-->

Feb 28, 2018

CBSE BOARD EXAM 2018 : 5 मार्च से, एडमिट कार्ड इन बातों को तुरंत देखे

CBSE BOARD EXAM 2018 
CBSE बोर्ड की परीक्षा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में छात्र अपनी तैयारी को अंतिम रूप में देने मे लगे हैं, परीक्षा की  तैयारी में व्यस्त होने के कारण कई बार छात्र एडमिट कार्ड से जुड़ी कुछ अहम चीजों पर ध्यान नहीं देते, जो बाद में परीक्षा हॉल में उनके लिए परेशानी का कारण बनती है |

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, एडमिट कार्ड से सम्बंधित कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, जिसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


एडमिट कार्ड में इन बातों को तुरंत देखें
यदि आप परीक्षा में किसी प्रकार की समस्या से उलझना नहीं चाहते है, तो अपने एडमिट कार्ड को तुरंत चेक कर ले, यदि उसमें किसी प्रकार की संशोधन की आवश्यकता है, तो आपने विद्यालय से संपर्क कर उसे सही करा लें,अन्यथा परीक्षा में आपको अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है |


यह चेक करें अपने एडमिट कार्ड में

1.रोल नंबर
प्रत्येक प्रवेश पर बायीं ओर उपर की तरफ रोल नंबर लिखा है, जो कि संख्या और अक्षरों में होता है,  विद्यार्थी अपने रोल नंबर को चेक कर लें |

2.डेट ऑफ बर्थ
 किसी भी परीक्षा में जन्मतिथि का विशेष महत्व होता है, खासकर 10वीं के परीक्षार्थियों के लिए, यह अवश्य चेक कर लेंना चाहिए कि, आपके ऑफिशियल डॉक्यूमेंट और एडमिट कार्ड में लिखा डेट ऑफ बर्थ एक सामान हो ।

3.सेंटर नंबर
यह नंबर आपको परीक्षा से सम्बंधित सेंटर के बारें में बताता है, कि आपको किस सेंटर पर परीक्षा देना है।

4.फोटोग्राफ
एडमिट कार्ड पर लगी अपनी फोटो को अवश्य चेक कर लें |


5.निजी जानकारी
अपने पेरेंट्स का नाम, विद्यालय का नाम का नाम और कैटेगरी को चेक कर लें ।

6.डेट शीट
आपके विषय की परीक्षा किस दिन होनी है, यह जरुर कंफर्म कर लें।

7.हस्ताक्षर
अपने डॉक्यूमेंट्स पर अपने हस्ताक्षर अवश्य चेक कर लें ।

8.प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और मुहर
प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और मुहर को एडमिट कार्ड पर होना आवश्यक है, यदि इनके हस्ताक्षर नहीं है, तो एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा |

9.निर्देश
इन बातों के अतिरिक्त परीक्षार्थी एडमिट कार्ड पर लिखे निर्देशों को अवश्य पढ़ लें ।


यहाँ आपको हमनें परीक्षा के एडमिट कार्ड में आवश्यक चीजें चेक करनें के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |
Read: 12th के बाद क्या करू समझ में नही आ रहा है



Advertisement