-->

Jan 1, 2018

आप से जुडी ये चीजे आज से बदल रही हैं- आप भी जान ले

आप से जुडी ये चीजे आज से बदल रही हैं- आप भी जान ले
आज से नया वर्ष प्रारंभ हुआ है, प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर एक हल्की से मुस्कुराहट के साथ नए वर्ष की शुभकामनाये देते हुए दिख रहे  है | सब कुछ बदला-बदला सा महसूस हो रहा है ,सिर्फ वर्ष ही नहीं बदला बल्कि आपकी जिंदगी से जुड़ी कई आवश्यक चीजें बदलने वाली हैं ,क्योंकि  सरकार ने कुछ ऐसे फैसले लिए है जो आपके लिए लाभदायक होंगे ।

सरकार द्वारा लिए गये यह फैसले आपकी लाइफ में निश्चित रूप से  एक नया बदलाव लाएंगे । एक जनवरी से होने वाले ये बदलाव डेबिट कार्ड, आधार, उर्वरक सब्सिडी, हॉल मार्क ज्वैलरी और स्टेट बैंक से जुड़े हैं । इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |



घर से मोबाइल सिम की आधार से लिंकिंग
1 जनवरी, 2018 से आपको अपने घर से मोबाइल सिम को आधार से लिंक कराने की सुविधा प्राप्त होने वाली है | वैसे इस सुविधा का शुभारम्भ एक दिसंबर से प्रप्रम्भ  होने वाली थी , परन्तु  टेलीकॉम कंपनियों की तैयारी पूर्ण न होने से  इसे एक माह आगे बढ़ा दिया गया | अब आप  1 जनवरी से ओटीपी के माध्यम से सिम को आधार से लिंक कर सकेंगे |

डेबिट कार्ड से भुगतान
डेबिट कार्ड से लेनदेन पर लगने वाले एमडीआर चार्जेज में आज से परिवर्तन किया गया है . इस प्रकार के परिवर्तन से डेबिट कार्ड से लेनदेन काफी सस्ता हो जाएगा | एमडीआर की नई दरें आज से ही लागू हो चुकी  है | भारतीय रिज़र्व बैंक  ने एमडीआर चार्ज को कारोबारी के टर्नओवर से जोड़ दिया है अर्थात आपको एमडीआर नहीं भरना पड़ेगा |


डेबिट कार्ड से शोपिंग पर नहीं लगेगा शुल्क
डेबिट कार्ड से 2000 रुपए तक की खरीदारी करने पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा । डिजिटल लेनदेन को बढ़ाने हेतु ऐसा किया गया है | यह व्यवस्था एक जनवरी से लागू होगी । केंद्र सरकार ने इतनी रकम की खरीद पर लगने वाले मर्चेंट डिस्काउंट रेट में छूट प्रदान की  है ।

कार खरीदना हुआ महंगा
कार और बाइक कंपनियां एक जनवरी से कीमतों में वृद्धि कर दी है |  मारुति ने अलग-अलग मॉडल के दाम 22,000 रुपए, फॉक्सवैगन ने 20,000 रुपए, टाटा मोटर्स और होंडा कार्स ने 25,000 रुपए और टोयोटा, स्कोडा और महिंद्रा ने 3 प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की है | हीरो मोटोकॉर्प ने बाइक के दाम में 400 रुपए वृद्धि की है |


पांच बैंकों के चेक होंगे अमान्य
स्टेट बैंक के पांच सहायक बैंकों और भारतीय महिला बैंक के चेक 1 जनवरी, 2018 से अमान्य हो जाएंगे । 1 अप्रैल, 2017 के प्रभाव से इन बैंकों का एस.बी.आई. में विलय कर दिया गया है । अब नए आई.एफ.एस. कोड के साथ जारी चेक ही मान्य होंगे ।


सोने पर हॉलमार्क जरुरी
यह परिवर्तन महिलाओं से जुड़ा है । भारतीय मानक ब्यूरो ने 1 जनवरी से सोने की हॉल मार्किंग से जुड़े मानक में परिवर्तन हुआ है । क्योंकि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल  चरणबद्ध तरीके से हॉलमार्किंग लागू कराना और अनिवार्य बनाना चाहती है |अब सोने के आभूषण तीन ग्रेड-14, 18 और 22 कैरेट में ही मिलेंगे । इससे पहले तक हॉल मार्किंग वाली ज्वैलरी 10 अलग-अलग ग्रेड में बेची जा रही थी । 

हॉलमार्किंग को तीन चरणों में अनिवार्य किया जाएगा, जिसमें 22 शहरों में पहले हॉलमार्किंग अनिवार्य की जाएगी | इन शहरों में मुंबई, नई दिल्‍ली, नागपुर, पटना जैसे शहर सम्मिलित किये गये हैं ,जबकि दूसरे चरण में 700 शहर और अंत में देश के बाकी शहरों में इसे लागू किया जाएगा |


PPF पर घटेगी कमाई
पी.पी.एफ. और एन.एस.सी. जैसी छोटी बचतों पर जनवरी-मार्च, 2018 की तिमाही में ब्याज दर में 0.2 फीसदी की कमी कर दी गई है । आपकी बचत पर कमाई घटने जा रही है ,जबकि सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम और बचत खाते को इस कटौती से अलग रखा गया है ।

मित्रों,यहाँ हमनें आपको वर्ष 2018 में सरकार द्वारा नियमो में किये गये परिवर्तनों के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो आप कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box