-->

Jan 31, 2018

सांसद का वेतन : क्या आप जानते हैं - सम्पूर्ण जानकारी

सांसद का वेतन : क्या आप जानते हैं
लोकतंत्र में विधायिका के सदस्य जनता के सेवक होते हैं । इनका कार्य जनता के लिए नीति-निर्माण करना होता है, भारत में  सांसदों को अपनी सैलरी और भत्ते तय करने का अधिकार स्वयं को प्राप्त है ,जबकि वित्त मंत्रालय की स्वीकृति के पश्चात भी सांसदों के वेतन बढ़ोतरी की प्रक्रिया पूरी होने में समय लग सकता है, क्योंकि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरी प्रक्रिया पर हस्तकक्षेप करते हुए कहा कि ,सांसदों को अपना वेतन स्वयं नहीं बढ़ाना चाहिए ।
हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार ,सुल्तानपुर सांसद वरुण गाँधी ने सभी प्रकार से सक्षम सांसदों को अपनी वेतन छोड़ने के बारें में कहा है | एक सांसद का कितना वेतन  प्राप्त होता है ,और इन्हें कौन –कौन सी सुविधाएँ प्राप्त होती है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
1.सांसदों का वेतन और भत्ता
हमारे देश में सांसदों का वेतन और भत्‍ता मेंबर ऑफ पार्लियामेंट एक्‍ट 1954 सैलरी, अलाउंस और पेंशन के अंतर्गत दिया जाता है । इस एक्‍ट के अंतर्गत इसके नियमों में समय-समय पर परिवर्तन किये जाते है | इस समय सांसदों का वेतन 50 हजार रुपए प्रति माह है ,और इनको मिलने वाले दूसरे भत्तों को मिलकर इनका वेतन लगभग तीन लाख तक पहुंचता है ।
i).मासिक वेतन 
लोकसभा और राज्‍यसभा दोनों के प्रत्येक सदस्‍य को प्रति माह 50,000 रु० वेतन के रूप में प्राप्त होते है |
ii).दैनिक भत्‍ता 
प्रत्येक सांसद को प्रतिदिन 2,000 रुपये दैनिक भत्ते के रूप में प्राप्त होते है ।

iii).संवैधानिक भत्ता
सांसदों को प्रति माह  45,000 रुपये संवैधानिक भत्ते के रूप में दिया जाता है ।
iv).कार्यालय व्यय भत्ता
कार्यालय व्‍यय भत्‍ते के नाम पर एक सांसद को 45000 रुपए प्रतिमाह दिया जाता है ,जिसमें  15 हजार रुपए स्टेशनरी और पोस्ट आइटम्स पर खर्च कर सकते है ,इसके अतिरिक्त अपने सहायक रखने पर सांसद 30 हजार रुपए व्यय कर सकते है ।
2.यात्रा भत्ता और यात्रा सुविधाएं
i).किसी पार्लियामेंट सेशन, मीटिंग या इस ड्यूटी से जुड़ी किसी बिजनेस मीटिंग को अटैंड करने के लिए सांसद को कहीं बाहर जाना होता है ,तो इसके लिए उन्‍हें यात्रा भत्‍ता दिया जाता है ।
ii).रेल यात्रा
प्रत्येक माह के आधार पर एक फ्री नॉन-ट्रांसफेयरेबल फर्स्‍ट क्‍लास एसी या किसी भी एक्‍जेक्‍यूटिव क्‍लास का ट्रेन पास और एक फर्स्‍ट क्‍लास और एक सेकेंड क्‍लास का किराया प्राप्त होता है | 
iii).हवाई यात्रा 
हवाई यात्रा में यात्रा व्यय का 25 प्रतिशत भुगतान स्वयं करना पड़ता है ,और इस छूट के साथ एक सांसद सालभर में 34 हवाई यात्राएं कर सकता है । यह सुविधा सांसद के पति और पत्नी दोनों के लिए है ।   
iv).बाय रोड यात्रा 
सांसद अपनी या सरकार की गाड़ी से कहीं भी यात्रा करने पर 16 रुपये प्रति किमी के हिसाब से यात्रा भत्‍ता इन सांसदों को प्राप्त होता है ।
3.आवास से सम्बंधित सुविधाएं
       i) ट्रांजिट आवास
चुनाव के पश्चात इन सांसदों को नई दिल्ली में राज्य सरकारों के गेस्ट हाउस ,भवन, होटल आदि में अस्थायी रूप से रहने के लिए व्यवस्था की जाती है | इस प्रकार के अस्थायी निवास को ट्रांजिट आवास कहा जाता है |
       ii) नियमित आवास
प्रत्येक सांसद सदस्य अपने कार्यकाल के दौरान फ्लैट या हॉस्टल में  आधिकारिक रूप से  रह  सकता है | जिसके लिए उसे किसी प्रकार का व्यय देने की आवश्यकता नहीं है | सांसद के कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात अधिकतम समयवधि एक माह के लिए सरकारी आवास में रह सकता है और उनकी मृत्यु की स्थिति में छः माह की अवधि निर्धारित की गयी है |
     iii).अतिथि आवास
सांसदों के अतिथियों के लिए ,पश्चिमी कोर्ट हॉस्टल, जनपथ में आवास का लाभ प्राप्त कर सकते है |
4.अन्य सुविधाएं
i).सोफे कवर और पर्दे प्रत्येक तीन महीने में धोने का खर्च
ii).स्थायी फर्नीचर के मद में अधिकतम 60,000 रूपये प्राप्त होते है |
iii ).अस्थायी फर्नीचर के मद में अधिकतम 15,000 रूपये प्राप्त होते है |
5.टेलीफोन संबंधी सुविधाएं
प्रत्येक सांसद सदस्‍य को तीन फोन रखने का अधिकार है ,इनमें से एक फोन सांसद के घर पर ,दूसरा इनके दिल्‍ली ऑफिस में और तीसरा सांसद द्वारा चयनित स्थान पर , तीनों का खर्च का वहन सरकार द्वारा किया जाता है । इन संचार सुविधाओं में  प्रत्येक से एक साल में कुल 50,000 लोकल कॉल करने की छूट है , इसके अतिरिक्त प्रत्येक सदस्‍य को एक MTNL का मोबाइल कनेक्‍शन भी प्राप्त होता है ।
6.पानी और बिजली की सुविधा
प्रति वर्ष 4000 किलोलीटर पानी और 50,000 यूनिट बिजली सप्‍लाई सांसद के कोटे में  फ्री होती है । इनको यह सुविधा सरकारी निवास या निजी भवन में भी प्राप्त होती है । यदि बिजली और पानी की मात्रा का प्रयोग वह एक वर्ष में नहीं कर पाते तो वह उन्‍हें अगले साल के कोटे में जुड़कर मिल जाती है । 
7.स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी सुविधा
एक सांसद सदस्‍य को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी सुविधाए  ,सेंट्रल गर्वनमेंट हेल्‍थ स्‍कीम के अंतर्गत वह सभी सुविधाएं मिलती हैं जो सेंट्रल सिविल सर्विसेज के क्‍लास-1 ऑफीसर को प्राप्त होती है ।
8.वाहन खरीद के लिए खर्च
प्रत्येक सांसद को वाहन खरीदने हेतु सरकार की ओर से 4,00,000 रुपये का भुगतान किया जाता है, परन्तु इस धन को सदस्‍य को प्रत्येक माह के वेतन से इंस्‍टॉलमेंट के रूप में देना होता है |
9.इनकम टैक्‍स सुविधा
'अन्य स्रोतों से प्राप्त आय' के अंतर्गत इनको अपने वेतन और भत्‍ते पर किसी भी तरह का कोई कर नहीं देना पड़ता , और इनका दैनिक भत्ता और निर्वाचन क्षेत्र भत्ता पूर्णरूप से आयकर मुक्त है ।
मित्रों,यहाँ हमनें आपको एक सांसद के वेतन और प्राप्त होने वाली अन्य सुविधाओं का बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box