-->

Apr 6, 2016

ATM Use करते हुए रखे इन बातो का ध्यान !


ATM Use करते हुए रखे इन बातो का ध्यान !
दोस्तों, आज के समय में कोई भी व्यक्ति ज्यादा रुपये कैश में साथ नहीं रखना चाहता हैं
वर्तमान का समय प्लास्टिक मनी का समय है , जिसके माध्यम से रुपये को किसी भी शहर में किसी भी ATM मशीन द्वारा प्राप्त कर सकते हैं | ATM मशीन आज लोगो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गई हैं | आप इन डेबिट कार्ड माध्यम से शॉपिंग करने में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए बस आपको पिन नम्बर याद रखना होता है तथा इस बात पर भी फोकस रखना भी महत्वपूर्ण होता है कि अपने एटीएम पिन के नंबर को गोपनीय रखें |

यह सभी ATM Card, Debit Card Or Master Card होते जिनसे बिना पिन कोड के भी शॉपिंग की जा सकती हैं इसलिए ATM कार्ड को सावधानी से रखे और यदि आपसे एटीएम कार्ड खो जाता है तो तुरंत बैंक में इन्फॉर्म करें या फिर एटीएम के लिए जारी की गई हेल्प लाइन न. का प्रयोग करके  अपने ATM/ Debit Card को शीघ्र ही ब्लाक करवाए |

आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एटीएम से रूपये निकलते समय किन बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है यह बताया जायेगा | जिससे आपको एटीएम से रूपये निकलने में आसानी हो इस आर्टिकल के द्वारा जरूर मदद प्राप्त होगी | एटीएम से पैसा निकलने हेतु ध्यान देने योग्य बातें कुछ इस प्रकार है |


ATM Use करते हुए रखे इन बातो का ध्यान-

किसी भी ATM से 5 टाइम्स से ज्यादा किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पर इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना होता है जो आपके अकाउंट से काट लिया जाता है |

जहां तक संभव हो सके जिस बैंक का ATM हैं उसी बैंक के ATM का उपयोग करें |परन्तु यदि आपके आस-पास आपकी बैंक का ATM नहीं हैं तो आप किसी भी अन्य बैंक के ATM का प्रयोग कर सकते हैं | परन्तु ध्यान रखे कि यदि आप किसी अन्य बैंक के ATM से पैसा 3-5 बार से ज्यादा निकालते हैं तो इस प्रक्रिया के दौरान आपके अकाउंट से कुछ शुल्क बैंक द्वारा निकालते समय ही काट लिया जायेगा |यह शुल्क लगभग 23 रुपये के आस-पास होता है |


एटीएम का प्रयोग कैसे-

सबसे पहले ATM से पैसा निकालने के लिए अपने ATM Card को मशीन में डालें |

अब अपनी सुविधा के अनुरूप भाषा का चयन करें  Hindi / English |

अब दिए गए विकल्प में से पैसा निकालने हेतु Withdrawal ऑप्शन को चुने |

अब अपने ATM Card के PIN Number को प्रविष्ट करें |

इसके बाद अब आप जितना अमाउंट आप निकलना चाहते हैं वो प्रविष्ट करें |

इसके पश्चात अब आप Saving और Current Account के ऑप्शन को अपने ATM के अनुसार चुने |

यदि आप ATM Slip प्राप्त करना चाहते हैं तो yes पर यदि नहीं तो No पर क्लिक करें |

अब अपनी धनराशि को प्राप्त करें, तथा धनराशि आ जाने पर ज्यादा प्रतीक्षा न करें, तुरंत कॅश हाथ में लें |

यदि ATM Slip के लिए yes विकल्प चुना है तो उसे प्राप्त करें |

अब अंत में Clear पर क्लिक करके लेन-देन समाप्त करें |

दोस्तों, उपरोक्त दी गई जानकारी के माध्यम से बताये तरीके के द्वारा  इस तरह आप एटीएम से आसानी से पैसे निकलने में कामयाब हो सकेंगे | यदि अभी भी आपके समक्ष कोई मन में प्रश्न या विचार उठ रहा है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर पूछें | आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया का हमें इंतजार है |


यदि आप और भी इस तरह की अनेकों जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते है तो हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके प्राप्त करें | जिस पर आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर से संबंधित अन्य जानकारियाँ भी प्राप्त होंगी | यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमारे facebook पेज को Like करना न भूलें |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box