-->

Nov 20, 2017

ऑफिस में लाख परेशानी हो फिर भी वहाँ करियर को आगे कैसे बढ़ाएं



ऑफिस में लाख परेशानी हो फिर भी वहाँ करियर को आगे कैसे बढ़ाएं 

ऑफिस का जिन्दगी में रोल कितना अहम होता है, यह बात ऑफिस में काम करने वाले लोग बहुत अच्छे से समझ सकते है | यहाँ पर आप  रोज कुछ न कुछ नया सीखते है | और यह ऐसी जगह है जहाँ आप एक आम आदमी से खुद को प्रोफेशनल में परिवर्तित होते हुए देखते है | जिस जगह से इतना कुछ मिले उसके प्रति तथा वहां पर काम करने वाले लोगों के प्रति सम्मान की भावना दिल में होना बेहद जरुरी है | लेकिन ऑफिस में कुछ ऐसे लोग होते है ,जो किसी कारण से आपको पसंद नहीं करते |



वह प्रत्येक समय आप पर नजर रखते है |आपके द्वारा किये गये कार्य में गलती निकालने का प्रयास करते है,गलती मिलने पर बॉस को गलती के बारे सबसे पहले बताते है | इस प्रकार बॉस के डाटने पर या अपने किसी सहकर्मी से वाद-विवाद हो जाने पर हमारा मानसिक संतुलन बिगाड़ जाता है, और जो कार्य कर रहे होते है, वो कार्य टेंशन के कारण  गलत हो जाता है | दोस्तों ,इस प्रकार की परेशानियो से बचने के लिए क्या उपाय है ,आइये जानते है |


आपसी विवादों को भूलना
ऑफिस एक परिवार की तरह होता है ,जिसमे सभी लोग परिवार के सदस्यों की तरह कार्य करते है | ऑफिस में बॉस या किसी सहकर्मी से किसी बात पर वाद-विवाद होना एक सामान्य बात है , अक्सर ऐसा हो जाता है  इसे अपनी प्रोफेसनल लाइफ का अभिन्न अंग मानना चाहिए |इस तरह के वाद-विवाद को भूल जाना चाहिए ,और अपने बॉस या सहकर्मी से हमेशा जोशीले अंदाज के साथ मिलना चाहिए | ऐसी घटनाओं को कभी याद नहीं रखना चाहिए तथा इनको दिल से निकालकर अपने सहकर्मी तथा बॉस के साथ एक नई शुरुआत कर अपने ऑफिस लाइफ का आनंद  उठाना चाहिए | इससे आपका प्रोफेशनल करियर अच्छा बनेगा और आप आगे बढ़ेंगे


नियंत्रित भाषा एवं व्यवहार
ऑफिस में कार्य करते समय हमेशा काम के दौरान एक दूसरे की आवश्यकता पड़ती रहती है| अतः मदद करते समय उनकी बातों को ध्यान से सुनना चाहिए | हमेशा पोलाइट भाषा का प्रयोग करें | यदि आपसे कोई गलती हो जाती है ,तो अपने बॉस या सहकर्मी से माफ़ी मांग लेनी चाहिए | इससे आपका व्यवहार सबके प्रति अच्छा रहेगा सब आपको पसंद करंगे और आपकी बातों पर भी ध्यान देंगे |



कार्य में आत्मविश्वास
आपको हमेशा नई जिम्मेदारियों को पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने हाथ में लेना चाहिए. इससे आपको अपनी प्रतिभा तथा क्षमता प्रदर्शित करने अवसर प्राप्त होता है | अपने कार्य को आत्मविश्वास एवं ईमानदारी से करना चाहिए ,जिससे आपके कार्य में गलतियां नहीं होंगी और आपको आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे |


ऑफिस पोलिटिक्स से बचाव
 ऑफिस में तरह तरह के लोग होने के कारन सबकी विचारधाराएं भी अलग अलग होती है , कभी कभी अपने सहकर्मी से अथवा बॉस से भी मेल नहीं कहती है , तो इससे आप परेशांन हो और ऑफिस में सहज रहे I ऑफिस में इधर उधर की बातें करना ,हंसी मजाक करना आदि एक सहज प्रक्रिया है| कुछ लोग ऑफिस में बॉस के विपक्ष में अपना एक समूह तयार करतें है,और पोलिटिक्स करतें है | इसलिए ऐसी चीजों में आपको कभी भी उलझना नहीं चाहिए | किसी के बारे में बहुत ज्यादा बोलने से बचना चाहिए , और ऑफिस में चल रहे अफवाहों पर ध्यान न देकर अपने कार्य को करना चाहिए |



विपरीत पारिस्थि में कार्य को पूरा करना 
ऑफिस का माहौल चाहे जैसा हो, आप चाहे लाख परेशान हों,आपकी चाहे कितनी भी पर्सनल या अन्य समस्याएं हों, इसका असर अपने काम पर कभी भी नहीं पड़ने दें तथा हर परिस्थिति में अपना टारगेट पूरा करें एवं  हमेशा एक्टिव, क्रिएटिव बने रहें एवं समय –समय पर नए विचार अपने बॉस से शेयर करते रहना चाहिए |


दोस्तों, उपरोक्त बातों को यदि आप भी ध्यान में रखेंगे तो अवश्य ही करियर की ऊँचाइयाँ अपने ऑफिस में बहुत जल्द ही प्राप्त करेंगे I यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई विचार या प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने प्रश्नों तथा विचारों को जरूर व्यक्त करें | आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया की हमें प्रतीक्षा है|


यदि आप इस तरह की और भी ढेरों जानकरियाँ प्राप्त करना चाहते है तो हमारें पोर्टल sarkarinaukricareer.in पर लॉगिन करके प्राप्त करें | जहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर से संबंधित अन्य जानकारियाँ भी उपलब्ध है | यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box