-->

Mar 6, 2018

CBSE NET एग्जाम देना चाह रहें हैं तो जान ले फार्म भरने कि नयी फीस क्या होगी

CBSE NET एग्जाम देना चाह रहें हैं तो जान ले फार्म भरने कि नयी फीस  
पैटर्न में बदलाव के साथ ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के परीक्षा शुल्क में नए बदलाव किये गये है। परीक्षा शुल्क में 400 रूपए तक की वृद्धि की गई है, इस बार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 1000 रुपये, ओबीसी को 500 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है | 

इसके लिए 5 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे, तथा 6 अप्रैल तक शुल्क जमा कराया जा सकता है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बताया जा रहा है |


फार्म भरने कि नयी फीस
सीबीएसई नेट का फॉर्म भरने के लिए इस बार अभ्यर्थियों को सामान्य से लेकर आरिक्षत वर्गों के छात्रों के लिए फॉर्म भरने के  शुल्क में परिवर्तन कर दिया गया है । 


राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के शुल्क में 400 रुपये की बढ़ोतरी की  गई है, इस बार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 1000 रुपये, ओबीसी को 500 रुपये और एससी, एसटी, ट्रांसजेंडर को 250 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि इससे   पहले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को  शुल्क 600, ओबीसी का 300 और एससी, एसटी का 150 रुपये देना होता था |


परीक्षा पैटर्न में परिवर्तन
इस बार नेट में तीन पेपर के स्थान पर दो पेपर होंगे । पहला पेपर 100 अंक और दूसरा पेपर 200 अंकों का होगा। सीबीएसई की ओर से नेट का आयोजन 100 विषयों में कराया जाएगा, जबकि  2014 में 79 विषयों में, 2015 में 84 विषयों में हुआ था । वर्ष 2016 से विषयों की संख्या बढ़कर 100 पहुंच गई । सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को दोनों पेपर में कम से कम 40-40% अंक लाना होगा । 


आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह क्राइटेरिया 35-35% अंकों का है, इसके बाद शीर्ष 6% अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट में क्वालीफाई माना जाएगा । इससे पूर्वे में 3 पेपर होते थे, जिसमें  पहले और दूसरे पेपर में 40-40% और तीसरे पेपर में 75% अंक लाना अनिवार्य होता था, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह प्रथम व द्वितीय पेपर में35- 35% और तीसरे पेपर में 60% का क्राइटेरिया था।


यहाँ आपको हमनें यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के परीक्षा शुल्क में वृद्धि के बारें  में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से अवश्य व्यक्त करे | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही अनेको जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |



Advertisement