-->

Jan 30, 2018

पोस्ट ग्रेजुएट इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड - क्या है यह स्कॉलरशिप

पोस्ट ग्रेजुएट इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड
हमारे देश में लगभग प्रत्येक शिक्षण संस्थान में विद्यार्थी को अपनी शिक्षा पूरी करने हेतु आर्थिक सहायता के रूप में कुछ राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है ,जिसे छात्रवृत्ति कहा जाता है | छात्रवृत्ति प्रदान करने के अनेक आधार होते हैं, जैसे- मेधावी छात्र, निर्धन छात्र, आदि । छात्रवृत्ति में प्राप्त राशि छात्रों को वापस नहीं करनी पड़ती हैं । 
इसी प्रकार उच्च स्तर पर शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु ,इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना चलायी जा रही है | इस योजना के अंतर्गत किन-किन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ,इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना
ऑल इंडिया लेवल पर सिंगल गर्ल स्टूडेंट्स स्‍कॉलरशिप योजना चलायी जा रही है | इस योजना में छात्रवृत्ति ,यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन द्वारा प्रदान की जाती है | इसके अंतर्गत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेजों से नॉन-प्रफेशनल पोस्ट ग्रेजुएशन रेग्युलर फुल टाइम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को सम्मिलित किया जाता है |
आवेदन योग्यता
1.इस योजना के अंतर्गत ऐसी छात्रा की सम्मिलित किया जाता है ,जो अपनें माता-पिता की एक लड़की होगी ।
2.यह योजना इस तरह के एक एकल बच्चे पर लागू होती है ,जिसने किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नियमित 1 वर्ष की मास्टर्स डिग्री कोर्स में प्रवेश प्राप्त किया है ।
3.स्टूडेंट अपने पैरंट्स की सिंगल गर्ल चाइल्ड हो, जुड़वा बहनें या जुड़वा भाई-बहन हों ,और उनकी उम्र 30 वर्ष से कम हो ।

चुनाव प्रकिया
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन की सिलेक्शन कमिटी छात्रवृत्ति हेतु छात्रों का चुनाव मेरिट और पोस्ट ग्रेजुएशन में उसकी परफ़ॉर्मेंस के आधार पर करती है ,यदि कोई छात्रा अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ना चाहती है, तो उसे पहले यूजीसी से इसकी अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है |  
छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन
1.छात्र को सर्वेप्रथम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ugc.ac.in पर लॉग ऑन करना होगा ।
2.अब होम पेज के दाईं ओर "ई-एसर्टस छात्रवृत्ति-फैलोशिप" लिंक पर क्लिक करें और आगे दिखाई देने वाले पृष्ठ से लिंक के लिए "पोस्ट-ग्रेजुएट इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति" चुनें ।
3.सभी दिए गए निर्देश पढ़ें और पृष्ठ पर उपलब्ध अप्लाई बटन का चयन करें।
4.खाली बॉक्स में सभी आवश्यक विवरण भरें ।
5.निर्देशानुसार अपने दस्तावेज़ों की प्रतियां अपलोड करने के पश्चात सबमिट पर क्लिक करें  ।
6.पंजीकरण आईडी जनरेट की जाएगी ।
7.अब योग्यता जानकारी पर जाएं |
8.अपनी योग्यता से सम्बंधित सभी अनिवार्य विवरण भरें और अंत में, आपके विवरण को दिए गए समय के अन्दरर जमा करें ।
मित्रों,यहाँ हमनें आपको पोस्ट ग्रेजुएट इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |


Advertisement