-->

Dec 6, 2017

घर बैठे कैसे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करे ?

घर बैठे कैसे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करे ?
आज के युग में तकनीकी क्राइमों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं । सोशल मीडिया, इंटरनेट, मोबाइल, सिम कार्ड  आदि का कुछ लोग गलत इस्तेमाल करने लगे है । इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक अहम फैसला सुनाया | भारत  सरकार ने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया | पहले इसकी तारीख 31 अगस्त 2017 थी , परन्तु  सरकार ने इस तारीख को बढ़ाकर 6 फरवरी  2018 कर दिया है ,यदि आपने अंतिम तारीख तक अपने मोबाइल नंबर को आधार से नहीं जोड़ा ,तो आपका नंबर बंद कर दिया जायेगा | इस पेज पर हम आपको अपने नम्बर को आधार से लिंक करनें की जानकारी दे रहे है ,जिसके द्वारा आप घर से अपने मोबाइल नंबर को आधार से सफ़लतापूर्वक लिंक कर लेंगे |



मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना
भारत सरकार ने सभी मोबाइल उपभोक्ताओं को आधार कार्ड से अपने मोबाइल नंबर के साथ लिंक करना अनिवार्य कर दिया है | मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2018 हैं | जिसे सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को एस एम एस या कॉल्स के माध्यम से नोटिफिकेशन भेज रही हैं | साथ ही 1 दिसंबर से उपभोक्ताओ के लिए मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया आसान हो गई है , अब इसे आप वन टाइम पासवर्ड (OTP) के माध्यम से  आधार वैरिफिकेशन कर सकेंगे ,और अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकेंगे |

Read Also: How to Book LPG Gas

 "अब आप आधार OTP प्रमाणीकरण का उपयोग कर, अपने मोबाइल सिम को कहीं से भी सत्यापित कर सकते हैं" #VerifyWithAadhaar


अपने नंबर को आधार से लिंक करने के स्टेप्स
1)      अपना नंबर आधार के साथ लिंक करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं |
2)      इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे ,जिसमें से एक होगा Verify Email/Mobile Number, इस पर क्लिक करें |
3)      इस पर क्लिक करते ही आप दूसरे वेब पेज पर पहुंच जाएंगे , यहां आपको अपना आधार नंबर, ईमेल, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड (दिया गया होगा) डालना होगा , इन डिटेल को भरें और 'Get one time password' पर क्लिक करें |
4)      इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा , इस ओटीपी को पेज पर नजर आ रहे ओटीपी सेगमेंट में भरें और वैरिफाई बटन पर क्लिक करें |
5)      ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर Congratulation का मैसेज आएगा और रि-वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |


इस ओटीपी के माध्यम से सिर्फ उन्हीं नंबर को वैरिफाई किया जा सकता है ,जो आपके आधार के डेटा बेस में पहले से उपलब्ध होंगे |  अगर आपको ऐसा नंबर वैरिफाई कराना है , जिसकी जानकारी आधार कार्ड में नहीं दी गई है तो उसके लिए आपको नजदीकी अपने सर्विस प्रोवाइडर के स्टोर पर संपर्क करना होगा |

दोस्तों , इस जानकारी के माध्यम से आपको अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के बारे में बताया गया है ,यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहे है ,तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | आपके द्वारा की गये प्रतिक्रिया का हमें इंतजार है |

हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | जहाँ आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर के बारे में जानकारियाँ मिलेंगी | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box