-->

Dec 14, 2017

एयरफोर्स कराएगा अब अपनी परीक्षाएं ऑनलाइन - जाने सम्पूर्ण जानकारी

एयरफोर्स कराएगा अब अपनी परीक्षाएं ऑनलाइन - जाने सम्पूर्ण जानकारी
भारतीय वायु सेना भारत की तीन सेनाओं में एक है | भारतीय वायुसेना का अंग बनने की इच्छा लगभग सभी युवाओं की होती है । केवल वायुसेना ही नहीं ,भारतीय सेना के किसी अंग के साथ सम्मिलित होना गौरवपूर्ण बात होती है | भारतीय वायुसेना विश्व की सबसे गतिमान वायु सेनाओं में से एक है । भारतीय वायु सेना में संम्मिलित होने के लिए परीक्षा ऑनलाइन होगी | इसके बारे में इस पेज पर आपको विस्तार से बता रहे है |


भारतीय वायु सेना ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत
भारतीय वायु सेना में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी । भारतीय वायु सेना के इसके लिए C-DAC (Centre for Development of Advanced Computing) के सहयोग से एक वेब पोर्टल तैयार किया है । जिसके माध्यम से अधिकारियों और एयरमैन कैडर की भर्ती हेतु सूचना प्रौद्योगिकी आधारित ऑनलाइन परीक्षण प्रणाली को अपनाया गया है । इस प्रस्ताव को 24 अक्टूबर, 2016 को रक्षा मंत्री ने सिद्धांत रूप में अनुमोदित किया था । C-DAC के सहयोग से भारतीय वायुसेना में जनवरी, 2018 से ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली को लागू किया जा रहा है । जिसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 दिसंबर, 2017 से शुरू कर दिया जायेगा ।



छात्रों को परीक्षा केंद्र की उपलब्धता
ऑनलाइन परीक्षा में दूर के क्षेत्रो में रहने वाले अभ्यर्थियों  को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है | पूर्व में वायु सेना के पास अफसर कैडर एग्जाम हेतु देश में 100 से अधिक सेंटर थे , परन्तु एयरमैन कैडर की परीक्षा हेतु मात्र 14 सेंटर थे । कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोई सेंटर नहीं हुआ करता था । अब देश में परीक्षा केन्द्रों की संख्या 760 हो गयी है , जिससे कैंडिडेट को काफी कम दूरी की यात्रा करनी पड़ेगी ,इस ऑनलाइन परीक्षा के लागू होने से लगभग 6 लाख कैंडिडेट्स को लाभ प्राप्त होगा , जो प्रत्येक 6 महीने में होने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं ।


मित्रो, भारतीय वायु सेना में ऑनलाइन परीक्षा के बारे में बताया गया है | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का हमें इंतजार है |

हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | जहाँ आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर के बारे में जानकारियाँ मिलेंगी | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box