-->

Jan 13, 2018

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा पास करनी हो तो जान ले- क्या है मेरिट का आधार

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा पास करनी हो तो जान ले- क्या है मेरिट का आधार
उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन कराये जाने के निर्देश हाल ही में जारी हुए है |  68,500 सहायक शिक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए आवेदन की शुरुआत 25 जनवरी से प्रारंभ होगी । शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी को दी गई है ।
इस लिखित परीक्षा का आयोजन अनुमानतः 12 मार्च को किया जायेगा, और इस परीक्षा हेतु आवेदन ऑनलाइन किये जायेंगे | शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में किस प्रकार प्राप्तांको से मेरिट बनायीं जाएगी ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |  

नोट: सहायक अध्यापक आवेदन के लिए 25 जनवरी से "ऑनलाइन पोर्टल" एक्टिवेट होगा |


मेरिट के आधार पर चयन 
लिखित परीक्षा पास करने के बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा । इस परीक्षा में परीक्षार्थी  के 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और बीटीसी में मिले प्रतिशत अंकों का 10 प्रतिशत और लिखित परीक्षा में प्राप्तांक का 60 फीसदी जोड़कर मेरिट तैयार की जाएगी ,इसी मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी का चयन निश्चित किया जायेगा | प्राप्तांको के आधार पर मेरिट बनानें की प्रक्रिया निम्नवत है |


                               अंको के आधार पर  मेरिट


क्रम संख्या
परीक्षा का नाम
प्राप्तांक
1.   
हाईस्कूल 
परीक्षा में प्राप्त अंक X 10 /100
2.
इंटर
परीक्षा में प्राप्त अंक X 10 /100
3.
स्नातक
परीक्षा में प्राप्त अंक X 10 /100
4.
बीटीसी ट्रेनिंग 
परीक्षा में प्राप्त अंक X 10 /100
5.
सहायक अध्यापक
परीक्षा में प्राप्त अंक X 50 /100
6.
शिक्षकों को उनके अनुभव के आधार पर भारांक (vetage )
प्रतिवर्ष 2.5 अंक


परीक्षा से सम्बंधित जानकारी
शिक्षक भर्ती परीक्षा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं । आप भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए विभाग के हेल्पलाइन नंबर्स- 0532-2466761, 0532-2466769 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं |


मित्रों, यहाँ हमनें आपको प्रत्येक जिले के अनुसार आवंटित पदों की संख्या के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |


ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |



Advertisement


2 comments:

  1. Sir, Army Ex-servicemen ke liye kya qualifications h, please answer me.

    ReplyDelete
    Replies
    1. same as other candidates..only relaxation for age and some extra marks you get ...plz see notification

      Delete

If you have any query, Write in Comment Box