-->

Nov 25, 2017

Current Affairs 25 November 2017 - Read in Hindi PDF Download (करंट अफेयर्स)



Current Affairs 25 November 2017- Read in Hindi PDF Download

1.हाल ही में दिवाला एवं दिवालियापन संहिता में 29ए के अतिरिक्त कौन सी नई धारा को जोड़ा गया ?
उत्तर- 235|

2.केंद्र सरकार ने हाल ही में  भारतीय वन (संशोधन) अध्यादेश के अनुसार गैर वन क्षेत्रों में उगाए गए किस पेड़ को वृक्ष की परिभाषा के दायरे में लाए जाने से छूट मिलेगी ?
उत्तर- बांस |

3.हाल ही में किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केन्द्र के सहयोग से सुनामी तैयारी हेतु  एक बहु-राज्यीय मॉक अभ्यास के संचालन की शुरुआत किया ?
उत्तर- गृह मंत्रालय |

4.सरकार ने हाल ही में प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) कितने डॉलर प्रति टन करने की घोषणा किया ?
उत्तर- 850 डॉलर प्रति टन |

5.किस बैंक ने सभी वित्तीय सेवाओं के लिए एक एकीकृत एप 'योनो' को हाल ही में लॉन्च किया ?
उत्तर- भारतीय स्टेट बैंक |


6.हाल ही में पट्टाभि सीतारमैया- सेल्फ बिजनेस ग्रुप योजना का शुभारम्भ किस बैंक ने किया ?
उत्तर- आंध्र बैंक ने |

7.किस संस्था ने हाल ही में "पूर्वोत्तर ग्रामीण आजीविका परियोजना" का समर्थन करने की घोषणा की ?
उत्तर- विश्व बैंक द्वारा |

8.हाल ही में किस पार्टी के नेता को केंद्र सरकार ने  'वाई' श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान किया ?
उत्तर- हार्दिक पटेल |

9.भारत के किस दिग्ग्ज उद्योगपति ने 7,000 करोड़ रुपये दान करके यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा किया ?
उत्तर- सुनील मित्तल |

10.हाल ही में किस फिल्म को भारत में रिलीज़ नहीं किया गया जबकि, इसे ब्रिटिश सेंसर बोर्ड द्वारा मंजूरी प्रदान की गयी है ?
उत्तर- पद्मावती |


11.सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य के जीसीआरजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में वर्तमान सत्र के लिए एमबीबीएस कोर्स में लिए गए दाखिलों को निरस्त कर दिया ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश |

12.हाल ही में विष्णुदास भावे पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?
उत्तर- मोहन जोशी |

13.हाल ही में सरकार द्वारा शुरू किए गए नए मोबाइल ऐप के लिए एकीकृत मोबाइल एप्लिकेशन को किस कंपनी ने विकसित किया ?
उत्तर- ऐप स्पाइस डिजीटल |

14.म्यांमार ने किस देश के साथ हाल ही में रोहनिया मुसलमानों की वापसी के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- बांग्लादेश

15. हाल ही में ओडिशा सरकार ने नबक्रुष्णा चौधरी सेक्टर उन्नीकरण योजना हेतु कितनी राशि देने की घोषणा की ?
उत्तर- 635 करोड़ |


16.किस कंपनी ने हाल ही में मुंबई स्थित स्टार्ट-अप, क्रेडिट मैट में बहुमत हिस्सेदारी लिया ?
उत्तर- पेटीएम  |

17.वित्तीय सेवा खिलाड़ी में किस आवास वित्त गतिविधियों को संचालित करने हेतु हाल ही में राष्ट्रीय आवास बैंक से पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ ?
उत्तर- जेएम फाइनेंशियल होम लोन |

18.सरकार ने बीटी बचाव, बेटी पढाओ योजना को वर्तमान 161 जिलों से देश के कितने जिलों में विस्तारित करने की घोषणा किया ?
उत्तर- 640 |

19.हाल ही में ग्लोबल उद्यमिता शिखर सम्मेलन के आठवे संस्करण को भारत के किस राज्य में आयोजित किया गया ?
उत्तर- हैदराबाद |

20.हाल ही में ब्रिक्स बैंक ने भारत और रूस के लिए ऋण के रूप में कितनी राशि की मंजूरी प्रदान किया ?
उत्तर- 40000 लाख |






Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box