तर- व्यापार असंतुलन |

v).ओकोला स्पीडाटेस्ट इंडेक्स के अनुसार, विश्व के किस देश में मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड की गति के सबसे अधिक है ?
उत्तर- नॉर्वे |

बैंकिंग एवं वित्त
1.आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत शहरी गरीबों के लाभ के लिए एक और 3.12 लाख किफायती घरों के निर्माण को मंजूरी दे दी है जो कि रु। 18,000 करोड़ रुपए से अधिक की केंद्रीय सहायता के साथ 4,700 करोड़ है |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत  3.12 लाख घरों के निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा कितना राशि स्वीकृत की गई ?
उत्तर- 18,000 करोड़ |

खेल
1.भारत की मनु भाकर ने सिडनी में आईएसएसएफ जूनियर विश्वकप में अनमोल जैन के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। एक ही महीने में यह मनु का पांचवां अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक और मौजूदा टूर्नामेंट में तीसरा स्वर्ण पदक है।
खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में किस देश ने सबसे अधिक पदक जीते ?
उत्तर- चीन |

Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी

नियुक्ति
1.इंदु भूषण को आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (एबीएनएचपीएम) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया |

2.इथियोपिया के सत्तारूढ़ गठबंधन ने अबिये अहमद को नया प्रधानमंत्री निर्वाचित किया। इससे पूर्व हाइलेमरियम देसलेग्न ने पिछले महीने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i). राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन का मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- इंदु भूषण |

ii).इथियोपिया के नए प्रधान मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- अबिये अहमद |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

Advertisement