-->

Dec 30, 2017

इंतजार हुआ ख़त्म अगले महीने आ सकता है - UGC NET 2017 का रिजल्ट

इंतजार हुआ ख़त्म अगले महीने आ सकता है - UGC NET 2017 का रिजल्ट
'यूजीसी नेट' भारत में एक राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा है | यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालयों में शिक्षण प्रवेश हेतु परीक्षा होती हैं । इसका आयोजन अर्ध-वार्षिक रूप से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किया जाता है | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  की ओर से आयोजित की गई ,राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा  के परिणाम अगले माह अर्थात जनवरी 2018  में आनें की संभावना है |


नेट परीक्षा का आयोजन 5 नवंबर 2017 को हुआ था | परीक्षार्थियों द्वारा परिणाम का इंतजार अत्यधिक बेसब्री से किया जा रहा है | इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |


'यूजीसी नेट' परीक्षा का परिणाम
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा  का परिणाम जनवरी माह  के दूसरे हफ्ते में आ सकता है | बोर्ड ने वेबसाइट पर आंसर की जारी कर दिया था । अभी ऑफिशल वेबसाइट पर रिजल्ट के बारे में कुछ उल्लेख नहीं किया गया है । यूजीसी नेट 2017 नवंबर एग्जामिनेशन में बैठने वाले सभी छात्रों से अपडेट्स के लिए सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट देखते रहने का अनुरोध किया गया है ।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूजीसी नेट 2017 की परीक्षा का आयोजन 91 शहरों के 1700 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था | सीबीएसई की ओर से जारी एक बयान के अनुसार परीक्षा में पुरुषो की संख्या लगभग  409439 ,महिलाओं की 5,19,557 और 3 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन दिया था |  जिनमें से 75 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे |


राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा के बारे में
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नई दिल्ली द्वारा शोध को बढ़ाने  हेतु एवं शिक्षकों की पात्रता निर्धारण करने हेतु राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष 1948 से किया जा रहा है । यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है । परीक्षा के दो मुख्य उद्देश्य है , प्रथम शोध कार्य करने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करना एवं द्वितीय शिक्षकों हेतु पात्रता मापदंड निर्धारित करना । किसी भी विषय के स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त एवं अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं ।


परीक्षा से सम्बंधित पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी
इस परीक्षा में एक दिन में तीन प्रश्न-पत्रों का आयोजन किया जाता है । प्रथम और  द्वितीय प्रश्न-पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है ,जबकि तृतीय प्रश्न-पत्र वर्णात्मक प्रकार का होता है । समस्त विद्यार्थियों हेतु प्रथम प्रश्न-पत्र का पाठ्यक्रम एक समान है, जबकि द्वितीय एवं तृतीय प्रश्न-पत्र विद्यार्थी के स्नातकोत्तर विषय की विषय वस्तु पर आधारित होते हैं । 


नेट परीक्षा के प्रथम प्रश्न-पत्र मुख्यतः शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है , साथ ही तर्क एवं गणितीय अभिक्षमता, सून प्रौद्योगिकी, पर्यावरण तथा अपठित गद्यांश से संबंधित प्रश्नों का समावेश भी इस प्रश्न-पत्र में होता है । इस प्रश्न-पत्र में कुल 60 प्रश्न पूछे जाते हैं । जिनमें से 50 प्रश्नों को 75 मिनट में हल करना होता है । परीक्षा में ऋणात्मक अंकन नहीं किया जाता है ।


मित्रों, यहाँ हमने आपको 'यूजीसी नेट' परीक्षा परिणाम और पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी है | यदि इस्सेच्समाब्न्धिर आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है | हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे है |


ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box