-->

Dec 27, 2017

BSNL ने लांच किया अपना नया फीचर फोन केवल रु-499 में - जाने इसके बारे में

BSNL ने लांच किया अपना नया फीचर फोन केवल रु-499 में - जाने इसके बारे में
प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कोई कैसे पीछे रह सकता है | आज मार्केट में जियो ,एयरटेल ,वोडा आदि अनेक प्रकार की टेलीकाम काम्पोनियों के मध्य प्रतिस्पर्धा चल रही है ,बीएसएनएल ने भी इसी दिशा में एक नया कदम बढाया है | रिलायंस जियो और अन्य दूरसंचार कंपनियों के समकक्ष होने के लिए बीएसएनएल ने हाल ही में एक धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है । इस प्लान के बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |


बीएसएनएल ने लांच किया नया फ़ोन सिर्फ रु० 499 में
भारत संचार निगम लिमिटेड  ने दिल्ली की मोबाइल निर्माता कंपनी डीटल के साथ मिलकर  Detel D1 फीचर फोन को लांच किया है | इस फीचर फोन की कीमत 499 रुपए है । कंपनी के अनुसार  Detel D1 सबसे किफायती फीचर फोनहै और साथ ही यह फोन बीएसएनएल कनेक्शन के साथ पेश किया गया है । इसके पहले रिचार्ज की वैधता 365 दिनों की है । 

इस पार्टनशिप के अन्तर्गत उपभोक्ता को 103 रुपए का टॉकटाइम दिया जाएगा ।  बीएसएनएल टू बीएसएनएल की कॉल दर 15 पैसे प्रति मिनट और बीएसएनएल टू अदर्स 40 पैसे प्रति मिनट शुल्क लिया जायेगा । इसके साथ ही बीएसएनएल ने 20 दिनों के लिए अतिरिक्त पर्सनल रिंग बैक टोन भी ऑफर किया है ।


Detel D1 फ़ोन के फीचर्स
Detel D1 फीचर फोन में 1.44-इंच मोनोक्रोम डिसप्ले दिया गया है , साथ ही यह फोन GSM 2G नेटवर्क पर कार्य करेगा । इस फीचर फोन में सिर्फ सिंगल सिम सपोर्ट की सुविधा है । पावर बैकअप के लिए इस फीचर फोन में 650एमएएच की बैटरी दी गई है , साथ ही इस फीचर फोन में टॉर्च लाइट के अतिरिक्त  फोन बुक और लाउड स्पीकर और एफ एम भी दिया गया है ।





बीएसएनएल और माइक्रोमैक्स  ने लांच किया  ‘भारत -1’
बीएसएनएल ने स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर भारत -1 नाम के फ़ोन को लॉन्च कर दिया था । भारत 1 नाम इस फोन की कीमत 2,200 रु थी । माइक्रोमैक्स और बीएसएनएल के इस फोन के साथ 97 रु प्रतिमाह का प्लान दिया गया था  जिसमें अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा सम्मिलित था | इस फ़ोन को लांच करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में इन्टरनेट का उपयोग था | 


यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपॉर्ट करता है । भारत 1 में एक 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है । इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर है, 512MB रैम है और 4GB का इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 2000mAh बैटरी दी गई है । इस 4G VoLTE फोन में 2MP प्राइमरी और VGA सेल्फी कैमरा है । इस फोन में माइक्रोमैक्स के एंटरटेनमेंट ऐप प्री-लोडेड है ।

BSNL बोर्ड के प्रवक्ता के अनुसार , “हम अपने ग्राहकों को सस्ती और अच्छी सर्विस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं । हमारा लक्ष्य देश के सभी कोने तक अपनी पहुंच को मजबूत करना है । हम अप्रयुक्त अनुभाग को टैप करना चाहते हैं, जो अभी भी मानते हैं कि फोन लक्जरी हैं।

मित्रों,हमनें आपको यहाँ बीएसएनएल के नए फीचर फ़ोन के बारे  में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कम्मेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है | हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |





Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box