-->

Jan 29, 2018

इन परीक्षाओं के आ गये हैं फॉर्म, क्या आपको भी भरना है - तो जाने पूरी जानकारी


इन परीक्षाओं के आ गये हैं फॉर्म, क्या आपको भी भरना है 

जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु निर्धारित लक्ष्य और योजनाबद्ध तरीके से परिश्रम करना आवश्यक है | नए वर्ष के साथ साथ परीक्षाओं का दौर लगभग समीप है ,और अनेक परीक्षाओं में पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है ,इनमें से कुछ परीक्षाओं का नोटिफिकेशन आ चुका है ,और शेष परीक्षाओं के नोटिफिकेशन का इंतजार किया जा रहा है ,किस परीक्षा में कब आवेदन करना है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


आईआईटी प्रवेश परीक्षा  
भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा 20 मई को आयोजित की जाएगी | इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र ऑनलाइन पंजीकरण 2 मई से 7 मई तक करा सकते है | यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी | परीक्षा से सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु जेईई अडवांस की वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर लॉग इन कर सकते है

Ø  JEE Advanced Application Form: APPLY HERE

Ø  JEE Main Application Form: APPLY HERE

Ø  IIT JAM 2018 Application Form: APPLY HERE




जामिया इस्लामिया में प्रवेश 2 फरवरी से
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 2018-19 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 2 फरवरी से प्रारंभ होने जा रही है | इस वर्ष लगभग 6500 सीटों के लिए ऐडमिशन प्रोसेस चलेगा ।  प्रत्येक वर्ष प्रवेश से सम्बंधित प्रक्रिया मार्च में शुरू होती थी ,परन्तु इस वर्ष  प्रवेश प्रक्रिया 6 फरवरी से प्रारंभ की जा रही है ।  इस नए सत्र से यूनिवर्सिटी में लगभग 10 नए पाठ्यक्रमों का शुभारम्भ किया जा रहा है । प्रवेश से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु वेबसाइट  www.jmi.ac.in  लॉग इन कर सकते हैं।


नेट परीक्षा का नोटिफिकेशन 1 फरवरी से
सीबीएसई ने नैशनल एलिजबिलिटी टेस्ट एग्जाम का नोटिफिकेशन 1 फरवरी 2018 को जारी किया जाएगा और आगामी नेट 2018 परीक्षा 8 जुलाई को आयोजित होगी । आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होगी और 5 अप्रैल तक चलेगी । वहीं एप्लीकेशन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2018 होगी । परीक्षा के लिए डीटेल्ड नोटिफिकेशन आप वेबसाइट www.cbsenet.nic.in पर चेक कर सकेंगे

Ø  UGC CBSE NET July Notification: APPLY HERE



क्लैट-2018 प्रवेश परीक्षा
कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट-2018) की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है । इस वर्ष यह परीक्षा केरल के कोच्चि स्थित द नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ अडवांस लीगल स्टडीज द्वारा आयोजित की जा रही है। इसके परीक्षा के माध्यम से देश के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में एलएलबी और एलएलएम की सीटों पर प्रवेश लिया जा सकेगा । क्लैट के शिड्यूल के अनुसार ,ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तारीख 31 मार्च है, जबकि प्रवेश परीक्षा 13 मई को शाम 3 बजे से 5 बजे के मध्य आयोजित होगी |

Ø  CLAT 2018 Online Application Form: APPLY HERE


मित्रों,यहाँ हमनें आपको परीक्षाओं से सम्बंधित नोटिफिकेशन के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box