-->

Oct 3, 2017

Current Affairs 3Oct 2017 - Read in Hindi PDF Download


Current Affairs 3 Oct 2017 - Read in Hindi PDF Download 

1.हाल ही में किसने भारतीय सेना के लिए मध्यम रेंज सतह-से-एयर मिसाइल (एमआरएसएएम) की आपूर्ति के लिए रिसर्च सेंटर इमरात (आरसीआई) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं ?
उत्तर - भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने |

2.किसे  भारत के सबसे बड़े तेल एवं गैस उत्पादक ओएनजीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त किया गया ?
उत्तर - शशि शंकर को |

3.बैंकिंग गतिविधियों में ग्राहकों की सहायता करने के लिए एसबीआई ने कौन-सी सुविधा को लॉन्च किया ?
उत्तर - चाटबॉट |

4.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बचत खाते में न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस (एमएबी) की आवश्यकता को 5,000 रुपये से घटाकर कितने रुपये कर दिया ?
उत्तर - 3,000 रुपये |

5.चेन्नई के नेहरू स्टेडियम में 57 वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शुरुआती दिन पुरुषों की 5000 मीटर की दौड़ में किस एशियाई चैंपियन ने जीत हासिल की है ?
उत्तर - गोविन्दन लक्ष्मणन ने |

6.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेग्जांद्र ग्रिगोरीविच लुकासेंको से दोनों देशों के परस्पर हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए कहाँ मुलाकात की ?
उत्तर -  नई दिल्ली में |


7.किस संसद ने यूरोपीय संघ से अलग होने का विधेयक पारित किया ?
उत्तर - ब्रिटिश संसद ने |

8.सितम्बर के दौरान भारत और अफगानिस्तान ने स्वास्थ्य, परिवहन, अंतरिक्ष और नए विकास साझेदारी के क्षेत्रों में कितने समझौते किए  ?
उत्तर -  चार |

9.पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने घोषणा की, कि राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में शामिल होने की अधिकतम आयु सीमा मौजूदा 60 से बढ़ाकर कितने  वर्ष कर दी गयी है?
उत्तर - 65 वर्ष

10. 65 वर्ष बिजली प्रसारण और वितरण के कार्यान्वयन और वृद्धि के लिए नेपाल को 152 मिलियन अमरीकी डालर प्रदान करेगा ?
उत्तर - एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने |

11.भारतीय बैडमिंटन के किस खिलाडी को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) द्वारा पहली बार लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुना गया ?
उत्तर - प्रकाश पदुकोण को |


12.प्रतिष्ठित न्यायविधि ताहिर महमूद को लॉ अध्यापक दिवस समारोह के अवसर पर कानूनी शिक्षा और कानूनी पेशे के लिए उनकी सेवाओं के लिए किस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर - एन आर माधवन मेनन सर्वश्रेष्ठ कानून शिक्षक पुरस्कार से |

13.किस राज्य सरकार ने और मदर डेयरी फ्रूट्स और वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की एक सहायक कंपनी ने राज्य के अत्याधुनिक दूध और दूध-उत्पाद प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना के लिए लीस समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर - महाराष्ट्र सरकार |

14.भारत की दूसरी किस सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी ने लंदन स्थित ब्रिलियंट बेसिक्स का अधिग्रहण पूरा किया ?
उत्तर - इंफोसिस ने |

15.बाजार मूल्यांकन के सन्दर्भ में किस संस्था ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को पीछे छोड़ा और देश की  द्वितीय सर्वाधिक मूल्यवान कंपनी बन गयी ?
उत्तर - एचडीएफसी बैंक ने |

16.चेन्नई में आयोजित 8वें एमसीसी - एस आर सुब्रह्मण्यम मेमोरियल आईटीएफ फ्यूचर्स मेन्स टेनिस चैम्पियनशिप में भारत के किस खिलाडी ने नीदरलैंड्स के कॉलिन वैन बीम को 6-3, 6-0 से हराकर एकल मुकाबले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया ?
उत्तर - सुमित नागल ने |


17.फोर्स मोटर्स के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बॉडी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स(SIAM) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया ?
उत्तर - अभय फिरोदिया को |

18.भारत के किस शहर में पहली बार आयोजित बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा ?
उत्तर - कोच्चि |

19.कर्नाटक सरकार के स्टार्ट-अप सेल पहल के तहत पंजीकृत स्टार्ट-अप के लिए एयरटेल ने किस सुविधा को लॉन्च किया है ?
उत्तर -  'ऑफिस-इन-ए-बॉक्स' |

20.सार्वजनिक क्षेत्र के किस ऋणदाता बैंक ने अपने बचत बैंक खातों पर ब्याज दर को 0.50 प्रतिशत घटाकर 3.50 प्रतिशत कर दिया है ?
उत्तर - जम्मू कश्मीर बैंक ने |

21. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व में अस्तित्व में रही प्रधानमंत्री को सलाह देने वाली संस्था आर्थिक सलाहकार परिषद को पुन: गठित की घोषणा कब की ?
उत्तर - 25 सितम्बर 2017 को |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box