-->

Dec 29, 2017

समीक्षा अधिकारी कैसे बने - जाने पूरी जानकारी हिंदी में

समीक्षा अधिकारी कैसे बने - जाने पूरी जानकारी
मित्रो ,आपके लिए एक सुनहरा अवसर आया है ,क्योंकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों हेतु विज्ञापन निकलने वाला है | इस परीक्षा में अभ्यर्थी  की योग्यता स्नातक होना आवश्यक है | इस परीक्षा की सबसे अहम् बात यह है ,कि इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जाता | इसमें अभ्यर्थी का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर होता है |

समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के प्रश्न पत्र का प्रारूप कैसा होता है ? कैसे आप समीक्षा अधिकारी बन सकते हैं,  इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |




समीक्षा अधिकारी कैसे बने
समीक्षा अधिकारी पद के लिए अभ्यर्थी को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा देनी होती है | अभ्यर्थी का चयन इन्ही परीक्षाओं के आधार पर किया जाता है | प्रारंभिक परीक्षा में दो विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है |
1.सामान्य अध्ययन
2.हिंदी
सामान्य अध्ययन से सम्बंधित 140 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है ,और दूसरा प्रश्न पत्र हिंदी से सम्बंधित है ,इसमें 60 प्रश्न पूछे जाते है | यह पूरा प्रश्नपत्र 200 अंक का होता है |


सामान्य अध्ययन से सम्बंधित पाठ्यक्रम
सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र और पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लगभग एक जैसा होता है । इस पाठ्यक्रम से सम्बंधित जानकारी आपको निम्न पुस्तकों से प्राप्त होगी |

1.भारतीय भूगोल: एनसीईआरटी की कक्षा 11 की भौतिक पर्यावरण, परीक्षावाणी की भारतीय भूगोल और घटनाचक्र पूर्वावलोकन ।

2. विश्व भूगोल: महेश बर्णवाल और घटनाचक्र पूर्वावलोकन ।

3.भारतीय अर्थव्यवस्था: प्रतियोगिता दर्पण और घटनाचक्र पुनरावलोकन । भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में पढ़ने के लिए परीक्षावाणी की भारतीय अर्थव्यवस्था पुस्तक से शुरूवात करें । इस किताब में बहुत ही आसान और सुगम भाषा में राष्ट्रिय आय, कृषि आर्थिकी, बैंकिंग और पूँजी बाजार, विदेश व्यापार और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संगठनों की अवधारणात्मक और तथ्यात्मक प्रस्तुति की गयी है ।


4.संविधान के बारे में पढ़ने के लिए परीक्षावाणी की भारतीय राजव्यवस्था और घटनाचक्र पूर्वावलोकन ।

5. कृषि के लिये घटनाचक्र की किताब कृषि प्रौद्योगिकीऔर घटनाचक्र पूर्वावलोकन ।

6.इतिहास : यूनिक या स्पेक्ट्रम की भारतीय इतिहास, और विशेष रूप से से भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के प्रश्नो के लिए किरण कॉम्पटीशन और घटनाचक्र पूर्वावलोकन, क्यूकी भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से बहुत ज़्यादा प्रश्न पूछे जाते है ।

7. विज्ञान के लिए एनसीईआरटी और घटनाचक्र पूर्वावलोकन और घटनाचक्र समसामयिक वार्षिकी के विज्ञानं प्रौद्योगिकी ।

8.जनसंख्या और नगरीकरण के लिए परीक्षावाणी की पुस्तक ।

9.उत्तर प्रदेश विशेष के बारे में जानने के लिए परीक्षावाणी की पुस्तक बहुत उपयोगी है ।

10. समसामयिकी के लिए डेली न्यूज़ पेपर तथा हमारे इस पोर्टल पर करंट अफेयर्स के सेक्शन से भी आप डेली करंट न्यूज़ का अवलोकन कर सकते हैं, आप एक अच्छी मासिक पत्रिका भी ले सकते हैं जो आप अच्छे से पढ़ सके ।


हिंदी प्रश्नपत्र से सम्बंधित पाठ्यक्रम
अधिकतर लोग हिंदी को आवश्यकता से अधिक सरल समझ लेते हैं ,और इस पर विशेष ध्यान नहीं देते है |  हिंदी प्रश्न पत्र से सम्बंधित 60 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है |
1. विलोम (10 प्रश्न)
2. वर्तनी और वाक्य शुद्धि (10 प्रश्न)
3. अनेक शब्दों के एक शब्द ( 10 प्रश्न)
4. तस्सम और तद्भव (10 प्रश्न)
5. विशेष्य और विशेषण ( 10 प्रश्न )
6. पर्यायवाची शब्द (10 प्रश्न)


 लोक सेवा आयोग  समीक्षा अधिकारी का  कटऑफ कैसे पास करें
यदि आपने सामान्य अध्ययन पेपर में औसत प्रदर्शन करते हुए 100/140 प्रश्न भी सही करेंगे और हिंदी में 50+  सही करेंगे ,तो हिंदी में आपका स्कोर अच्छा रहेगा ,क्योंकि तब आपका कुल स्कोर होगा 100 + 50 = 150+ होगा |  वर्ष 2013 में प्री परीक्षा का कटऑफ 148 था और 2014 प्री परीक्षा में कटऑफ 142 था । हम आपको यह यहाँ इसलिए बता रहे हैं, ताकि आप स्कोरिंग की स्थिति में रहें | हिंदी में 50+ का स्कोर बनाने का प्रयास करें । इसके लिए नीचे हम हिंदी से सम्बंधित पुस्तकों के बारे में बता रहे हैं इनको आप पढ़े,  हम आशा करते है कि ,यदि आपने 150+ स्कोर को बनाये रखने में सफलता प्राप्त की , तो परीक्षा में आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी |


हिंदी में अध्ययन से सम्बंधित पुस्तकें
1. हरदेव बाहरी की किताब |
2. यूथ प्रकाशन का आर ओ/ ए आर ओ सामान्य हिंदी |
3. एस आर पब्लिकेशन की समीक्षा अधिकारी हिंदी।
4. एस आर पब्लिकेशन और शिल्पी प्रकाशन का समीक्षा अधिकारी लास्ट इयर हिंदी साल्व्ड पेपर और प्रैक्टिस सेट ।


मित्रो, यहाँ हमनें आपको समीक्षा अधिकारी परीक्षा के पाठ्यक्रम और समीक्षा अधिकारी कैसे बने इसके बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box