-->

Jan 24, 2018

CBSE UGC नेट का पैटर्न हुआ चेंज JRF की आयु सीमा भी बढ़ाई गई - आप भी जान ले

CBSE UGC नेट का पैटर्न हुआ चेंज
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) पिछले एक दशक में पहली बार विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने और जूनियर रिसर्च फैलोशिप की पात्रता के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के परीक्षा पैटर्न में परिवर्तन कर दिया है । सीबीएसई नेशनल एलिजिवबिलिटी टेस्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार ,आगामी होने वाली परीक्षा के पैटर्न में संशोधन किया गया है |

पूर्व परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार तीन प्रश्नपत्र प्राप्त होते थे, प्रत्येक पेपर में 50, 50 और 75 प्रश्नों की संख्या थी ,परन्तु नए पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न पत्रों की संख्या में परिवर्तन कर, दो प्रश्न पत्र निर्धारित किये गये है | इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

Update: 8 जुलाई को होगी सीबीएसई यूजीसी नेट परीक्षा


यूजीसी नेट 2018  परीक्षा पैटर्न
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन अब नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 परीक्षा पैटर्न ,शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया है | अब परीक्षार्थियों को नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की तैयारी नए पाठ्यक्रम के अनुसार करनी होगी । नए पैटर्न के आधार पर दो पेपर देने होंगे | पेपर Ist  का पूर्णांक 100 अंकों का होगा ,जिसके अंतर्गत इसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे । सभी प्रश्नों को अटेम्प्ट करना अनिवार्य है । 


पेपर I  का निर्धारित समय एक घंटे होगा । परीक्षा समय प्रातः 9:30 से 10:30 बजे तक आयोजित होगी । प्रथम प्रश्न पत्र में 50 सवाल ऑब्जेक्टिव टाईप होंगे, इसमें मुख्य रूप से रीजनिंग एबिलिटी, कॉम्प्रीहेंशन, डाइवर्जेंट थिकिंग और जनरल अवेयर्नेस जैसे विषयों से सम्बंधित प्रश्न होंगे ।

पेपर IInd में 100 सवाल पूछे जाएंगे और इस परीक्षा का पूर्णांक 200 अंक होगा | परीक्षा की समयावधि 2 घंटे होगी तथा निर्धारित समय में सभी सवालों को करना अनिवार्य है । परीक्षा समय प्रातः  11 से 1 बजे तक निर्धारित है । पेपर II में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे ,जो अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए विषयों पर आधारित होंगे तथा दोनों परीक्षाएं एक ही दिन आयोजित होंगी ।


नेट परीक्षा का नया पैटर्न
पेपर
अंक
प्रश्नों की संख्या
समय अवधि
पेपर – I
100
50 प्रश्न (सभी प्रश्न अनिवार्य )
1 घंटा (प्रातः 9.30 से 10.30तक )
पेपर – II
200
100 प्रश्न (सभी प्रश्न अनिवार्य )
2 घंटा (प्रातः 11.0 से 01.00तक )

आयु सीमा में परिवर्तन
पैटर्न के साथ – साथ आयु सीमा में परिवर्तन किया गया है | जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए आयु सीमा को 2 वर्ष बढ़ाया गया है । आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों हेतु अब अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है ।


नोट:- जिस प्रकार आईएएस, गेट, कैट आदि  परीक्षा में प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग की जाती है ,उसी प्रकार नेट परीक्षा में निगेटिव मार्किंग करने की शिफारिश की गई है, जिसके सम्बन्ध में अभी तक कोई गाइडलाइन्स जारी नहीं हुई है | इस समबन्ध में जैसे ही कोई ,नई जानकारी प्राप्त होती है ,तो सर्वप्रथम अपने पोर्टल sarkarinaukricarieer.in के माध्यम से आपको जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी |  

ऐसे ही एजुकेशनल न्यूज़ को जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

    

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box