-->

Apr 13, 2016

जानिये Reserve Bank of India के गवर्नर के अधिकार !


जानिये Reserve Bank of India के गवर्नर के अधिकार !
दोस्तों, लगभग सभी विकसित देशों में Reserve Bank of India  के गवर्नर को सीमित अधिकार दिए गए हैं |
भारत में आरम्भ से ही रिजर्व बैंक के गवर्नर को स्‍वतंत्र रूप से अधिकार दिए गए है कि वह नीतिगत दरों पर स्वेच्छा से फैसला लेने के अधिकार प्राप्त है | भारत में सरकारें Reserve Bank of India  के गवर्नर को बदल सकने का अधिकार रखती हैं, लेकिन वह दरों पर फैसला लेने हेतु बाध्‍य नहीं कर सकती हैं |

भारत में Reserve Bank of India के गवर्नर को विशेष अधिकार दिए गए है | Reserve Bank of India  में गवर्नर के पद पर वर्तमान समय में डा॰ रघुराम राजन है | इन्होंने 4 सितम्बर 2013 को पदभार ग्रहण किया । सम्पूर्ण भारत में Reserve Bank of India के कुल 22 क्षेत्रीय कार्यालय हैं जिनमें से ज्यादातर राज्यों की राजधानियों में स्थापित है |

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Reserve Bank of India के गवर्नर के अधिकारों से अवगत कराने जा रहें है | जिससे आपको Reserve Bank of India के गवर्नर को दिए गए अधिकारों की जानकारी प्राप्त होगी | Reserve Bank of India के गवर्नर के अधिकार कुछ इस प्रकार से बताएं गए है |


Reserve Bank of India के गवर्नर के अधिकार-

मौद्रिक प्राधिकारी संबंधी अधिकार-

Reserve Bank of India के गवर्नर के द्वारा ही मौद्रिक नीति को तैयार किया जाता है , इसकी निगरानी तथा कार्यान्वयन करने का अधिकार Reserve Bank of India के गवर्नर को ही प्राप्त है |

इसका मुख्य उद्देश्य मूल्य स्थिरता को बनाए रखने के लिए होता है तथा उत्पादक क्षेत्रों को पर्याप्त ऋण की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का अधिकार दिया गया है | इस तरह से भारतीय संविधान के नियमानुसार Reserve Bank of India के गवर्नर को मौद्रिक प्राधिकरण संबंधी अधिकार दिए गए है |

मुद्रा जारीकर्ता का अधिकार-

Reserve Bank of India के गवर्नर को करेंसी जारी करने का अधिकार तथा उसे विनिमय करने का अधिकार प्राप्त है अर्थात परिचालन योग्य न पाये जाने पर करेंसी और सिक्कों को नष्ट करने का भी अधिकार गवर्नर को प्राप्त होता है। जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को अच्छी गुणवत्ता वाले करेंसी  नोटों और सिक्कों को पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराना होता है | इस तरह की शक्तियों का प्रयोग करने का अधिकार Reserve Bank of India के गवर्नर को प्राप्त है |


विदेशी मुद्रा प्रबंधक का अधिकार-

विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत विदेशी मुद्रा का प्रबंध करता है। इसका मुख्य उद्देश्य विदेश व्यापार और भुगतान को सुविधा प्रदान करना तथा भारत में विदेशी मुद्रा बाजार का क्रमिक विकास करना तथा उसे बनाए रखना इसका कार्य होता है | जरूरत पड़ने पर विदेशी मुद्रा का मुख्य प्रबंधक Reserve Bank of India का गवर्नर ही होता है | इस तरह से विदेशी मुद्रा प्रबंधन सम्बन्धी अधिकार दिए गए है |


वित्तीय प्रणाली का विनियामक और पर्यवेक्षक का अधिकार-

Reserve Bank of India के गवर्नर को बैंकिंग परिचालन के लिए विस्तृत मानदंडों को निर्धारित करने के अधिकार दिए गए है जिसके तहत देश की बैंकिंग और वित्तीय प्रणाली कार्य करती है। इसका प्रमुख उद्देश्य प्रणाली में लोगों के विश्वास को बनाए रखना, जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा करना तथा आम जनता को सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना होता है | इस तरह से Reserve Bank of India के गवर्नर को वित्तीय प्रणाली का विनियामक और पर्यवेक्षक संबंधी अधिकार प्रदान किये गए है |

अन्य अधिकार तथा संबंधित कार्य-

राष्ट्रीय उद्देश्यों को मदद प्रदान करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रोत्साहनात्मक कार्य करने का भी अधिकार प्राप्त है | इसके अतिरिक्त केंद्र और राज्य सरकारों के लिए व्यापारी बैंक की भूमिका निभाता है तथा उनका मुख्य बैंकर भी होता है। इसके अलावा सभी अनुसूचित बैंकों के बैंक खातों के बैंकर का भी कार्य इसके देख रेख में होता है | इस तरह के अन्य अधिकार भी Reserve Bank of India के गवर्नर को प्रदान किये गए है |


दोस्तों, उपरोक्त दी गई जानकारी के माध्यम से अब आपको Reserve Bank of India के गवर्नर अधिकारों की जानकारी प्राप्त करने में अवश्य मदद मिलेगी | यदि अभी भी आपके मन में करियर से संबंधित कोई विचार या प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्नों तथा विचारों को जरूर व्यक्त करें | आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया की हमें प्रतीक्षा है |


यदि आप इस तरह की और भी ढेरों जानकरियाँ प्राप्त करना चाहते है तो हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके प्राप्त करें | जहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर से संबंधित अन्य जानकारियाँ भी उपलब्ध है | यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |





Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box