-->

Dec 22, 2017

नर्सरी ऐडमिशन में इस साल अपर एज लिमिट नहीं-जाने पूरी बात

नर्सरी ऐडमिशन में इस साल अपर एज लिमिट नहीं-जाने पूरी बात
प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य हेतु एक अच्छे विद्यालय का चयन करते है | विद्यालय में बच्चो के प्रवेश में उनका जन्म प्रमाण पत्र लिया जाता है ,जिससे बच्चे की उम्र के बारे में जानकारी प्राप्त होती है | उम्र के आधार पर ही बच्चे की कक्षा का निर्धारण किया जाता है , कभी –कभी उम्र का प्रमाण ना होने के कारण अभिवावकों को बच्चे के प्रवेश में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है

हाल ही में दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अगले सत्र हेतु नर्सरी ऐडमिशन प्रोसेस का कार्यक्रम जारी किया गया है | इसके बारे में इस पेज पर आपको विस्तार से बता रहे है |


नर्सरी में अपर एज लिमिट नहीं  
नर्सरी क्लास के बच्चो के प्रवेश में वर्ष 2018 -19 में किसी प्रकार की एज लिमिट नहीं रखी गयी | एजुकेशन डायेरक्टर सौम्या गुप्ता के अनुसार ,'इस वर्ष पिछले वर्ष की भांति ऐडमिशन में कोई अपर एज लिमिट नहीं होगी । एज लिमिट का निर्णय विद्यालय द्वारा ही लिया जायेगा | शिक्षा निदेशालय ने बताया कि ,एज लिमिट इस वर्ष ना लागू करके ,इसे वर्ष 2019-20 के सत्र में लागू किया जायेगा | नर्सरी क्लास में ऐडमिशन हेतु अपर एज लिमिट 4 साल से कम, केजी के लिए 5 साल से कम और क्लास 1 के लिए 6 साल से कम (31 मार्च तक) निश्चित होगी ।


वर्ष 2018- 19 में प्रवेश हेतु
इस सत्र में नर्सरी, केजी और कक्षा एक में प्रवेश 27 दिसम्बर से प्रारंभ किया जा रहा है | अभिभावक अपनें बच्चों के प्रवेश फार्म 27 दिसंबर से 17 जनवरी तक जमा कर सकते हैं ,तथा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है | विद्यालय द्वारा पहली प्रवेश सूची 15 फरवरी को जारी की जाएगी |  

सभी विद्यालयों द्वारा प्रवेश से सम्बंधित जानकारी नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर दी जाएगी | प्रत्येक छात्र की ऐडमिशन रजिस्ट्रेशन फीस 25 रुपये ली जाएगी ,तथा प्रॉस्पेक्टस लेना अनिवार्य नहीं होगा | यह अभिवावक की इच्छा पर निर्भर करेगा ।


ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणियों के छात्रों के प्रवेश में
आईटीई ऐक्ट के अनुसार सभी अस्थायी मान्यता प्राप्त  प्राइवेट स्कूलों को प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और क्लास 1 लेवल पर 25% सीटें आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) और वंचित समूह (डीजी) श्रेणियों कैटिगरी स्टूडेंट्स के लिए रखना अनिवार्य है | प्रवेश से सम्बंधित सीटो की संख्या पिछले तीन वर्षो में अधिक संख्या से अधिक नहीं होनी चाहिए | 

सभी कक्षाओं की सीटो की संख्या के बारे में वेबसाइट और नोटिस बोर्ड तथा 30 दिसंबर तक डीडीई को हार्ड कॉपी के रूप में देना अनिवार्य होगा । सभी जिलों के डीडीई को ऑनलाइन और हार्ड कॉपी की सीटों की संख्या की तुलना 10 जनवरी तक करनी होगी ।


प्रवेश कार्यक्रम  (ओपन सीटों के लिए)
1.प्रवेश प्रक्रिया अपलोड करने की तिथि  : 26 दिसंबर
2.प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत : 27 दिसंबर
3.ऐप्लिकेशन फॉर्म मिलने की तिथि  : 27 दिसंबर
4.फॉर्म जमा करने की आखिरी तिथि  : 17 जनवरी
5.विद्यार्थी की डिटेल अपलोड करने की तिथि : 1 फरवरी
6.पॉइंट सिस्टम के अनुसार अंक अपलोड करने की तिथि : 8 फरवरी
7.चुने गए विद्यार्थियों की पहली लिस्ट (वेटिंग लिस्ट भी) : 15 फरवरी
8.पहली लिस्ट से जुड़े सवालों के लिए टाइम : 16 फरवरी से 20 फरवरी
9.चुने गए कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट (वेटिंग लिस्ट भी) : 28 फरवरी
10.दूसरी लिस्ट से जुड़े सवालों के लिए समय : 1 मार्च से 7 मार्च तक
11.चुने गए कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट (जरूरत पड़ने पर) : 15 मार्च
12.ऐडमिशन प्रोसेस की अंतिम तिथि : 31 मार्च


मित्रो ,आपको हमने यहाँ नर्सरी ऐडमिशन में अपर एज लिमिट के बारे में बताया है | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो आप हमसे कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |


इस तरह की और भी अनेको जानकरियाँ आप हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके प्राप्त कर सकते है | जहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर के बारे में जानकारियाँ मिलेंगी | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो ,तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें

  


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box