-->

Nov 15, 2016

कैसे करे असली नोटों की पहचान - 500 और 2000 रुपये


कैसे करे असली नोटों की पहचान - 500 और 2000 रुपये

दोस्तों , भारत सरकार ने जाली नोटों पर अंकुश लगाने के लिए नोट बदलने का कड़ा निर्णय लिया है | जिससे अब रिज़र्व बैंक के द्वारा 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किये गए है , परन्तु नए नोटों के लिए भी कुछ जालसाजो द्वारा नकली नोटों के जारी करने की आशंका है | हालांकि जो नोट आप बैंक व डाकघरों से सीधें प्राप्त करते है , उसमे नकली होने की आशंका बिल्कुल भी नहीं है |

आपकी इस समस्या का समाधान करने के लिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि 500 और 2000 रुपये की असली नोटों की पहचान कैसे की जाए ? जिससे आप असली नोट की पहचान आसानी से कर सकेंगे |


500 और 2000 रुपये के नए नोट की आवश्यक जानकारी -


500 रुपये के नए नोट :-
यह 500 का नोट, पुरानी 500 रुपये की नोट की तुलना में बिल्कुल ही अलग है | 500 के नए नोटों का आकार 63 मिमी गुणा 150 मिमी है। यह नए कलर में है जिसका कलर स्टोन ग्रे है । इसकी थीम दिल्ली के लाल किले पर आधारित है । जिसपर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो लगा हुआ है।

2000 रुपये के नए नोट :-
2000 रुपये के नए नोट का प्रमुख रंग मैजेंटा है और इसका साइज 66 मिमी गुणा 166 मिमी है । इस नोट के फ्रंट पर महात्मा गांधी और पीछे की तरफ मंगलयान की तस्वीर लगी हुई है ।


500 के असली नए नोट की ऐसे करें पहचान :-

1. 500 के असली नए नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा।
2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा।
3. 500 के नए नोट में देवनागरी में 500 लिखा दिखेगा।
4. 500 के नए नोट पुराने नोट की तुलना में महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है।
5. नोट को हल्का से मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का रंग हरा से नीला हो जाता है।
6. पुराने नोट की तुलना में 500 के नए नोट में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी ओर शिफ्ट कर दिया गया है।
7. 500 के नए नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है।
8. इस नोट में ऊपर सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं ।
9. दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है।


दृष्टिहीन ऐसे करें 500 के नए नोटों की पहचान :-

500 के नए नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ के प्रतीक, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से हैं।
1. नोट के दाहिनी ओर सर्कल बॉक्स जिसमें 500 लिखा है।
2. दाहिनी और बाईं ओर 5 ब्लीड लाइंस हैं जो खुरदरे हैं।

नोट के पीछे की ओर की पहचान -

1 नोट की प्रिंटिंग का वर्ष लिखा हुआ है।
2. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो है।
3. नोट के मध्य भाग में लैंग्वेज पैनल है।
4. 500 के नए नोट में भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की तस्वीर है।
5. देवनागरी में 500 लिखा है।

2000 के असली नए नोट की ऐसे करें पहचान :-

1. 2000 के नए नोट को लाइट के सामने रखने पर इसमें 2000 लिखा है ।
2. 2000 के नए नोट को आंख के सामने 45 डिग्री के कोण पर रखने पर इसमें 2000 लिखा है ।
3. इस नोट में देवनागरी भाषा में 2000 लिखा है ।
4. नोट के मध्य भाग में महात्मा गांधी की तस्वीर है।
5. 2000 के नए नोट में छोटे-छोटे अक्षरों में RBI और 2000 लिखा है।
6. सिक्योरिटी थ्रीड है इस पर भारत, RBI और 2000 लिखा है। 2000 के नए नोट को हल्का सा मोड़ने पर इस थ्रेड का रंग हरा से नीला हो जाता है।
7. 2000 के नए नोट में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी ओर है।
8. इस नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप (2000) वाटरमार्क है।
9. नोट में ऊपर सबसे बाईं तरफ और नीचे सबसे दाहिने ओर लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं।
10. इस नोट में लिखे नंबर 2000 का रंग बदलता है, इसका कलर हरा से नीला हो जाता है।
11. 2000 के नए नोट में दाहिनी ओर अशोक स्तम्भ है।


दृष्टिहीन ऐसे करें 2000 के नए नोटों की पहचान :-

1.2000 के नए नोट में महात्मा गांधी की फोटो, अशोक स्तम्भ के प्रतीक, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से हैं।
2. इस नोट के दाहिनी ओर आयताकार बॉक्स में 2000 लिखा है।
3. इस नोट में दाहिनी और बाईं ओर सात ब्लीड लाइंस हैं जोकि खुरदरे हैं।

नोट के पीछे की पहचान -

1. इस नोट में प्रिंटिंग का वर्ष लिखा हुआ है।
2. 2000 के नए नोट में स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो है।
3. 2000 के नए नोट के मध्य भाग में लैंग्वेज पैनल है।
4. इस नोट में मंगलयान का नमूना है।
दोस्तों, अब आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 500 और 2000 रुपये  के असली नोटों की पहचान करने में जरूर मदद प्राप्त होगी | इस तरह से हम आसानी से  500 और 2000 रुपये  के असली नोटों की पहचान कर सकेंगे ,जालसाजी और नोट की कालाबाज़ारी करने वालो से बच सकेंगे |
यदि अभी भी आपके मन में इस समस्या से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवालों को पूछ सकते हैं, आपके सवालों, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा | यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूले |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box